Latest OTT Release: Animal से लेकर Shark Tank India Season 3 तक इस हफ्ते देखें ये लेटेस्ट OTT रिलीज

रणबीर कपूर, अनिल कपूर की धुंआधार एक्टिंग से सजी यह फिल्म अब आप Netflix पर देख सकते हैं।

विज्ञापन
Written by गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 27 जनवरी 2024 15:06 IST
ख़ास बातें
  • Animal को Netflix पर देखा जा सकता है।
  • सैम बहादुर भी इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज कर दी गई है।
  • कर्मा कॉलिंग को Disney Plus Hotstar ने रिलीज किया है।

रणबीर कपूर, अनिल कपूर की धुंआधार एक्टिंग से सजी यह फिल्म अब आप Netflix पर देख सकते हैं।

26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के लंबे वीकेंड में अगर आप ओटीटी पर कुछ रोचक कंटेंट देखने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपके लिए लेटेस्ट ओटीटी रिलीज की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं। Netflix, Sony Live, Disney+ Hotstar  जैसे प्लेटफॉर्म्स पर हाल ही में धांसू सीरीज और मूवी रिलीज हुई हैं। आइए आपको बताते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर आप कौन सी फिल्में देख सकते हैं। 

Animal
रणबीर कपूर, अनिल कपूर की धुंआधार एक्टिंग से सजी यह फिल्म अब आप Netflix पर देख सकते हैं। फिल्म पिछले साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स की लिस्ट में शामिल रही। नेटफ्लिक्स ने 26 जनवरी को इसे स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध करवा दिया है। फिल्म में रणबीर कपूर को रणविजय के किरदार में दिखाया गया है जिसके संबंध अपने पिता से भावानात्मक रूप से बिल्कुल ही खत्म हो चुके हैं। फिल्म में एक्शन का डोज बहुत हाई देखने को मिलेगा।

Sam Bahadur
सैम बहादुर भी इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज कर दी गई है। फिल्म में विकी कौशल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में फील्ड मार्शल सैम मानेकशाह की जिंदगी की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने इससे पहले 2015 में आई 'तलवार' और 2019 में आई Raazi भी बनाई थी। सैम बहादुर ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। इसे Zee5 पर स्ट्रीम किया जा सकता है। 

Karmma Calling
कर्मा कॉलिंग को Disney Plus Hotstar ने रिलीज किया है। फिल्म में रवीना टंडन मुख्य किरदार प्ले कर रही हैं। जिसमें वह 1990 के दशक के एक अरबपति की बीवी, और एक ग्लैमर क्वीन के रूप में नजर आ रही हैं। उनके दिमाग में बस एक ही चीज घूम रही है, और वो है-बदला। दरअसल सीरीज को अमेरिकन सीरीज रिवेंज से प्रेरित बताया जा रहा है। इसे रुचि नारायण ने डायरेक्ट किया है। 
Advertisement

Shark Tank India Season 3
शार्क टैंक इंडिया फिर लौट आया है। इस बार के शार्क टैंक में 12 जज शामिल किए गए हैं जो कंटेस्टेंट्स के प्रोडक्ट्स को जज करेंगे। इनमें अमन गुप्ता (BoAT), अनुपम मित्तल (Shaadi.com), विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक्स), नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स), दीपिंदर गोयल (Zomato), रितेश अग्रवाल (OYO Rooms), राधिका गुप्ता (एडलवाइस म्यूचुअल फंड) शामिल हैं। ), अमित जैन (CarDekho), पीयूष बंसल (लेंसकार्ट) अज़हर इकबाल (इनशॉर्ट्स), रोनी स्क्रूवाला (UpGrad), और वरुण दुआ (ACKO) शामिल हैं। Shark Tank India Season 3 को SonyLiv पर स्ट्रीम किया जा सकता है। 
Advertisement

Griselda
Narcos के मेकर्स एक बायोलॉजीकल ड्रामा के साथ फिर हाजिर हैं, जिसमें क्राइम की गंभीर कहानी को परोसा गया है। शो की एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर Sophia Vergara ने Griselda Blanco का रोल प्ले किया है। Griselda Blanco को कोलम्बियन ड्रग लॉर्ड के रूप में जाना जाता है। उसी की दुनिया की ये कहानी है। सीरीज को हिंदी, तमिल, तेलुगू, फ्रेंच, जर्मन, चेक, पुर्तगाली, इटेलियन, जापानी और पोलिश भाषाओं में भी डब किया गया है। इसे Netflix पर स्ट्रीम किया जा सकता है। 
Advertisement
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. सॉफ्टवेयर मेकर Strategy ने खरीदे 13,600 से ज्यादा Bitcoin, 1.25 अरब डॉलर की वैल्यू
#ताज़ा ख़बरें
  1. 48 मेगापिक्सल कैमरा वाला iPhone 15 Rs 14500 रुपये सस्ते में खरीदने का मौका, यहां मिल रहा सबसे तगड़ा ऑफर
  2. Apple के फोल्डेबल iPhone में हो सकता है न्यू जेनरेशन डिस्प्ले डिजाइन
  3. Bajaj Auto ने लॉन्च किया नया Chetak C25 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें प्राइस, रेंज
  4. OnePlus जल्द लॉन्च कर सकती है 8,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन
  5. Infosys के प्रॉफिट में गिरावट, नए लेबर कोड का पड़ा बड़ा असर
  6. 65-इंच साइज, HDR10 सपोर्ट और गेमिंग फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Haier H5E 4K TV सीरीज, कीमत Rs 26 हजार से शुरू
  7. 365 दिनों तक डेली 2GB, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, Free OTT, AI सब्सक्रिप्शन के साथ Airtel का बेस्ट प्लान
  8. तुरंत फोन अपडेट नहीं किया तो खतरा! भारतीय साइबर सिक्योरिटी एजेंसी की चेतावनी
  9. कर्मचारियों की ट्रैकिंग से लेकर उपलब्धियां गिनाने तक, Amazon के नई पॉलिसी चर्चा में!
  10. सॉफ्टवेयर मेकर Strategy ने खरीदे 13,600 से ज्यादा Bitcoin, 1.25 अरब डॉलर की वैल्यू
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.