आईपीएल 2023 (IPL 2023) की फ्री स्ट्रीमिंग ने जियो सिनेमा (Jio Cinema) को बड़ा फायदा पहुंचाया! ऐप की व्यूअरशिप और डाउनलोड्स में तेजी आई। ऐसा लगता है कि बाकी
ओटीटी ऐप्स भी जियो सिनेमा की राह पर चल पड़े हैं। डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) ने दो अहम क्रिकेट टूर्नामेंट को फ्री दिखाने का ऐलान किया है। डिज्नी हॉटस्टार ने बताया है कि एशिया कप (Asia Cup) और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Men's Cricket World Cup) टूर्नामेंट सभी मोबाइल फोन यूजर्स के लिए फ्री-टू-व्यू रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे।
दोनों ही क्रिकेट टूर्नामेंट इस साल के आखिर में आयोजित किए जा रहे हैं। मोबाइल पर इन टूर्नामेंट्स को फ्री देखने के लिए लोगों को
डिज्नी+ हॉटस्टार का ऐप डाउनलोड करना होगा। डिज्नी हॉटस्टार ने कहा है कि इस कदम का मकसद क्रिकेट के खेल को और अधिक लोकतांत्रित करना है और उस दौरान भारत के ज्यादा से ज्यादा मोबाइल यूजर्स के लिए इसे सुलभ बनाना है।
डिज्नी+ हॉटस्टार के ऐलान का मतलब है कि इस साल के आखिर में आयोजित होने वाले दो बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट भारतीय दर्शक अपने मोबाइल पर बिलकुल मुफ्त देख सकेंगे। उन्हें क्रिकेट मैच देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेने की कोई जरूरत नहीं होगी। हालांकि जो लोग क्रिकेट मैच के अलावा डिज्नी हॉटस्टार का कंटेंट स्ट्रीम करना चाहते हैं, उन्हें सब्सक्रिप्शन लेना होगा। ऐप को फ्री में स्ट्रीम करने का ऑफर सिर्फ एशिया कप और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट के लिए है।
डिज्नी+ हॉटस्टार ने कहा है कि वह भारत में तेजी से विकसित हो रही ओटीटी इंडस्ट्री में सबसे आगे रहा है। दर्शकों के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए हमने जो विभिन्न नवाचार पेश किए हैं, उससे हमें दर्शकों को खुश करने में मदद मिली है। एशिया कप और आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप को व्यापक दर्शकों के लिए उपलब्ध कराने से हमें समग्र ईको-सिस्टम को विकसित करने में मदद मिलेगी।