केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने हाल ही में YouTuber रणवीर अल्लाहबादिया के साथ एक पॉडकास्ट में
PUBG Mobile पर बैन लगाए जाने के फैसले के पीछे का कारण समझाया। यूट्यूब पर BeerBiceps नाम का अकाउंट चलाने वाले रणवीर से बातचीत के दौरान आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स राज्य मंत्री ने बताया कि भारत सरकार ने पबजी पर बैन लगाने का फैसला नागरिकों के हितों और अधिकारों की रक्षा के लिए लिया था। बता दें कि गेम को सितंबर 2020 में सैंकड़ों अन्य चाइनीज ऐप्स और गेम्स के साथ बैन कर दिया गया था।
BeerBiceps अकाउंट पर हुए एक पॉडकास्ट में IT मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने
बताया कि PUBG पर बैन लगाना भारतीय नागरिकों के हित में लिया गया फैसला था। उन्होंने कहा, "हमने PUBG पर प्रतिबंध लगा दिया, क्योंकि इंटरनेट को सुरक्षित रखना, इंटरनेट पर भरोसा बनाए रखना आप सभी के प्रति हमारा कर्तव्य है। जबकि हम नवाचार को पसंद करते हैं, हमें दुनिया भर के युवा जो कर रहे हैं वह पसंद है, लेकिन हमारा भी दायित्व है यह सुनिश्चित करना कि चीजें बुरी नहीं हैं, चीजें असुरक्षित नहीं हैं और चीजों पर अविश्वास नहीं किया जाए।"
उन्होंने आगे कहा, "हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि 120 करोड़ भारतीयों के लिए इंटरनेट हमेशा सुरक्षित और विश्वसनीय रहे।"
उन्होंने यह भी कहा कि
Battlegrounds Mobile India (BGMI) पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है और इसलिए जो लोग बैटलग्राउंड गेमिंग को पसंद करते हैं, वे खुश हैं।
मंत्री जी ने यह भी बताया कि भारत सरकार भारतीयों द्वारा बनाए गए गेम्स के विकास को भी बढ़ावा देना चाहती है जो देश के इतिहास और संस्कृति को दर्शाते हैं।
गेमिंग को लेकर कानून पर मंत्री जी ने यह इशारा दिया कि भारत सरकार गेमिंग को लेकर गंभीर है और इसे सही तरीके से बढ़ावा देने के लिए तैयारियों में लगी है। उन्होंने पॉडकास्ट में कहा, "हम एक ढांचा तैयार कर रहे हैं, ताकि भारतीय खेल बढ़ सकें।" उन्होंने विश्वास जताया कि अगले कुछ वर्षों में नए कानूनों और विनियमों के साथ भारतीय गेमिंग में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।