OTT Release This Week: इंडियन से लेकर कोरियन तक, ओटीटी पर आ रही हैं ये 4 बड़ी फ‍िल्‍में और वेब सीरीज!

OTT Release This Week: इस हफ्ते अलग-अलग प्‍लेटफॉर्म्‍स पर कई बड़ी वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं, जिनमें से कुछ नाम Maamla Legal Hai और The Impossible Heir है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 26 फरवरी 2024 21:37 IST
ख़ास बातें
  • 2023 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म "Anyone But You" 27 फरवरी को रिलीज होगी
  • 28 फरवरी को आप Disney+ Hotstar प्लेटफॉर्म पर The Impossible Heir आएगी
  • 29 फरवरी को Disney+ Hotstar में Blue Star फिल्म आ रही है
OTT Release This Week: ओटीटी पर हर हफ्ते कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। लगभग सभी पॉपुलर प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स के लिए फिल्म या वेब सीरीज के नाम पर नया कंटेंट जोड़ते रहते हैं। नई फ‍िल्‍मों या वेब सीरीज का इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह हफ्ता खास होने वाला है। इस हफ्ते अलग-अलग प्‍लेटफॉर्म्‍स पर कई बड़ी वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं, जिनमें से कुछ नाम Maamla Legal Hai और The Impossible Heir है। इसके अलावा आप अशोक सेलवन, शांतनु भाग्यराज और कीर्ति पांडियन की फिल्म - Blue Star और ग्लेन पॉवेल व एलेक्जेंड्रा शिप स्टारर Anyone But You भी देख सकेंगे। चलिए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं।
 

Anyone But You (Amazon Prime Video)

2023 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म "Anyone But You" में ग्लेन पॉवेल और जोए डेच ने अभिनय किया है। फिल्म दो अजनबियों, बी (जोय डेच) और बेन (ग्लेन पॉवेल) की कहानी है, जो संयोग से मिलते हैं और एक साथ एक दिन बिताते हैं। शुरुआती अट्रैक्शन के बावजूद, वे गलतफहमी में पड़ जाते हैं और बुरी शर्तों पर अलग हो जाते हैं। हालांकि, किसमत उन्हें फिर से एक साथ लाती है और उसके बाद इनकी असल कहानी शुरू होती है। इस फिल्म को आप मंगलवार, 27 फरवरी से अमेजन प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे।
 

The Impossible Heir (Disney+ Hotstar)

बुधवार, 28 फरवरी को आप Disney+ Hotstar प्लेटफॉर्म पर The Impossible Heir वेब सीरीज देख सकेंगे। अपकमिंग दक्षिण कोरियाई सीरीज चोई वोन द्वारा लिखी गई है और मिन येओन-होंग द्वारा निर्देशित फिल्म है। इसमें ली जे-वूक, ली जून-यंग और होंग सु-ज़ू ने अभिनय किया है।

इसकी कहानी कोरिया के सबसे बड़े ग्रुप के सिंहासन के लिए सत्ता संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है। कांग मिन (ली जे-वूक द्वारा अभिनीत) एक नाजायज बेटा है जिसे पूरी जिंदगी छुपाया गया। हालांकि, जब उनके पिता, कंपनी के अध्यक्ष, बीमार पड़ जाते हैं, तो कांग मिन को परिवार में वापस लाया जाता है और उत्तराधिकारी घोषित किया जाता है। यह निर्णय अन्य संभावित उत्तराधिकारियों के बीच संघर्ष और जलन पैदा करता है, जिससे सत्ता के कंट्रोल के लिए भयंकर लड़ाई होती है।
 

Blue Star (Disney+ Hotstar) 

गुरुवार, 29 फरवरी को Disney+ Hotstar में Blue Star फिल्म आ रही है। एस जयकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म में अशोक सेलवन, शांतनु भाग्यराज और कीर्ति पांडियन ने अभिनय किया है। 1990 के दशक में भारत के अराकोणम शहर में स्थापित, यह फिल्म दो प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों, रंजीत और राजेश की कहानी है, जो प्रतिद्वंद्वी टीमों की कप्तानी करते हैं। उनकी कड़ी प्रतिस्पर्धा न केवल खेल के प्रति उनके जुनून के कारण बल्कि उनकी विभिन्न जाति बैकग्राउंड से पैदा हुए अंतर्निहित सामाजिक और राजनीतिक तनाव के कारण भी है।
 

Maamla Legal Hai (Netflix)

मामला लीगल है एक अपकमिंग भारतीय वेब सीरीज है जो शुक्रवार, 1 मार्च 2024 को Netflix पर रिलीज होगी। यह कहानी तीन युवा वकीलों, रविशंकर (रवि किशन), ज्योति (अनुष्का शर्मा), और हर्ष (गौरव चोपड़ा) के इर्द-गिर्द घूमती है। रविशंकर एक अनुभवी वकील हैं जो अपने मुवक्किलों के लिए न्याय पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। ज्योति एक महत्वाकांक्षी वकील हैं जो अपनी पहचान बनाना चाहती हैं। हर्ष एक चंचल और मजाकिया वकील है जो अपनी बुद्धि से मुकदमे जीतता है।

सीरीज के मुख्य कलाकार रवि किशन, अनुष्का शर्मा और गौरव चोपड़ा हैं। इसमें आपको निधि बिष्ट, नैला ग्रेवाल और समीर सक्सेना भी देखने को मिलेंगे। सीरीज के निर्माता समीर सक्सेना है।
Advertisement

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के फोल्डेबल iPad का काम रुका! फोल्डेबल आईफोन की चल रही टेस्टिंग
  2. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
  3. Elon Musk की टेस्ला को लगा बड़ा झटका, कंपनी के EV की सेल्स में भारी गिरावट
  4. Microsoft ने पाकिस्तान में 25 वर्षों के बाद बंद किया ऑफिस
  5. धरती के घूमने की रफ्तार जुलाई और अगस्त में 3 दिनों पर हो सकती है तेज
  6. Xiaomi दे रहा है फ्री WiFi, स्मार्ट होम और जिम वाला फ्लैट! इतना है किराया
  7. Google के इन स्मार्टफोन मालिकों की बल्ले-बल्ले, मिल रहा है12,800 रुपये का लाभ
  8. 1 इंसान 5 नौकरियां? Mouse Jiggler के जरिए खेला!
  9. Tech News Today: सोहम पारेख मूनलाइटिंग, Poco F7 सेल, YouTube मॉनिटाइजेशन और बहुत कुछ...
  10. अब स्मार्ट चश्मों से मार्केट में गर्दा उड़ाएगा Apple, 2027 से शुरू होगा असली खेल!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.