पाकिस्‍तानी की सबसे ज्यादा कमाने वाली फ‍िल्‍म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ ने की भारतीय फिल्म RRR से ज्‍यादा कमाई!

यह दावा फिल्म के ऑफिशियल अकाउंट से इंस्टाग्राम पर किया गया है।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 2 नवंबर 2022 21:19 IST
ख़ास बातें
  • फ‍िल्‍म की UK में हुई कमाई की तुलना RRR से की गई है
  • दावा है कि मौला जट्ट का कलेक्‍शन RRR से ज्‍यादा है
  • इस दावे पर लोगों का रिएक्‍शन भी मजेदार है

‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को बिलाल लशारी डायरेक्‍ट किया है। यह साल 1979 में आई एक फ‍िल्‍म का रीमेक है।

पाकिस्तानी फ‍िल्‍म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' (The Legend of Maula Jatt) कामयाबी के रिकॉर्ड बना रही है। दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही यह फ‍िल्‍म ब्रिटेन में शानदार बिजनेस कर रही है। कहा जा रहा है कि इस फ‍िल्‍म ने UK में रिलीज होने के 17 दिनों में एसएस राजामौली की आरआरआर (RRR) के लाइफटाइम बिजनेस को पीछे छोड़ दिया है। यह दावा फिल्म के ऑफिशियल अकाउंट से इंस्टाग्राम पर किया गया है। ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को बिलाल लशारी डायरेक्‍ट किया है। यह साल 1979 में आई एक फ‍िल्‍म का रीमेक है। फ‍िल्‍म में फवाद खान और माहिरा खान मुख्‍य भूमिकाओं में हैं। 

फिल्म के ऑफ‍िशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर एक पोस्‍ट में बताया गया है कि एक और दिन, एक और उपलब्धि! द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट ने 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म आरआरआर के लाइफटाइम बिजनेस को UK में सिर्फ 17 दिनों में पीछे छोड़ दिया! 
 

हालांकि लोग इस दावे को धता बता रहे हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट पर कमेंट किया कि RRR ने दुनिया भर में 1144 करोड़ कमाए। यूजर ने आगे लिखा कि 127 करोड़ कमाने वाली मौला जट्ट की तुलना करना था तो ढंग से ही करते, सिर्फ यूके क्‍यों (कम से कम बेहतर तरीके से तो तुलना करें)?" गौरतलब है कि एसएस राजामौली की आरआरआर ने दुनिया भर में लगभग 1200 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है। यह फिल्म भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। फ‍िल्‍म में राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

द लैजेंड ऑफ मौला जट्ट को पाकिस्तान के अलावा दुनिया भर में 500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 23 लाख डॉलर (लगभग 19.8 करोड़ रुपये) का बिजेनस किया था। अकेले पाकिस्तान में इस फ‍िल्‍म ने पहले वीकेंड में 11.3 करोड़ रुपये कमाए थे। 
Advertisement

द लैजेंड ऑफ मौला जट्ट 1979 में आई 'मौला जट्ट' का रीमेक है। इसका डायरेक्शन यूनुस मलिक ने किया था। यहां तक कि मौला जट्ट भी 1975 में आई एक फिल्म 'वहशी जट्ट' का सीक्वल है, जो कि अनऑफिशिअल सीक्वल है। वहशी जट्ट की जहां तक बात है, उस वक्त अहमद नदीम कासमी की एक शॉर्ट फिल्म 'गंडासा' आई थी, जिस पर वहशी जट्ट को बनाया गया। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Realme C85 5G vs Moto G67 Power 5G vs Samsung Galaxy A17 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  2. मजे-मजे में घर पर बनाया ब्लूटूथ वाला लैंडलाइन फोन, 3 दिन में कमा लिए Rs 1 करोड़
#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo S50 Pro Mini के जल्द लॉन्च की तैयारी, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  2. Redmi 15C 5G में होगी 6,000mAh की बैटरी, 3 कलर ऑप्शंस, इस सप्ताह होगा भारत में लॉन्च
  3. Xiaomi 17 Ultra में मिल सकती है Leica ट्यून्ड रियर कैमरा यूनिट 
  4. मजे-मजे में घर पर बनाया ब्लूटूथ वाला लैंडलाइन फोन, 3 दिन में कमा लिए Rs 1 करोड़
  5. अब सेल चार्ज होंगे सीधे Type-C केबल से, Portronics की नई सेल बैटरी भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  6. जल्द भारत के हर स्मार्टफोन में होगा ये स्पेशल सरकारी ऐप, डिलीट भी नहीं कर पाएंगे यूजर्स!
  7. Bitcoin का प्राइस 86,000 डॉलर से नीचे, बिकवाली का बड़ा असर
  8. iPhone Fold के लीक में कीमत से लेकर बैटरी, डिस्प्ले का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
  9. Xiaomi फैक्ट्रियों में अगले 5 सालों में ह्यूमनॉइड रोबोट करेंगे काम, जानें कैसे
  10. Vivo X300 Ultra में मिल सकती है 7,000mAh की बैटरी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.