Pathaan Box Office Collection Day 10: 'पठान' पहुंची 700 करोड़ के करीब, भारत में 10वें दिन कमाए इतने करोड़

वीकेंड पर पठान के लिए दर्शकों की संख्या बढ़ी हुई देखने को मिल सकती है। शनिवार और रविवार को फिल्म देखने के लिए ज्यादा दर्शक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 4 फरवरी 2023 10:25 IST
ख़ास बातें
  • भारत में फिल्म 9वें दिन 350 करोड़ को पार कर गई थी।
  • 10वें दिन पठान ने भारत में 15 करोड़ के लगभग कलेक्शन किया है।
  • यह एक जासूसी आधारित फिल्म है जिसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है।

भारत में फिल्म पठान 9वें दिन 350 करोड़ को पार कर गई थी।

Photo Credit: YouTube/ YRF Jhoome Ja Pathaan Song Screenshot

Pathaan Box Office Collection Day 10: बॉलीवुड के बादहशाह शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान की ताबड़तोड़ कमाई से सातवें आसमान पर है। उनकी फिल्म आंधी की तरह सभी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को हवा में उड़ाती जा रही है। इसमें केजीएफ-2 और बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी शामिल हैं जो कई दिन पहले ही ग्रॉस कलेक्शन में पठान से हार चुकी हैं। पठान अपनी रिलीज के 10 दिन पूरे कर चुकी है। 9वें दिन फिल्म 650 करोड़ का आंकड़ा वर्ल्डवाइड कलेक्शन में पूरा कर चुकी थी। आप जानना चाह रहे होंगे कि 10वें दिन फिल्म ने कैसा परफॉर्म किया। तो हम आपको इसकी पूरी जानकारी यहां दे रहे हैं। 

पठान की कामयाबी से ट्रेड एनालिस्ट भी हैरान हैं क्योंकि फिल्म का कलेक्शन इस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है जिसकी उम्मीद नहीं की जा रही थी। भारत में फिल्म पठान 9वें दिन 350 करोड़ को पार कर गई थी। विश्वभर की इसकी कमाई 650 करोड़ से ऊपर जा चुकी है। ऐसे में फिल्म अब 1000 करोड़ को पार करने के टारगेट की ओर बढ़ रही है। 10वें दिन पठान ने भारत में 15 करोड़ के लगभग कलेक्शन किया है। यह फिल्म का दूसरा शुक्रवार था जिसके कलेक्शन के बाद फिल्म की कुल कमाई का आंकड़ा 380 करोड़ पहुंच गया है। हिंदी बेल्ट के साथ ही फिल्म अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी अच्छा परफॉर्म कर रही है। 

वीकेंड पर पठान के लिए दर्शकों की संख्या बढ़ी हुई देखने को मिल सकती है। शनिवार और रविवार को फिल्म देखने के लिए ज्यादा दर्शक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में फिल्म भारत में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है और वर्ल्डवाइड कलेक्शन में यह 700 करोड़ के पार जा सकती है। आज और कल के दिन का कुल कलेक्शन मिलाकर पठान इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म का तमगा हासिल कर सकती है, जिसकी काफी संभावना है। 

पठान फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक जासूसी आधारित फिल्म है जिसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। सिद्दार्थ आनंद बैंग बैंग और वॉर जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम के अलावा फिल्म में सलमान खान भी हैं। पठान फिल्म के साथ करीबन 5 साल के बाद शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर वापसी की है। इतने लम्बे अंतराल के बाद शाहरुख खान की कोई फिल्म आई है जिसका क्रेज लगातार बना हुआ है। जल्द ही किंग खान फिल्म जवान में नयनतारा के साथ दिखेंगे और फिल्म डंकी में तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 10 हजार रुपये में आने वाली टॉप 5 स्मार्टवॉच, 10 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. VinFast ने भारत में लॉन्च की VF 6, VF 7 इलेक्ट्रिक SUV, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  2. Realme P4 Pro 5G vs Nothing Phone 3a vs Poco X7 Pro 5G: 25 हजार में कौन सा है बेहतर
  3. Pixel मोबाइल पर कनेक्ट होंगे 1 साथ 2 हेडफोन
  4. 10 हजार रुपये में आने वाली टॉप 5 स्मार्टवॉच, 10 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ
  5. डेटिंग में भी घुसा AI, 50 प्रश्न पूछेगा और मिलाएगा आपके पार्टनर से! जानें इस ऐप के बारे में
  6. हाइवे पर फ्री AC रूम, Wi-Fi और शॉवर, बस भरवाना है फ्यूल; बुकिंग सीधा मोबाइल ऐप से
  7. Vivo T4 Pro vs Realme 15 5G vs Nothing Phone 3a: 30 हजार में कौन सा है बेस्ट
  8. Samsung की AI वाली वॉशिंग मशीन, कपड़ों को गीला किए बिना करेगी साफ, प्रेस करने का भी झंझट खत्म!
  9. ऑनलाइन डिजिटल स्कैम के शिकार तो नहीं हुए आप? ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत
  10. Gmail पर Spam Email को ऐसे करें Block, स्टोरेज भी हो जाएगी खाली, फॉलो करें ये स्टेप्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.