• होम
  • मनोरंजन
  • ख़बरें
  • शाहरुख खान ने दिया 'पठान' के सीक्वल का इशारा, कहा 'दुआ करो हम जल्दी काम शुरू करें'

शाहरुख खान ने दिया 'पठान' के सीक्वल का इशारा, कहा 'दुआ करो हम जल्दी काम शुरू करें'

पठान फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम लीड रोल प्ले कर रहे हैं।

शाहरुख खान ने दिया 'पठान' के सीक्वल का इशारा, कहा 'दुआ करो हम जल्दी काम शुरू करें'

शाहरुख खान की फिल्म पठान का टीजर तीन भाषाओं में रिलीज हो चुका है।

ख़ास बातें
  • 2 नवंबर को शाहरुख खान ने फैंन्स को फिल्म का टीजर रिलीज कर तोहफा दिया
  • एक इवेंज में शाहरुख खान ने पठान के सीक्वल का दिया इशारा
  • फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है
विज्ञापन
शाहरुख खान की फिल्म पठान का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है। 2 नवंबर को शाहरुख खान ने फैंन्स को फिल्म का टीजर रिलीज कर तोहफा दिया। फिल्म के टीजर को रेस्पोन्स भी बहुत अच्छा मिला है। दर्शकों द्वारा इसे बहुत पसंद किया जा रहा है। फिल्म में धुंआधर एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेगा। जॉन अब्राहिम और दीपिका पादुकोण के भी दमदार रोल की झलक इसमें मिल जाती है। 57वें जन्मदिन पर शाहरुख ने पठान के टीजर को रिलीज कर फैन्स को खास तोहफा दिया। लेकिन इस दौरान फिल्म के बारे में एक बड़ा संकेत भी शाहरुख ने दिया है। 

25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली पठान का टीजर रिलीज होते ही छा गया है। टीजर को कुछ ही घंटों में लाखों की संख्या में व्यूज मिल गए थे। जन्मदिन पर टीजर रिलीज के अलावा शाहरुख खान अपने फैंस से भी मिले। एक खास इवेंट में उन्होंने अपने चाहने वालों से मुलाकात की। शाहरुख ने इस बातचीत के दौरान पठान फिल्म को लेकर एक बड़ा इशारा किया। फैंस के साथ केक काटते हुए उन्होंने फैंस से अपील की और कहा कि वे सब दुआ करें कि पठान का सीक्वल भी आए। उन्होंने कहा कि फिल्म में उन्होंने बहुत मेहनत की है और उम्मीद है कि फिल्म सभी दर्शकों को बहुत पसंद आएगी। 
पठान फिल्म के टीजर में शाहरुख खान, जॉन अब्राहिम और दीपिका पादुकोण, तीनों ही लीड स्टार्स का जलवा देखने को मिला है। फिल्म के एक्शन सीन्स देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म बड़े पैमाने पर बनी है और एक्शन पसंद करने वाले दर्शकों को लुभाने का दम रखती है। ऐसे में फिल्म अगर हिट हो जाती है तो इसका सीक्वल, यानि कि पठान-2 के बनने की उम्मीद भी बढ़ जाएगी। जिसके बारे में शाहरुख ने खुद अपने मुंह से कहा है। अब पठान की रिलीज के बाद देखना होगा कि शाहरुख अपने फैंस को रिझाने में कितने कामयाब हो पाते हैं।

पठान की स्टारकास्ट 
पठान फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम लीड रोल प्ले कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में सलमान खान के कैमियो की बात भी कही गई है लेकिन फिलहाल उनके रोल के बारे में कहीं भी संकेत नहीं मिलता है। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है और आदित्य चोपड़ा ने प्रड्यूस किया है। फिल्म की स्टोरी के राइटर भी सिद्धार्थ आनंद ही हैं। डायलॉग्स अब्बास टायरवाला के हैं और म्यूजिक विशाल-शेखर ने दिया है। फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। शाहरुख खान के फ्यूचर प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह इसके बाद 'जवान' और 'डंकी' में भी नजर आने वाले हैं। 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. बिल्ली ने भेज दिया रेजिग्नेशन ईमेल, मालकिन ने गंवा डाली नौकरी!
  2. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  3. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
  4. क्रिप्टोकरेंसीज के लिए ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका में बनेंगे रेगुलेशंस
  5. Samsung Galaxy S25 सीरीज की लाइव फोटो हुई लीक, लॉन्च से पहले ही जानें कैसा है डिजाइन
  6. पृथ्‍वी का ‘चुंबकीय उत्तरी ध्रुव’ खिसक रहा, कनाडा से पहुंच गया रूस! जानें पूरा मामला
  7. ब्रह्मोस एंटी-शिप मिसाइल्स की इंडोनेशिया को बिक्री कर सकता है भारत
  8. 3.99 लाख रुपये में लॉन्‍च हुई इलेक्ट्रिक कार Vavye Eva, जानें सभी फीचर्स
  9. वैलिडिटी खत्‍म होते ही रिचार्ज कराने की टेंशन खत्‍म, ट्राई ने दिया 90 दिनों का मौका! जानें
  10. Samsung Galaxy S25 सीरीज लॉन्च से पहले 34 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S24 5G
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »