Pathaan Breaks Baahubali-2 Record: पठान ने तोड़ दिया बाहुबली-2 का रिकॉर्ड! बनी भारत की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म! जानें 38वें दिन की कमाई

पठान फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक जासूसी आधारित फिल्म है जिसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 4 मार्च 2023 18:58 IST
ख़ास बातें
  • पठान भारत की अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 38वें दिन 70 लाख के लगभग कमाई की है।
  • सिद्दार्थ आनंद बैंग बैंग और वॉर जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं।

शाहरुख खान की पठान अब प्रभास की बाहुबली-2 से कमाई के मामले में आगे निकल गई है।

Photo Credit: Twitter/image by Taran Adarsh

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' ने इतिहास रच दिया है। फिल्म ने बाहुबली-2 (Baahubali: The Conclusion) को पीछे छोड़ दिया है जो अब तक की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म मानी जाती थी। पठान वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 1000 करोड़ को पार कर गई है और अभी भी इसका आगे बढ़ना जारी है। शाहरुख खान की फिल्म पठान भारत की सबसे बड़ी फिल्म का तमगा पहले ही हासिल कर चुकी थी और अब इसने बाहुबली को पीछे छोड़ नया इतिहास लिख दिया है। चलिए आपको फिल्म के कलेक्शन और रिकॉर्ड के बारे में लेटेस्ट अपडेट विस्तार से बताते हैं। 

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने 2023 में बॉलीवुड की चांदी कर दी। पिछले साल कलेक्शन के मामले में सूखा रहा बॉलीवुड इस साल की शुरुआत में पठान की सक्सेस से फिर से हरा हो गया। ताबड़तोड़ कलेक्शन के साथ में पठान फिल्म ने राह में आने वाले हर रिकॉर्ड को चूर-चूर कर दिया। अब फिल्म ने एक नया इतिहास लिख दिया है। इसने भारत की अब तक की सबसे बड़ी हिंदी वर्जन फिल्म मानी जाने वाली बाहुबली-2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इसकी पुष्टि अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की है। 

पठान फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने पठान की सफलता का जश्न मनाते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि बाहुबली-2 से पठान आगे निकल गई है। पठान ने हिंदी कलेक्शन के मामले में बाहुबली को पीछे छोड़ दिया है। पठान का हिंदी कलेक्शन 511 करोड़ को पार कर गया है। उन्होंने लिखा, 'यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। एक बार फिर से ऑडियंस का धन्यवाद, जिन्होंने फिल्म को सराहा और इसका हौंसला बढ़ाया।' 

जाने माने फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी इसकी पुष्टि की है और ट्वीट कर जानकारी दी है कि पठान भारत की अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है। तरण आदर्श ने भारत की अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों की लिस्ट में पठान को नम्बर 1 पर रखा है जबकि बाहुबली-2 हिंदी वर्जन को दूसरे नम्बर रखा है। 

जहां तक बाहुबली-2 के रिकॉर्ड की बात है, तो साउथ के सुपरस्टार प्रभास की इस फिल्म ने हिंदी भाषा में 510.9 करोड़़ रुपये का कुल कलेक्शन किया था। पठान ने अब यह रिकॉर्ड पार कर लिया है। 38वें दिन पठान ने ये रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और अब भारत की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 38वें दिन 70 लाख के लगभग कमाई की है। 

पठान फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक जासूसी आधारित फिल्म है जिसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। सिद्दार्थ आनंद बैंग बैंग और वॉर जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम के अलावा फिल्म में सलमान खान भी हैं। पठान फिल्म के साथ करीबन 5 साल के बाद शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर वापसी की है। इतने लम्बे अंतराल के बाद शाहरुख खान की कोई फिल्म आई है जिसका क्रेज लगातार बना हुआ है। जल्द ही किंग खान फिल्म जवान में नयनतारा के साथ दिखेंगे और फिल्म डंकी में तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. ChatGPT Outage: डाउन हो गया सबका चहेता AI टूल, सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़!
  2. 13MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ itel A90 Limited Edition लॉन्च, जानें सबकुछ
  3. Samsung Galaxy S25 FE नए टैबलेट के साथ कल होगा लॉन्च: स्पेसिफिकेशन्स, कीमत से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स तक,
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 15 में हो सकता है 120W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट, IECEE सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्टिंग
  2. Swiggy और Zomato से ऑर्डर करने पर चुकाना होगा ज्यादा प्राइस, फेस्टिवल डिमांड के कारण बढ़ी प्लेटफॉर्म फीस
  3. क्रिप्टो ट्रेडिंग में लगातार तीसरे वर्ष भारत को मिली टॉप पोजिशन
  4. Samsung Galaxy S25 FE नए टैबलेट के साथ कल होगा लॉन्च: स्पेसिफिकेशन्स, कीमत से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स तक, जानें सब कुछ
  5. Motorola Edge 60 Neo में हो सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, OLED स्क्रीन
  6. Air India ने लगाई SALE, Rs 13,300 में इंटरनेशनल राउंड ट्रिप, केवल यहां से करनी होंगी बुक
  7. 96km की रेंज और 45km/h टॉप स्पीड! लॉन्च हुई Kingbull की नई ई-बाइक, जानें कीमत
  8. Apple के iPhone 17 Pro Max में हो सकता है नए डिजाइन वाला कैमरा मॉड्यूल 
  9. Oppo ने लॉन्च किया 6000mAh बैटरी, 8GB रैम और 50MP कैमरा वाला A5i Pro 5G फोन, जानें कीमत
  10. Maruti Suzuki ने e-Vitara का यूरोप में शुरू किया एक्सपोर्ट, जल्द होगा भारत में लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.