Crew Box Office Collection Day 9: तब्बू, करीना कपूर, कृति सेनन की Crew पहुंची 50 करोड़ के पास, जानें अबतक की कमाई

फिल्म की कहानी तीन खास महिला मित्रों के इर्द-गिर्द घूमती है जो केबिन क्रू मेंबर के रूप में काम करती हैं।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 6 अप्रैल 2024 15:15 IST
ख़ास बातें
  • बीते दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
  • बहुत संभावना है कि फिल्म 50 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाएगी।
  • तब्बू, करीना कपूर, और कृति सेनन इस फिल्म में लीड रोल में हैं।

तब्बू, करीना कपूर, कृति सेनन की क्रू सिनेमाघरों में 29 मार्च को रिलीज की गई थी।

Photo Credit: X/Taran Adarsh

Crew Box Office Collection: तब्बू, करीना कपूर, कृति सेनन की क्रू (Crew) सिनेमाघरों में 29 मार्च को रिलीज की गई थी। राजेश ए कृष्णन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 10 करोड़ रुपये के लगभग कलेक्शन किया था। फिल्म ने रिलीज का पहला हफ्ता पूरा कर लिया है। आज इसकी रिलीज का दूसरा वीकेंड है, और दूसरा शनिवार भी है। शुक्रवार को, यानी रिलीज के 8वें दिन तक फिल्म क्रू ने 45 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया था। आज इसकी रिलीज का 9वां दिन है। आइए जानते हैं अब तक कितने कमा चुकी है ये फिल्म। 

Crew Box Office Collection Day 8: फिल्म Crew रिलीज के दूसरे हफ्ते में एंट्री ले चुकी है। फिल्म का दूसरा वीकेंड कितना फायदेमंद साबित होता है यह तो रविवार यानी कल 7 अप्रैल का नतीजा बता देगा। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 8वें दिन के कलेक्शन को मिलाकर फिल्म अबतक कुल 47.35 करोड़ रुपये कमा चुकी है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते में बहुत अच्छा परफॉर्म किया है। खासकर अर्बन ऑडियंस ने फिल्म को खूब पसंद किया है। 

Crew Box Office Collection Day 9: फिल्म का यह दूसरा वीकेंड है। आज इसकी रिलीज का दूसरा शनिवार है। Sacnilk ने 9वें दिन के रुझान भी बताए हैं। खबर लिखे जाने तक क्रू की 9वें दिन की कमाई 1.44 करोड़ रुपये हो चुकी थी। आज बहुत संभावना है कि फिल्म 50 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाएगी। 

Crew story
फिल्म की कहानी तीन खास महिला मित्रों के इर्द-गिर्द घूमती है जो केबिन क्रू मेंबर के रूप में काम करती हैं। ये तीनों कोहिनूर एयरलाइन्स में काम करती हैं। इनकी हंसती खेलती जिंदगी में एक दिन भूचाल आ जाता है जब ये खुद को एक ऐसे व्यक्ति द्वारा बनाई गई स्थिति में उलझा हुआ पाती हैं जिसके इरादे ठीक नहीं हैं। 
Advertisement

Crew फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये बताया गया है। NDTV की ओर से फिल्म को रिव्यू में 5 में से 2 स्टार दिए गए हैं। फिल्म को Balaji Telefilms, Anil Kapoor Film & Communications Network ने मिलकर बनाया है। तब्बू, करीना कपूर, और कृति सेनन इस फिल्म में लीड रोल में हैं। दिलजीत दोसांझ, कपिल शर्मा, सास्वता चटर्जी, राजेश शर्मा और कुलभूषण खरबंदा भी फिल्म में रोल प्ले करते नजर आए हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के फोल्डेबल iPad का काम रुका! फोल्डेबल आईफोन की चल रही टेस्टिंग
  2. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
  3. Elon Musk की टेस्ला को लगा बड़ा झटका, कंपनी के EV की सेल्स में भारी गिरावट
  4. Microsoft ने पाकिस्तान में 25 वर्षों के बाद बंद किया ऑफिस
  5. धरती के घूमने की रफ्तार जुलाई और अगस्त में 3 दिनों पर हो सकती है तेज
  6. Xiaomi दे रहा है फ्री WiFi, स्मार्ट होम और जिम वाला फ्लैट! इतना है किराया
  7. Google के इन स्मार्टफोन मालिकों की बल्ले-बल्ले, मिल रहा है12,800 रुपये का लाभ
  8. 1 इंसान 5 नौकरियां? Mouse Jiggler के जरिए खेला!
  9. Tech News Today: सोहम पारेख मूनलाइटिंग, Poco F7 सेल, YouTube मॉनिटाइजेशन और बहुत कुछ...
  10. अब स्मार्ट चश्मों से मार्केट में गर्दा उड़ाएगा Apple, 2027 से शुरू होगा असली खेल!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.