Bheed Box Office Collection Day 2: राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की भीड़ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटती नजर आ रही है। फिल्म का कलेक्शन बेहद खराब बताया जा रहा है। पहले दिन फिल्म ने 50 लाख से भी कम का कारोबार किया, ऐसा आंकड़ों में सामने आया है। इससे अंदाजा लगाया जाने लगा कि फिल्म शायद बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता भी नहीं टिक पाएगी। भीड़ में कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में पैदा हुए हालातों को बड़े पर्दे पर दिखाया गया है। कलेक्शन देखकर कहा जा रहा है कि दर्शकों को ये फिल्म पसंद नहीं आई और इसकी हालत बेहद खराब है। आइए आपको बताते हैं कि फिल्म ने पहले और दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया।
भीड़ फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस फिल्म का भविष्य बता रहा है जो कि बेहद खराब माना जा रहा है।
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, भीड़ ने रिलीज के पहले दिन यानि कि शुक्रवार को महज 50 लाख रुपये का कारोबार किया जो कि बेहद खराब परफॉर्मेंस है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह दम तोड़ती नजर आ रही है। पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी भीड़ के लिए सिनमाघरों से भीड़ गायब दिखी। Sacnilk के आंकड़े बताते हैं कि शनिवार को फिल्म महज 30 लाख के कारोबार पर सिमट सकती है।
ऐसे में कहा जा रहा है कि भीड़ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल होने वाली है। देखें फिल्म का ट्रेलर-
भीड़ की कहानी (Story of Bheed)
कोरोना महामारी के कारण जब पहली बार लॉकडाउन लगा तो दौड़ती भागती जिंदगी के साथ जैसे लोगों की सांसें भी थम गईं। दूसरे प्रदेशों से आए प्रवासी अपने अपने गांव, कस्बों में लौटने के लिए तड़प गए। उन्हें लगा कि जब मरना ही है तो अपने गांव की मिट्टी में जाकर मिलें। कहानी में बलराम (पंकज कपूर) एक चौकीदार है, जो अपने परिवार को गांव पहुंचाना चाह रहा है। दीया मिर्जा को हाई सोसायटी लड़की के किरदार में दिखाया गया है जो अपनी बेटी को स्कूल से लाने के लिए सड़क पर निकली है। साथ में पुलिस वालों की टीम भी बीच में आती है जो प्रवासियों के पलायन और सिस्टम के प्रेशर के बीच पिस रही है। सूर्य कुमार सिंह (राजकुमार राव) भीड़ भरे चेक पोस्ट के इंचार्ज बने हैं। मेडिकल स्टूडेंट रेणु शर्मा (भूमि पेडनेकर) और सूर्य कुमार की प्रेम कहानी में जाति का एंगल भी सामने आता है। इस तरह से भीड़ कई छोटी कहानियों को एक डोर में बांधकर चलती है। सभी किरदार अपनी अपनी मंजिल को पाने के लिए जद्दोजहद करते नजर आते हैं।
24 मार्च 2020 को देश में लॉकडाउन लगा था और भीड़ फिल्म भी इसीलिए 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। लेकिन कुछ कमाल करती नहीं दिख रही है। फिल्म में
राजकुमार राव और
भूमि पेडनेकर के अलावा दीया मिर्ज़ा, पंकज कपूर, आशुतोष राणा, कृतिका कामरा, आदित्य श्रीवास्तव जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।