BGMI Update: Play Store पर बदला Battlegrounds Mobile India का डिस्क्रिप्शन, हुए ये बदलाव

BGMI Unban: को तीन महीने के ट्रायल पीरियड के लिए सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया है, जिसके दौरान यह सुनिश्चित करने के लिए गेम की निगरानी की जाएगी कि इसमें "यूजर हार्म" या "लत" का कोई मुद्दा नहीं हो। 

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 26 मई 2023 19:06 IST
ख़ास बातें
  • BGMI को 3 महीने के ट्रायल पीरियड के लिए सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया है
  • गेम खेलने के टाइम को लिमिट किया जाएगा
  • खून के रंग को डिफॉल्ट रूप से हरा या नीला किया जाएगा

BGMI Unban: नए वर्जन में खून के रंग को डिफॉल्ट रूप से लाल से हरा किया जाएगा

Battlegrounds Mobile India (BGMI) को भारत में आखिरकार अनबैन कर दिया गया है, जिसका मतलब है कि गेम अब भारत में कानूनी और आधिकारिक तौर पर उपलब्ध है। हालांकि, अभी भी इसे Google Play Store या Apple App Store पर लाइव नहीं किया गया है। निश्चित तौर पर, पब्लिशर Krafton गेम को उपलब्ध कराने से पहले कुछ बची हुई औपचारिकताओं को पूरा कर रहा होगा। अब, Krafton ने Google Play Store पर Battlegrounds Mobile India की लिस्टिंग में डिस्क्रिप्शन में बदलाव किए हैं, जिससे पता चलता है कि अपडेट किए गए गेम में हमें क्या बदलाव देखने को मिलेंगे।

Google Play Store पर Battlegrounds Mobile India के नए डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि गेम Unreal Engine 4 में बनाया गया है और इसमें 3D साउंड शामिल है। गेम पहले की तरह फ्री-टू-प्ले होगा और मल्टीप्लेयर अनुभव के साथ आएगा। इसमें सिंगल के साथ-साथ स्क्वाड मोड मौजद होंगे। हाल ही में खबर आई थी कि गेम में कुछ बदलाव किए जाएंगे, जैसे खेलने के समय को सीमित करना और खून के रंग को लाल से डिफॉल्ट रूप में हरा करना। हालांकि, नए डिस्क्रिप्शन में इस बात को नहीं रखा गया है।

डिस्क्रिप्शन में लिखा है, (अनुवादित) "एक वर्चुअल दुनिया में स्थापित, बीजीएमआई एक नया बैटल रोयाल गेम है, जहां कई खिलाड़ी युद्ध के मैदान में खड़े अंतिम व्यक्ति के रूप में लड़ने और विजेता बनने के लिए रणनीतियों का उपयोग करते हैं। बीजीएमआई एक फ्री-टू-प्ले, मल्टीप्लेयर अनुभव है, जहां खिलाड़ी गेम में विविध गेम मोड में लड़ सकते हैं, जो स्क्वाड-आधारित या सोलो हो सकते हैं।"
 
आगे यह भी लिखा गया है कि "एक वर्चुअल सेटिंग में विभिन्न इलाकों के साथ विविध मैप्स की विशेषता, बीजीएमआई मोबाइल फोन पर वास्तव में इमर्सिव अनुभव बनाने के लिए, 3D साउंड से लैस शानदार दुनिया को जीवंत करने के लिए अनरियल इंजन 4 की पूरी क्षमताओं का उपयोग करता है। अपना मैप और मोड चुनें जो आपको सूट करे और एक रोमांचक सवारी के लिए तैयार हो जाएं।"

लिस्टिंग से पता चलता है कि गेम को बिना किसी परेशानी के खेलने के लिए Android यूजर्स को Android 4.3 या उससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाला डिवाइस चाहिए होगा, जिसमें कम से कम 1.5GB रैम हो।
Advertisement

हाल ही में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री, राजीव चंद्रशेखर ने कहा था कि BGMI को तीन महीने के ट्रायल पीरियड के लिए सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया है, जिसके दौरान यह सुनिश्चित करने के लिए गेम की निगरानी की जाएगी कि इसमें "यूजर हार्म" या "लत" का कोई मुद्दा नहीं हो। 

इसके अलावा, गेम में कुछ बदलाव होने की जानकारी भी दी गई है। इसमें खेलने के टाइम को लिमिट किया जाएगा, जिसका मतलब है कि यूजर्स एक निश्चित घंटे के लिए गेम को खेल सकेंगे। इसके अलावा, खून के रंग को डिफॉल्ट रूप से हरा या नीला किया जाएगा।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  2. OnePlus 15 में मिलेगी अब तक की सबसे बड़ी बैटरी, चार्जिंग कैपेसिटी का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
  3. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Neo 11 में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च
  2. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
  3. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  4. Ather की बड़ी कामयाबी, 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग   
  5. Elon Musk को पसंद नहीं है QR कोड, X पर छिड़ी कमेंट्स की जंग, एक यूजर ने दे डाला आइडिया
  6. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  7. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
  8. क्यों ठप्प पड़े अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट्स और एजुकेशन प्रोग्राम? जानें वजह
  9. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
  10. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.