PUBG Mobile India Launch Update: पबजी मोबाइल इंडिया के लॉन्च होने पर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। गेम को लेकर सरकार ने अपना रुख कड़ा रखा है। हालांकि बैन होने के बाद PUBG की मुख्य कंपनी PUBG Corporation ने PUBG Mobile के भारत ऑपरेशन की जिम्मेदारी चीनी गेम कंपनी Tencent से वापस ले ली थी। सभी को लगने लगा था कि Krafton (PUBG Corp. की सब्सिडियरी) के पब्लिशर बनने के बाद भारत में गेम पर लगा बैन वापस उठ सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब PUBG Mobile India का तो पता नहीं, लेकिन Krafton ने PUBG: New State की घोषणा कर दी है। गेम को Google Play पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए लाइव कर दिया गया है। क्या हम इस गेम को भारत में भी देखने वाले हैं?
PUBG: New State
घोषित होने के साथ भारतीय PUBG Mobile फैंस की उम्मीदें सातवें आसमान पर पहुंच गई हैं। इसे Google Play पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए लाइव कर दिया गया है और जल्द ही यह App Store पर भी आएगा। गेम को PUBG Studio ने डेवलप किया है और इसकी पब्लिशर दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम कंपनी Krafton है, जो मुख्य पीसी वर्ज़न PlayersUnknown Battleground की पब्लिशर भी है।
PUBG Mobile India भारत में कब लॉन्च होगा?
PUBG Mobile की पब्लिशर Tencent थी, जो एक चीनी गेम कंपनी है। भारत में बैन हुए गेम्स और ऐप्स की ज्यादातर पब्लिशर चीनी कंपनियां ही थी। भारत में इन ऐप्स और गेम्स को इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2009 के प्रावधानों के तहत
बैन किया गया था। सरकार का कहना था कि बैन किए गए गेम्स और ऐप्स "देश की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरनाक" हैं। इसके बाद पबजी कॉर्पोरेशन ने पबजी मोबाइल के भारत ऑपरेशन की जिम्मेदारी Krafton को दे दी थी और भारत के लिए खास PUBG Mobile India गेम की घोषणा की। कंपनी ने कई लोकप्रिय भारतीय पबजी मोबाइल ईस्पोर्ट्स प्लेयर्स के साथ गेम के विज्ञापन भी रिलीज़ किए। ऐसा लग रहा था कि नया गेम आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा, लेकिन गेम को अभी तक रिलीज़ नहीं किया गया है और न ही डेवलपर और पब्लिशर की तरफ से लॉन्च को लेकर कोई बयान जारी हुआ है।
हाल ही में कुछ RTI डाली गई थी, जिनमें PUBG Mobile की वापसी को लेकर MeitY को कुछ सवाल किए गए थे। इनके जवाब में MeitY ने साफ किया था कि सरकार ने PUBG Mobile की वापसी को लेकर किसी प्रकार के आदेश जारी नहीं किए हैं। यहां तक कि सरकार का कहना यह भी था कि उस समय तक उनके और PUBG Corp./ Krafton के बीच किसी प्रकार की बातचीत भी नहीं हुई थी।
क्या PUBG Mobile India की जगह भारत में PUBG: New State लॉन्च होगा?
PUBG: New State को Krafton द्वारा पब्लिश किया जाएगा और इसका डेवलपर PUBG Studio है। गेम का Tencent से कोई संबंध नहीं है। अब क्योंकि पबजी मोबाइल पर बैन के पीछे एक बड़ा कारण Tencent था, तो ऐसे में देखना होगा कि समस्या की जड़ खत्म होने के बाद इस गेम को भारत में एंट्री मिलेगी या नहीं। ऐसा भी हो सकता है कि PUBG: New State कुछ बदलावों के साथ PUBG Mobile India के रूप में भारत आए। हालांकि, अभी तक PUBG Corp. या Krafton की ओर से गेम के भारत लॉन्च को लेकर किसी प्रकार की जानकरी साझा नहीं की गई है।
PUBG: New State गेम क्या है?
PUBG: New State पबजी मोबाइल जैसा ही बैटल रोयाल गेम है, लेकिन क्योंकि यह 2051 पर आधारित है, इसलिए हथियारों से लेकर गाड़ियों तक सब कुछ आधुनिक है। इसमें प्लेयर्स को 'Troi' नाम की जगह में उतारा जाता है, जो संभवतः गेम के मैप का नाम होगा। आधुनिक हथियारों और आधुनिक वाहनों के साथ गेम में कई गैजेट्स भी दिखाई देते हैं। नया गेम काफी हद तक पबजी मोबाइल जैसा लगता है। ऐसा प्रतीत होता है कि डेवलपर्स चाहते हैं कि PUBG: New State गेम में भी लोकप्रिय PUBG Mobile का अनुभव बना रहे, जिससे प्लेयर्स को नया गेम अपनाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
ट्रेलर में गेम के ग्राफिक्स जबरदस्त दिखते हैं। इसमें ड्रोन और रायर शील्ड भी दिखाई देती है। कई एलिमेंट्स PUBG Mobile से लिए गए हैं, जैसे M416 और SKS गन और Buggy कार। अभी गेम Google Play पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है और इसे जल्द ही App Store पर भी लाया जाएगा।