लॉन्च से पहले बैन नहीं हो सकता Battlegrounds Mobile India, सरकार ने दिया RTI का जवाब

MeitY ने अपने जवाब में केवल इतना कहा है कि PUBG या किसी अन्य कंपनी/मोबाइल ऐप के भारत में लॉन्च की अनुमति देने में इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की कोई भूमिका नहीं है।

लॉन्च से पहले बैन नहीं हो सकता Battlegrounds Mobile India, सरकार ने दिया RTI का जवाब

Battlegrounds Mobile India का अर्ली एक्सेस बेहद सीमित संख्या के साथ शुरू हो गया है

ख़ास बातें
  • Battlegrounds Mobile India के बैन को लेकर डाली गई थी RTI
  • ग्रह मंत्रालय ने कहा लॉन्च से पहले गेम को नहीं कर सकते बैन
  • MeitY ने कहा कि गेम के भारत लॉन्च की अनुमति देने में उनकी कोई भूमिका नहीं
विज्ञापन
Battlegrounds Mobile India अभी आधिकारिक रूप में लॉन्च भी नहीं हुआ है और कई लोगों द्वारा इसे बैन करने की मांग शुरू हो गई हैं। हाल ही में सरकार से जुड़े लोगों ने इसके बैन को लेकर मंत्रायलों को पत्र लिखा था। इतना ही नहीं, JNU के एक प्रोफेसर ने भी MeitY और MHA से RTI के जरिए गेम को बैन करने की मांग की थी, जिसके जवाब से प्रतीत होता है कि लॉन्च से पहले सरकार इसे बैन करने की योजना नहीं बना रही है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि गेम को बैन नहीं किया जा सकता है।  

जवाहरलाल नेशनल यूनिवर्सिटी (JNU) के एक प्रोफेसर डॉ गौरव त्यागी (Dr. Gaurav Tyagi) ने इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और ग्रह मंत्रालय में RTI डाली थी और PUBG Mobile के भारतीय वर्ज़न Battlegrounds Mobile India को बैन करने की मांग की थी। इसके बाद मंत्रालयों द्वारा उनकी आरटीआई का जवाब भी आया, जिसे उन्होंने ट्वीट के जरिए साझा किया।

RTI के जवाब में ग्रह मंत्रालय ने कहा कि गेम के भारत में लॉन्च होने से पहले उसे बैन नहीं किया जा सकता है। हालांकि, यह भी बता दें कि इसका मतलब यह नहीं होता कि सरकार गेम को बैन नहीं कर सकती है, क्योंकि रिप्लाई में आगे कहा गया है कि देश में लॉन्च होने के बाद MeitY के पास गेम को IT Act, 2000 के सेक्शन 69ए के तहत बैन करने के अधिकार हैं।

वहीं, MeitY ने अपने जवाब में केवल इतना कहा है कि (अनुवादित) “पबजी या किसी अन्य कंपनी/मोबाइल ऐप के भारत में लॉन्च की अनुमति देने में इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की कोई भूमिका नहीं है।" इससे यह तो पता चल जाता है कि गेम के लॉन्च से पहले उसके बैन होने की संभावना न के बराबर है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि लॉन्च होने के बाद इसे बैन नहीं किया जा सकता है। जैसा कि ग्रह मंत्रालय ने साफ किया है, यदि सरकार को गेम की प्राइवेसी को लेकर कहीं भी कोई समस्या दिखाई देती है, तो यह गेम डेवलपर KRAFTON के लिए चिंता की बात होगी।

वर्तमान में गेम की रिलीज़ डेट साझा नहीं की गई है। लीक्स के अनुसार, गेम इसी हफ्ते लॉन्च होना है। हालांकि KRAFTON की तरफ से आज बेहद सीमित संख्या के साथ अर्ली एक्सेस खोला गया है, जिससे इसके इस हफ्ते रिलीज़ होने की संभावना कम प्रतीत होती है। कुल मिला कर KRAFTON के पास अभी भी समय है कि कंपनी सरकार के साथ अपनी नीतियों को लेकर बातचीत करे, जिससे लॉन्च के बाद गेम को किसी प्रकार का प्रतिबंध झेलना न पड़े।
 

निश्चित तौर पर, मंत्रालय का जवाब गौरव त्यागी के लिए निराशा लेकर आया होगा। त्यागी का कहना है कि यदि गेम को री-लॉन्च की अनुमति मिलती है, तो बैन हुए अन्य चीनी ऐप्स जैसे कि TikTok, WeChat आदि भी बदले हुए नाम और कुछ बदलावों के साथ इसी तरह भारत में दोबारा एंट्री करने का प्रयास कर सकते हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. China का प्‍लान ‘मून बेस 2045’ बढ़ाएगा अमेरिका की टेंशन! रूस का भी मिला साथ, जानें पूरा मामला
  2. 55, 65, 75 इंच डिस्प्ले के साथ Huawei Vision Smart Screen 4 SE लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
  3. पुरानी यादें! 25 साल बाद फ‍िर से लॉन्‍च होगा यह पॉपुलर Nokia फोन, मिलेंगे हाईटेक फीचर्स
  4. Nokia 225 4G 2024 के डिजाइन, स्पेसिफिकेशंस और कीमत का खुलासा, मिलेंगे ये बड़े बदलाव
  5. Oppo Reno 12, 12 Pro, Oppo Pad 3 और Enco X3 जल्द होंगे लॉन्च, जानें सबकुछ
  6. Nothing Phone (2a) स्पेशल एडिशन आज भारत में खास 'ब्लू कलर' में होगा लॉन्च, देखें शानदार डिजाइन
  7. Vivo V40 Lite फोन ब्लूटूथ 5.1 के साथ Bluetooth SIG पर स्पॉट, जल्द होगा लॉन्च!
  8. 2500 फीट ऊपर न्यूयॉर्क में उड़ता दिखा UFO! फ्लाइट में बैठी महिला ने रिकॉर्ड किया वीडियो
  9. एक तारे में विस्‍फोट होने वाला है! पृथ्‍वी से 3 हजार प्रकाश वर्ष दूर…सितंबर तक कभी फट सकता है
  10. CSK Vs SRH Live: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL मैच, यहां देखें फ्री
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »