Google Doodle: टिम बर्गलिंग (Tim Bergling) के 32वें जन्मदिन पर गूगल ने उन्हें कुछ ऐसे किया याद...

आज जैसे ही आप कुछ सर्च करने के लिए Google सर्च पेज खोलेंगे, तो आपको टिम बर्गलिंग (Tim Bergling) को समर्पित खास Doodle नज़र आएगा। डूडल में टिम की एक रंगीन एनिमेटिड आकृति देखने को मिलेगी, जो कि अपने म्यूज़िक बनाने में मशगूल हैं।

विज्ञापन
Manisha Rajor, अपडेटेड: 8 सितंबर 2021 10:46 IST
ख़ास बातें
  • टिम बर्गलिंग एक स्वीडिश म्यूज़िशन और डीजे थे
  • लोग उन्हें Avicii के नाम से जाना करते थे
  • साल 2018 में टिम बर्गलिंग ने कर ली थी आत्महत्या
Google हर खास दिन अपना खास डूडल पेश करता है, आज 8 सितंबर 2021 के दिन जब आप कुछ सर्च करने के लिए गूगल खोलेंगे तो आपको टिम बर्गलिंग (Tim Bergling) को समर्पित डूडल नज़र आएगा। दरअसल, यह डूडल एक एनिमेटिड वीडियो है जिसे टिम बर्गलिंग के 32वें जन्मदिन के मौके पर गूगल द्वारा पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में टिम बर्गलिंग की छोड़ी लेकिन शानदान पलों को दर्शाया गया है। बता दें, टिम बर्गलिंग एक स्वीडिश म्यूज़िशन और डीजे थे, लोग उन्हें Avicii के नाम से जाना करते थे। हालांकि, कई सालों तक मानसिक व शारीरिक बीमारियों के चलते उन्होंने साल 2016 में अपने करियर से सन्यास ले लिया और ठीक दो साल बाद 2018 में उन्होंने आत्महत्या के जरिए अपनी जिंदगी खत्म कर दी। आज भले ही टिम इस दुनिया का हिस्सा न हो, लेकिन उनके 32वें जन्मदिन के मौके पर गूगल ने उन्हें अपने खास डूडल के जरिेए याद किया है।

आज जैसे ही आप कुछ सर्च करने के लिए Google सर्च पेज खोलेंगे, तो आपको टिम बर्गलिंग (Tim Bergling) को समर्पित खास Doodle नज़र आएगा। डूडल में टिम की एक रंगीन एनिमेटिड आकृति देखने को मिलेगी, जो कि अपने म्यूज़िक बनाने में मशगूल हैं। साथ ही आपको एक प्ले बटन नज़र आएगा, जिस पर क्लिक करते ही गूगल द्वारा बनाया गया एनिमेटिड वीडियो प्ले हो जाएगा। इस वीडियो में एविसी के सबसे आइकॉनिक ट्रैक वेक मी अप (Wake Me Up) को दर्शाया गया है, जिसमें उनकी जिंदगी के पलों को भी देखा जा सकेगा।

टिम बर्गलिंग (Tim Bergling) का जन्म आज ही के दिन 1989 में हुआ था। टिम को बचपन से ही संगीत का शौक था, तकरीबन 16 साल की उम्र से ही उन्होंने इलेक्ट्रोनिक म्यूज़िक फोर्म का रिमिक्स बनाना शुरू कर दिया था। यही से हुई उनके शानदार म्यूज़िक करियर की शुरुआत। साल 2011 में टिम ने सिंगल डांस एंथम 'Levels' जारी किया, जिसे शानदार सफलता प्राप्त हुई। इसके बाद से उन्होंने “I Could Be the One”, “You Make Me”, “X You”, “Hey Brother”, “Addicted to You”, “The Days”, “The Nights”, “Waiting for Love”, “Without You”, “Lonely Together” जैसे ट्रैक्स पर का किया।

कई साल तक स्ट्रेस और खराब मानसिक स्वास्थ के कारण उन्होंने साल 2016 मे अपने करियर से सन्यास ले लिया। वहीं, दो साल बाद साल 2018 में ओमान के मस्कट में आत्महत्या से उनकी मृत्यु हो गई।
 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Tim Bergling, Tim Bergling google doodle, Google, doodle
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 6,000mAh की बैटरी, 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Oppo A6i
  2. iPhone 17 लॉन्च के बाद Apple ने बंद किए ये आईफोन मॉडल
  3. iPhone 17 Pro, 17 Pro Max भारत में दमदार प्रोसेसर, कैमरा के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. 6,000mAh की बैटरी, 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Oppo A6i
  2. 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo A6 GT, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  3. चीन की टेक्नोलॉजी के सहारे पाकिस्तान में डिजिटल जासूसी का खेल, 40 लाख लोगों के फोन टैप!
  4. iPhone 17 लॉन्च के बाद Apple ने बंद किए ये आईफोन मॉडल
  5. iPhone 17 vs iPhone 17 Pro: दोनों में कौन सा रहेगा आपके लिए बेस्ट? यहां जानें तुलना
  6. iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को भारत में कैसे करें प्री-ऑर्डर, जानें ऑफर से लेकर सबकुछ
  7. Apple ने बताई iOS 26 और watchOS 26 की रिलीज डेट: यहां देखें सपोर्टेड डिवाइस की पूरी लिस्ट
  8. iPhone 17 दुबई से भी सस्ता इस देश में मिलेगा, जानें सभी देशों में iPhone की कीमत
  9. iPhone 17 लॉन्च के बाद iPhone 16 और iPhone 16 Plus की गिरी कीमत, जानें कितनी होगी बचत
  10. Lava Bold N1 5G vs Tecno Pop 9 5G vs Samsung Galaxy M06 5G: देखें तुलना में कौन सा बेहतर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.