पाकिस्‍तानी की सबसे ज्यादा कमाने वाली फ‍िल्‍म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ ने की भारतीय फिल्म RRR से ज्‍यादा कमाई!

यह दावा फिल्म के ऑफिशियल अकाउंट से इंस्टाग्राम पर किया गया है।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 2 नवंबर 2022 21:19 IST
ख़ास बातें
  • फ‍िल्‍म की UK में हुई कमाई की तुलना RRR से की गई है
  • दावा है कि मौला जट्ट का कलेक्‍शन RRR से ज्‍यादा है
  • इस दावे पर लोगों का रिएक्‍शन भी मजेदार है

‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को बिलाल लशारी डायरेक्‍ट किया है। यह साल 1979 में आई एक फ‍िल्‍म का रीमेक है।

पाकिस्तानी फ‍िल्‍म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' (The Legend of Maula Jatt) कामयाबी के रिकॉर्ड बना रही है। दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही यह फ‍िल्‍म ब्रिटेन में शानदार बिजनेस कर रही है। कहा जा रहा है कि इस फ‍िल्‍म ने UK में रिलीज होने के 17 दिनों में एसएस राजामौली की आरआरआर (RRR) के लाइफटाइम बिजनेस को पीछे छोड़ दिया है। यह दावा फिल्म के ऑफिशियल अकाउंट से इंस्टाग्राम पर किया गया है। ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को बिलाल लशारी डायरेक्‍ट किया है। यह साल 1979 में आई एक फ‍िल्‍म का रीमेक है। फ‍िल्‍म में फवाद खान और माहिरा खान मुख्‍य भूमिकाओं में हैं। 

फिल्म के ऑफ‍िशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर एक पोस्‍ट में बताया गया है कि एक और दिन, एक और उपलब्धि! द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट ने 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म आरआरआर के लाइफटाइम बिजनेस को UK में सिर्फ 17 दिनों में पीछे छोड़ दिया! 
 

हालांकि लोग इस दावे को धता बता रहे हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट पर कमेंट किया कि RRR ने दुनिया भर में 1144 करोड़ कमाए। यूजर ने आगे लिखा कि 127 करोड़ कमाने वाली मौला जट्ट की तुलना करना था तो ढंग से ही करते, सिर्फ यूके क्‍यों (कम से कम बेहतर तरीके से तो तुलना करें)?" गौरतलब है कि एसएस राजामौली की आरआरआर ने दुनिया भर में लगभग 1200 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है। यह फिल्म भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। फ‍िल्‍म में राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

द लैजेंड ऑफ मौला जट्ट को पाकिस्तान के अलावा दुनिया भर में 500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 23 लाख डॉलर (लगभग 19.8 करोड़ रुपये) का बिजेनस किया था। अकेले पाकिस्तान में इस फ‍िल्‍म ने पहले वीकेंड में 11.3 करोड़ रुपये कमाए थे। 
Advertisement

द लैजेंड ऑफ मौला जट्ट 1979 में आई 'मौला जट्ट' का रीमेक है। इसका डायरेक्शन यूनुस मलिक ने किया था। यहां तक कि मौला जट्ट भी 1975 में आई एक फिल्म 'वहशी जट्ट' का सीक्वल है, जो कि अनऑफिशिअल सीक्वल है। वहशी जट्ट की जहां तक बात है, उस वक्त अहमद नदीम कासमी की एक शॉर्ट फिल्म 'गंडासा' आई थी, जिस पर वहशी जट्ट को बनाया गया। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. दिवाली के बाद भी Flipkart पर ऑफर्स का बारिश, मात्र 10 हजार से भी सस्ता मिल रहा Oppo का ये 5G स्मार्टफोन
  2. Excitel का 365 दिनों की वैधता वाला ब्रॉडबैंड प्लान 300Mbps इंटरनेट के साथ Airtel Xstream Fiber और Jio Fiber को
  3. भारत के स्मार्टफोन मार्केट में Vivo का पहला स्थान बरकरार, Apple का 10 प्रतिशत मार्केट शेयर
  4. LG ने 136 इंच डिस्प्ले वाला Magnit Active Micro LED TV किया लॉन्च, जानें कैसे हैं फीचर्स
  5. 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ iQOO 15, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  6. Poco F8 Ultra जल्द हो सकता है लॉन्च, NBTC वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग
  7. iQOO 15 ने 30 मिनट में तोड़ दिए सेल्स के सारे रिकॉर्ड! जानें ऐसा क्या खास है इस फोन में कि लोग दिवाने हो गए
  8. Redmi K90 Pro Max में होगा 6.9 इंच डिस्प्ले, पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा
#ताज़ा ख़बरें
  1. WhatsApp लगा रहा AI चैटबॉट पर प्रतिबंध, ChatGPT और अन्य AI प्लेटफॉर्म नहीं करेंगे काम
  2. दिवाली के बाद भी Flipkart पर ऑफर्स का बारिश, मात्र 10 हजार से भी सस्ता मिल रहा Oppo का ये 5G स्मार्टफोन
  3. भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और बैटरी पर सब्सिडी के खिलाफ चीन ने की WTO में शिकायत
  4. Poco F8 Ultra जल्द हो सकता है लॉन्च, NBTC वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग
  5. भारत के स्मार्टफोन मार्केट में Vivo का पहला स्थान बरकरार, Apple का 10 प्रतिशत मार्केट शेयर
  6. Redmi K90 Pro Max में होगा 6.9 इंच डिस्प्ले, पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा
  7. OnePlus 15 आ रहा है इंडिया, 7300mAh बैटरी और 165Hz रिफ्रेश रेट जैसे स्पेसिफिकेशन्स हुए कंफर्म
  8. पॉल्यूशन की टेंशन खत्म! यहां देखें Rs 10,000 के अंदर आने वाले टॉप एयर प्यूरीफायर (2025 एडिशन)
  9. 10,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ iQOO Pad 5e, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. अब Jio के बिजनेस ब्रॉडबैंड प्लान में मिलेगी 200GB तक क्लाउड स्टोरेज, 39,600GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.