PlayStation 5 भारत में आज प्री-ऑर्डर के लिए वापस स्टॉक में आया था। आज दोपहर 12 बजे PS5 और PS5 Digial Edition के प्री-ऑर्डर (Pre-Orders) शुरू हुए थे और सोनी का यह नया गेमिंग कंसोल सभी रिटेल वेबसाइट्स पर लिस्ट होने के कुछ ही मिनटों में सोल्ड आउट हो गया। बता दें कि भारत में प्लेस्टेशन 5 (PlayStation 5) को Amazon, Flipkart, Games The Shop, Prepaid Gamer Card, Reliance Digital, Sony Center और Vijay Sales में बेचा जा रहा था, जबकि PlayStation 5 Digital Edition को सोनी सेंटर की वेबसाइट ShopAtSC में बेचा जा रहा था। नया कंसोल खबर लिखने तक किसी भी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं था।
फरवरी 2021 के बाद यह दोनों कंसोल वेरिएंट को आज रीस्टॉक किया गया था। निश्चित तौर पर यह भी एक कारण होगा कि Playstation 5 और Digital Edition इतनी जल्दी सोल्ड आउट हो गए। बता दें कि दुनिया भर में सेमीकंडक्टर के उत्पादन में आई कमी और चिप्स की शॉर्टेज के कारण नवंबर 2020 में लॉन्च होने के बाद इन कंसोल के उत्पादन में समस्या देखने को मिली और यह समस्या अभी तक ठीक होती प्रतीत नहीं हो रही है। केवल Sony ही नहीं, प्रतियोगी कंपनी Microsoft भी समान कारणों के चलते नए लॉन्च हुए Xbox Series X और Series S कंसोल के उत्पादन में समस्याओं का सामना कर रही है।
प्रति ग्राहक एक यूनिट की लिमिट के चलते भी कंसोल सभी ई-रिटेल स्टोर्स पर चंद मिनटों में सोल्ड आउट हो गया। फैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने अनुभव भी शेयर किए।
ट्विटर यूज़र Rushad Irani (@RushadIrani) ने बताया कि उनके बुकिंग कराते समय PlayStation 5 Aamzon India पर दिखाई नहीं दे रहा था और Flipkart पर कंसोल दोपहर 12:01 बजे (प्री-बुकिंग शुरू होने के 1 मिनट बाद) सोल्ड आउट हो गया था। इतना ही नहीं, वे सोनी सेंटर की वेबसाइट पर चेक आउट पेज पर पहुंच गए थे, लेकिन वहां भी 12:02 बजे आउट ऑफ स्टॉक मैसेज आ गया।
हालांकि, Flipakrt, Vijay Sales, Croma, Reliance Digital, GamesTheShop और ShopAtSC के पेज लोड न होने के बाद लोकप्रिय यूट्यूबर Shivan Trivedi (@Shivan3vedi) अपने Playstation 5 को Amazon India पर बुक करने में सफल रहे। उनके द्वारा शेयर किए गए
स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि अमेज़न उनके इस ऑर्डर को 29 मई तक डिलीवर करेगा। हालांकि स्क्रीनशॉट में शहर की जानकारी शामिल नहीं है।
जिन ग्राहकों ने कंसोल को सफलतापूर्वक बुक कर लिया है, उन्हें डिलीवरी में देरी हो सकती है, क्योंकि भारत के कई राज्यों में इस समय COVID-19 लॉकडाउन लगा हुआ है। Playstation 5 की भारत में कीमत 49,990 रुपये है और इसके Digital Edition की कीमत 39,990 रुपये है।