GTA 6 की रिलीज तीसरी बार टली, अब इस तारीख को आएगा गेम, X पर आई Memes की बाढ़

GTA 6 Delay जानकारी Take-Two के अर्निंग्स रिपोर्ट में शेयर की गई, जहां कंपनी ने कहा कि इस देरी का मकसद गेम को “उस लेवल तक पॉलिश करना है जिसकी उम्मीद और हक प्लेयर्स रखते हैं।”

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 7 नवंबर 2025 11:28 IST
ख़ास बातें
  • GTA 6 अब 19 नवंबर 2026 के लिए शिफ्ट कर दिया है।
  • गेम को और बेहतर बनाने के लिए समय दिया गया है
  • दिसंबर 2023 में गेम का ऐलान किया गया था

26 मई 2026 को लॉन्च होना था GTA VI, लेकिन अब नवंबर में होगा रिलीज

Photo Credit: Rockstar Games

गेमिंग की दुनिया में जिस गेम का सबसे लंबे समय से इंतजार हो रहा है, वो कई बार डिले होने के बाद एक बार फिर डिले हो गया है। हम GTA 6 की बात कर रहे हैं। फैंस के लिए एक बुरी खबर है कि उन्हें अब इस गेम को खेलने के लिए और लंबा इंतजार करना होगा। GTA VI की पेरेंट कंपनी Take-Two Interactive ने एक बार फिर इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। पहले इसे मई 2026 में लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब कंपनी ने इसे 19 नवंबर 2026 के लिए शिफ्ट कर दिया है।

यह जानकारी Take-Two के अर्निंग्स रिपोर्ट में शेयर की गई, जहां कंपनी ने कहा कि इस देरी का मकसद गेम को “उस लेवल तक पॉलिश करना है जिसकी उम्मीद और हक प्लेयर्स रखते हैं।” कंपनी के सीईओ Strauss Zelnick ने GamesIndustry.biz को दिए इंटरव्यू में कहा कि टीम को गेम को और बेहतर बनाने के लिए समय दिया गया है। उन्होंने कहा, “हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि यह अब तक का सबसे एक्स्ट्राऑर्डिनरी इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस बने। Rockstar और हम दोनों एक ही लक्ष्य पर काम कर रहे हैं और हमें अपने शेड्यूल पर भरोसा है।”

 

Take-Two के मुताबिक, यह बदलाव इसलिए जरूरी था ताकि गेम को लॉन्च से पहले पूरी तरह पॉलिश किया जा सके। Zelnick ने कहा कि कभी-कभी 2K और मोबाइल बिजनेस जैसे प्रोजेक्ट्स में भी डेडलाइन से पहले एक्स्ट्रा टाइम चाहिए होता है, ताकि गेम “बेस्ट पॉसिबल फॉर्म” में रिलीज किया जा सके। उन्होंने यह भी जोड़ा कि GTA 6 अब भी उसी फाइनेंशियल ईयर में रिलीज होगा, जिसमें पहले तय किया गया था।

X पर भी डिले की खबर आने के साथ ही हंगामा मच गया। कुछ लोगों ने नराजगी जताई तो मीमर्स ने यहां भी बाजी मारी और जमकर फनी पोस्ट शेयर किए। नीचे कुछ उदाहरण हैं;

 

 

 

 

यह GTA 6 की दूसरी आधिकारिक देरी है। दिसंबर 2023 में गेम का ऐलान किया गया था और उस वक्त कंपनी ने इसे 2025 रिलीज के लिए शेड्यूल किया था। लेकिन मई 2024 में Rockstar ने इसे 26 मई 2026 तक टाल दिया था। तब Zelnick ने कहा था कि “इतिहास बताता है कि जब हम किसी डेट को फाइनल करते हैं, तो आमतौर पर हम उसे पूरा करते हैं।” हालांकि इस बार भी गेमर्स को थोड़ा और इंतजार करना होगा।

अगर नवंबर 2026 की नई डेट पर गेम रिलीज हो जाता है, तो इसका मतलब होगा कि GTA V के बाद पूरे 13 साल बाद इसका अगला पार्ट लॉन्च होगा। GTA V को सितंबर 2013 में रिलीज किया गया था और तब से ही फ्रैंचाइजी की फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है।

इस नई देरी का असर बाकी डेवलपर्स पर भी पड़ेगा। कई कंपनियों ने पहले ही GTA 6 के लॉन्च के आसपास अपने बड़े गेम्स को शिफ्ट करने की प्लानिंग की थी। अब जब इसकी नई रिलीज डेट साल के Q4 पीरियड (नवंबर) में आ गई है, तो कई स्टूडियो को अपनी लॉन्च स्ट्रैटेजी एक बार फिर बदलनी पड़ेगी।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Oppo Reno 15 सीरीज के भारत में लॉन्च से ठीक पहले लीक हुई कीमत, फैंस के हाथ लग सकती है निराशा!
  2. गजब का सोलर चार्जर, डिवाइस को चार्ज करने के लिए आपके आगे-पीछे घूमेगा, जहां दिखेगी अच्छी धूप वहां करेगा खुद को
  3. Google का फ्लैगशिप स्मार्टफोन हुआ 13 हजार से भी ज्यादा सस्ता, ऐसे खरीदें
  4. iQOO Z11 Turbo में मिलेगी 7,600mAh की बैटरी, इस महीने होगा लॉन्च
  5. Excitel का ये प्लान चलेगा पूरे साल, अनलिमिटेड इंटरनेट, 12 OTT ऐप्स के साथ गजब फायदे
#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Reno 15 सीरीज भारत में लॉन्च: जानें 200MP कैमरा, 12GB तक रैम वाले 4 मॉडल्स के प्राइस और स्पेसिफिकेशंस
  2. CES 2026: Wi-Fi 7 लिया नहीं और आ गया Wi-Fi 8, बिजली की रफ्तार से इंटरनेट और स्ट्रॉन्ग स्टेबिलिटी का वादा!
  3. अब हर ग्रुप में होगी आपकी अलग पहचान, WhatsApp लेकर आया नए फीचर्स, यूजर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं
  4. Gmail यूजर्स सावधान! AI ट्रेनिंग में इस्तेमाल हो सकते हैं आपके ईमेल, इन 2 सेटिंग्स को कर लें चेक
  5. CES 2026: Dreame Technology लाई स्मार्ट ईकोसिस्टम, उतारे नए वैक्यूम क्लीनर, AC, रेफ्रिजिरेटर, स्टाइलिंग डिवाइसेज
  6. सरकार द्वारा वैध कॉन्टैक्ट कार्ड कैसे पाएं, नया Aadhaar ऐप करेगा मदद, ये है तरीका
  7. सस्ता चाहिए फोन और टैबलेट तो Flipkart Republic Day Sale दे रही मौका, गणतंत्र दिवस के मौके पर बंपर बचत
  8. iPhone 17e में मिल सकता है OLED पैनल, MagSafe सपोर्ट! लॉन्च से पहले फीचर्स लीक
  9. गजब का सोलर चार्जर, डिवाइस को चार्ज करने के लिए आपके आगे-पीछे घूमेगा, जहां दिखेगी अच्छी धूप वहां करेगा खुद को चार्ज
  10. घर बैठै कैसे चेक करें अपने वाहन का PUC, वैध है या नहीं?
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.