Hanuman Box office Collection in India : फिल्म ‘हनुमान' बॉक्स ऑफिस पर जमकर कारोबार कर रही है। साउथ से लेकर नॉर्थ तक दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए फैमिली के साथ सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। माउथ पब्लिसिटी और इंटरनेट बज ने हनुमान को साल 2024 की पहली ब्लॉकबस्टर बना दिया है। सिर्फ भारत में यह फिल्म अबतक 130 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। ‘हनुमान' के मेकर्स ने अयोध्या के राम मंदिर के लिए भी बड़ा डोनेशन दिया है।
इंस्डट्री ट्रैकर
Sacnilk के
आंकड़े बताते हैं कि भारत में फिल्म हनुमान ने अबतक 132.05 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसमें से 95.79 करोड़ रुपये फिल्म के तेलेगु वर्जन से आए हैं। 33.75 करोड़ रुपये की कमाई फिल्म के हिंदी वर्जन ने की है। दिलचस्प यह है कि फिल्म ना सिर्फ वीकेंड, वीकडेज में भी अच्छा कलेक्शन कर रही है।
हर टिकट से Rs 5 जाएंगे राम मंदिर को
'हनुमान' के मेकर्स ने अयोध्या के राम मंदिर के लिए 2.66 करोड़ रुपये दान में दिए हैं। मेकर्स ने अपने आधिकारिक ‘एक्स' हैंडल पर यह जानकारी दी है। लिखा कि 53 लाख 28 हजार 211 लोगों को धन्यवाद, जिन्होंने अयोध्या राम मंदिर के लिए 2 करोड़ 66 लाख 41 हजार 55 रुपये की राशि दान करने में सहयोग किया है। मेकर्स ने आगे लिखा कि दर्शकों द्वारा खर्च किए गए टिकट में से 5 रुपये अयोध्या राम मंदिर में जाएंगे।
Hanuman ने रिलीज से पहले ही इंडस्ट्री को चौंकाया था, जब फिल्म ने पेड प्रिव्यूज में 4.15 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है तेजा सज्जा ने। दर्शकों से लेकर समीक्षकों ने तक फिल्म को सराहा है। कम बजट में बनी हनुमान के दृश्यों और ग्राफिक्स की खूब तारीफ हो रही है।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी भगवान हनुमान की जन्मभूमि अंजनाद्रि गांव पर बेस्ड है। वहां रहने वाला हनुमंत यानी फिल्म का लीड कलाकार गांव की मीनाक्षी से प्यार करता है। उसकी मदद करता है। हालांकि हनुमंत का प्यार एकतरफा है। पढ़ लिखकर डॉक्टर बन चुकी मीनाक्षी एक दिन मुसीबत में फंसती है तो हनुमंत उसे बचाता है। तभी उसे अजेय होने की ताकत मिलती है। हनुमंत की इस ताकत का पता फिल्म के विलेन को चलता है तो कहानी नया मोड़ लेती है।