PUBG Mobile ने अमेरिकी कार निर्माता SSC नॉर्थ अमेरिका के साथ एक साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी से SSC की दो हाइपरकार्स Tuatara और Tuatara Striker लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में प्लेयर्स इस्तेमाल कर पाएंगे। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Tuatara और Tuatara Striker हुई बैटल ग्राउंड में शामिल
482 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड वाली सबसे तेज प्रोडक्शन कार का रिकॉर्ड वाली लोकप्रिय Tuatara और अपने डिजाइन और फ्यूचरस्टिक लुक वाली Tuatara Striker कार 9 जुलाई तक गेम में उपलब्ध रहेंगी। प्लेयर्स के पास दो कलर ऑप्शन हैं जिसमें Tuatara रोज फैंटम और स्काई क्रेन और Tuatara Striker डॉन एज और ब्लू नाइटस्केप में उपलब्ध होगी।
SSC की कारें अपने पावरफुल ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन के लिए जानी जाती हैं। प्लेयर्स गेम के अंदर हाई स्पीड की उम्मीद कर सकते हैं। इन हाइपरकारों की शुरुआत PUBG मोबाइल के हाल ही में आए अपडेट के बाद हुई है जिसमें पहली बार 120fps ऑप्शन पेश किया गया है। यह अपडेट उन फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम करता है जो अब इस हाई फ्रेम रेट का सपोर्ट करते हैं। यह पहली बार नहीं है जब PUBG Mobile ने किसी कार निर्माता के साथ साझेदारी की है। इससे पहले PUBG ने Aston Martin और Tesla के साथ साझेदारी की थी, जिससे प्लेयर्स को इन लग्जरी व्हीकल को वर्चुअल चलाने का मौका मिला।
नए और शानदार व्हीकल आने से गेमप्ले फ्रेश रहता है। इसके अलावा प्लेयर्स को कई स्ट्रेटजी के साथ कुछ नया करने का मौका मिलता है। चाहे आप इन हाइपरकारों का इस्तेमाल स्टाइल के लिए कर रहे हों या बस अपनी वर्चुअल वेल्थ दिखाना चाहते हों तो Tuatara और Tuatara Striker सचमुच काफी बदलाव करेगी। नई कारों के अलावा PUBG Mobile टीम ने वर्ल्ड ऑफ वंडर के लिए ऑफिशियल SSC मैप्स की रिलीज का टीजर भी जारी किया है। हालांकि, इन मैप्स के बारे में ज्यादा जानकारी अभी तक नहीं आई है।