बॉलीवुड में अपने बेहतरीन डांस से पहचान बनाने वालीं मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) 2 दिसंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘एन ऐक्शन हीरो' (An Action Hero) में आइटम सॉन्ग का तड़का लगाती नजर आएंगी। मलाइका इस फिल्म में 'आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए' गाने के रीमिक्स वर्जन में थिरकती दिखाई देंगी। गाना रिलीज हो गया है, जिसे अबतक 11 मिलियन व्यूज मिले हैं। इस गाने में मलाइका ने शानदार डांस मूव्स दिखाए हैं। उनके मूव्स को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान में इस रीमिक्स गीत को लोग पसंद नहीं कर रहे। गाने के क्रिएशन से लेकर इसके विजुअलाइजेशन को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
इस गाने की पाकिस्तानी यूजर्स खूब आलोचना कर रहे हैं। पाकिस्तान के सेलिब्रिटी भी इस रीमिक्स वर्जन को पसंद नहीं कर रहे। वहां के टॉप अभिनेताओं में शामिल अदनान सिद्दीकी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अपने ट्वीट में अदनान ने लिखा, ऐसा क्या है जो अचानक दुनिया परफेक्ट क्लासिक्स को बर्बाद करने पर तुली है। उन्होंने लिखा कि री-क्रिएशन के लिए भी टैलंट चाहिए। गौरतलब है कि इस गाने को पाकिस्तानी सिंगर नाजिया हसन ने गाया था। अदनान ने लिखा कि नाजिया हसन भी अपनी कब्र में करवट ले रही होंगी।
'आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए' गाना फिल्म कुर्बानी का है। इसका ओरिजिनल वर्जन नाजिया हसन की आवाज में था। वह अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनका यह गाना आज भी लोगों को पसंद आता है। पाकिस्तान में लोग उन्हें बहुत चाहते हैं। शायद इसीलिए जब उन्होंने 'एन एक्शन हीरो' के लिए तैयार किए गए इसके रीमिक्स वर्जन को देखा, तो शॉक्ड रह गए।
फिल्म में आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं। हाल में उन्हें शाहरुख खान के घर ‘मन्नत' के बाहर अपनी फिल्म को प्रमोट करते हुए देखा गया था। इस आइटम सॉन्ग के जरिए मलाइका करीब 4 साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी, यह तो आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगा, फिलहाल चर्चा मलाइका के नए आइटम सॉन्ग की हो रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें