Battlegrounds Mobile India के लेटेस्ट अपडेट में आई होली धमाका थीम और नया प्लेग्राउंड!

Holi Dhamaka अपडेट में Erangel के चारों ओर Rainbow Plaza और Camp भी दिया गया है।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 17 मार्च 2022 10:48 IST
ख़ास बातें
  • नए अपडेट में गेम की ऑडियो क्वालिटी में भी सुधार किया गया है।
  • कंपनी ने सोसनोवाका ब्रिज में भी इम्प्रूवमेंट किए हैं।
  • गेम में एक प्लेग्राउंड भी जोड़ा गया है जो साइज में काफी चौड़ा है।
Battlegrounds Mobile India (BGMI) में कंपनी ने होली धमाका (Holi Dhamaka) नाम से 1.9.0 वर्जन अपडेट किया है। अपडेट के माध्यम से गेम में फेस्टिव थीम मोड और दो स्काई आईलैंड को जोड़ा गया है। गेम के मार्च अपडेट को खासतौर पर होली के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें होली धमाका थीम मोड के साथ-साथ रेनबो प्लाजा और कैम्प भी दिया गया है। गेम का ये लेटेस्ट अपडेट अपने साथ एक नया प्लेग्राउंड भी लाया है जो ज्यादा चौड़ा है और इसमें एक इनडोर शूटिंग रेंज भी है। इन सबके अलावा कई और इम्प्रूवमेंट्स भी गेम में किए गए हैं। 

Battlegrounds Mobile India के लेटेस्ट अपडेट 1.9.0 में सबसे बड़ा आकर्षण इसमें दिया गया होली धमाका थीम मोड है। इसे आप इरेंगल (Erangel) के बॉटम में दाईं ओर दिए गए एरो बटन और रैंक्ड टैब (Ranked tab) के अंदर लिविक (Livik) मैप्स में जाकर एक्टिवेट सकते हैं। 

होली धमाका थीम मोड (Holi Dhamaka Theme Mode) में जाने के बाद इरेंगल और लिविक मैप्स में दो अलग अलग स्काई आईलैंड दिखाई देते हैं। इनमें अलग अलग इलाके हैं और उनकी अपनी अलग फीचर्स हैं। स्काई आईलैंड में लैंड करने के बाद आप पाएंगे कि आपके कैरेक्टर का चेहरा इमोजी जैसे सर्कल में बदल जाता है। दुश्मन के वार करने पर यह बड़ा हो जाता है। यह तब तक बढ़ता रहता है जब तक कैरेक्टर हार नहीं जाता है और फिर यह हवा में तैरने लगता है। टीम के साथी उड़ रहे प्लेयर को शूट करके बचा सकते हैं। 

प्रत्येक स्काई आइलैंड में चार सेक्टर दिए गये हैं और हर एक सेक्टर में अलग अलग रंगों के Hex Shop कॉइन दिखाई देते हैं। अगर आप अपने कैरेक्टर के चेहरे से मिलते रंग के कॉइन जमा करते हैं, तो आप उन कॉइन्स को तेजी से इकट्ठा कर पाएंगे। आप स्काई आइलैंड के आसपास ट्रांसफॉर्मेशन डिवाइस की मदद से अपने फेस का रंग भी बदल सकते हैं। स्काई आईलैंड पर इकट्ठे किए गए कॉइन्स को आप ग्राउंड पर आने के बाद भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

टाइम खत्म होने के बाद प्लेयर ग्राउंड पर गिर जाते हैं। आईलैंड पर दुश्मन से हार जाने के बाद भी आप ग्राउंड पर आ जाते हैं। इसके अलावा आप स्काई आईलैंड से जमीन पर आने के लिए छलांग भी लगा सकते हैं। 
Advertisement

Holi Dhamaka अपडेट में Erangel के चारों ओर Rainbow Plaza और Camp भी दिया गया है। इन जोन्स में नए इलाके जोड़े गए हैं। रेनबो स्क्वायर और कैम्प में एक बाइसाइकिल को व्हीकल के रूप में जोड़ा गया है। इससे आप ऊंची छलांग लगा सकते हैं और आपको किसी बैटरी या ईंधन की जरूरत भी नहीं पड़ती है। हालांकि, साइकिल की सवारी करते समय आपको दुश्मन से ज्यादा खतरा होगा क्योंकि इस दौरान आप हथियारों का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। 

इन सबके अलावा, गेम में एक प्लेग्राउंड भी है जो साइज में काफी चौड़ा है। यह इनडोर शूटिंग रेंज के साथ आता है जहां पर प्लेयर फायरआर्म के साथ शूटिंग की प्रैक्टिस कर सकते हैं। 
Advertisement

कंपनी ने सोसनोवाका ब्रिज में भी इम्प्रूवमेंट किए हैं। मिलिट्री बेस को जोड़ने वाला ब्रिज ज्यादा चौड़े रोड के साथ आता है। इसके अलावा बंकरों में भी सुधार किए गए हैं। रैंक्ड और अनरैंक्ड मैच में रैंडम मोड भी जोड़ा गया है। यह गेमर्स को उनकी पसंद का मैप सिलेक्ट करने में मदद करता है और वो रैंडम मैच खेल पाते हैं। 
Advertisement

नए अपडेट में ऑडियो क्वालिटी में भी सुधार किया गया है, इससे गेमर्स को Arena Mode में कदमों की चाप और गनफायर बेहतर तरीके से सुनाई देगी। Livik:Aftermath मैप में भी सुधार किए गए हैं। इसमें इनडोर बिल्डिंग स्ट्रक्चर और मोडिफाइड अर्बन जोन भी शामिल किए गए हैं। जल्द ही यह अपडेट आपकी डिवाइस तक पहुंच जाएगा, लेकिन डेवलेपर ने अभी तक इसकी रोलआउट डेट के बारे में पुष्टि नहीं की है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale: Hitachi, Carrier, Daikin और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale: Hitachi, Carrier, Daikin और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट
  2. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  3. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  4. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  5. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  6. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  7. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  8. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  9. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.