GTA 6 Delay जानकारी Take-Two के अर्निंग्स रिपोर्ट में शेयर की गई, जहां कंपनी ने कहा कि इस देरी का मकसद गेम को “उस लेवल तक पॉलिश करना है जिसकी उम्मीद और हक प्लेयर्स रखते हैं।”
26 मई 2026 को लॉन्च होना था GTA VI, लेकिन अब नवंबर में होगा रिलीज
Photo Credit: Rockstar Games
गेमिंग की दुनिया में जिस गेम का सबसे लंबे समय से इंतजार हो रहा है, वो कई बार डिले होने के बाद एक बार फिर डिले हो गया है। हम GTA 6 की बात कर रहे हैं। फैंस के लिए एक बुरी खबर है कि उन्हें अब इस गेम को खेलने के लिए और लंबा इंतजार करना होगा। GTA VI की पेरेंट कंपनी Take-Two Interactive ने एक बार फिर इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। पहले इसे मई 2026 में लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब कंपनी ने इसे 19 नवंबर 2026 के लिए शिफ्ट कर दिया है।
यह जानकारी Take-Two के अर्निंग्स रिपोर्ट में शेयर की गई, जहां कंपनी ने कहा कि इस देरी का मकसद गेम को “उस लेवल तक पॉलिश करना है जिसकी उम्मीद और हक प्लेयर्स रखते हैं।” कंपनी के सीईओ Strauss Zelnick ने GamesIndustry.biz को दिए इंटरव्यू में कहा कि टीम को गेम को और बेहतर बनाने के लिए समय दिया गया है। उन्होंने कहा, “हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि यह अब तक का सबसे एक्स्ट्राऑर्डिनरी इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस बने। Rockstar और हम दोनों एक ही लक्ष्य पर काम कर रहे हैं और हमें अपने शेड्यूल पर भरोसा है।”
Take-Two के मुताबिक, यह बदलाव इसलिए जरूरी था ताकि गेम को लॉन्च से पहले पूरी तरह पॉलिश किया जा सके। Zelnick ने कहा कि कभी-कभी 2K और मोबाइल बिजनेस जैसे प्रोजेक्ट्स में भी डेडलाइन से पहले एक्स्ट्रा टाइम चाहिए होता है, ताकि गेम “बेस्ट पॉसिबल फॉर्म” में रिलीज किया जा सके। उन्होंने यह भी जोड़ा कि GTA 6 अब भी उसी फाइनेंशियल ईयर में रिलीज होगा, जिसमें पहले तय किया गया था।
X पर भी डिले की खबर आने के साथ ही हंगामा मच गया। कुछ लोगों ने नराजगी जताई तो मीमर्स ने यहां भी बाजी मारी और जमकर फनी पोस्ट शेयर किए। नीचे कुछ उदाहरण हैं;
यह GTA 6 की दूसरी आधिकारिक देरी है। दिसंबर 2023 में गेम का ऐलान किया गया था और उस वक्त कंपनी ने इसे 2025 रिलीज के लिए शेड्यूल किया था। लेकिन मई 2024 में Rockstar ने इसे 26 मई 2026 तक टाल दिया था। तब Zelnick ने कहा था कि “इतिहास बताता है कि जब हम किसी डेट को फाइनल करते हैं, तो आमतौर पर हम उसे पूरा करते हैं।” हालांकि इस बार भी गेमर्स को थोड़ा और इंतजार करना होगा।
अगर नवंबर 2026 की नई डेट पर गेम रिलीज हो जाता है, तो इसका मतलब होगा कि GTA V के बाद पूरे 13 साल बाद इसका अगला पार्ट लॉन्च होगा। GTA V को सितंबर 2013 में रिलीज किया गया था और तब से ही फ्रैंचाइजी की फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है।
इस नई देरी का असर बाकी डेवलपर्स पर भी पड़ेगा। कई कंपनियों ने पहले ही GTA 6 के लॉन्च के आसपास अपने बड़े गेम्स को शिफ्ट करने की प्लानिंग की थी। अब जब इसकी नई रिलीज डेट साल के Q4 पीरियड (नवंबर) में आ गई है, तो कई स्टूडियो को अपनी लॉन्च स्ट्रैटेजी एक बार फिर बदलनी पड़ेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।