585km रेंज के साथ Tata की नई इलेक्ट्रिक कार ‘Curvv EV’ लॉन्‍च, जानें कीमत-फीचर्स

Tata Curvv EV : यह 8.6 सेकंड में 0 से 100kph की स्‍पीड पकड़ सकती है।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 7 अगस्त 2024 14:28 IST
ख़ास बातें
  • Tata Curvv EV को भारत में लॉन्‍च किया गया
  • यह 45kWh और 55kWh बैटरी ऑप्‍शन में आती है
  • कीमत 17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये के बीच है

Tata Curvv EV को कई मॉडलाें में लाया गया है। इसमें पैनोरैमिक सनरूफ भी मिलता है।

Tata Curvv EV Launched : टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार (EV) ‘Tata Curvv EV' भारत में लॉन्‍च हो गई है। दो बैटरी ऑप्‍शंस में आने वाली इस ईवी को लेकर दावा है कि सिंगल चार्ज में टाटा कर्व 585 किलोमीटर की MIDC (Modified Indian Driving Cycle) रेंज ऑफर करती है। यह 8.6 सेकंड में 0 से 100kph की स्‍पीड पकड़ सकती है। Tata Curvv EV को कई मॉडलाें में लाया गया है। इसमें पैनोरैमिक सनरूफ भी मिलता है। रिपोर्टों के अनुसार, Tata Curvv EV का मुकाबला MG ZS EV से होगा, आइए जानते हैं इसकी कीमत और डिटेल्‍ड फीचर्स। 
 

Tata Curvv EV Price in india 

Tata Curvv EV की कीमत 17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये के बीच है। इसके पांच वेरिएंट आते हैं, जिनमें Creative की कीमत 17.49 लाख रुपये से शुरू है। यह 45kWh बैटरी ऑप्‍शन में उपलब्‍ध होगी। Tata Curvv EV Accomplished वेरिएंट को 45kWh और 55kWh बैटरी ऑप्‍शन में लाया गया है। दाम 18.49 लाख और 19.25 लाख रुपये हैं। Accomplished+ S वेरिएंट में यह ईवी 45kWh और    55kWh बैटरी ऑप्‍शन में ली जा सकती है। दाम 19.29 लाख और 19.99 रुपये हैं। Empowered+ वेरिएंट के साथ 55kWh बैटरी मिलती है। दाम 21.25 लाख रुपये हैं। Empowered+ A    वेरिएंट में भी 55kWh बैटरी है। दाम 21.99 लाख रुपये हैं। 
 
 

Tata Curvv EV Features  

ईवी गाड़ि‍यों को आंका जाता है उनकी रेंज से। Tata Curvv EV को लेकर दावा है कि 45kWh बैटरी वाले इसके वेरिएंट 502 किलोमीटर की MIDC रेंज सिंगल चार्ज में ऑफर कर सकते हैं, जबकि 55kWh बैटरी वाले वेरिएंट की MIDC रेंज सिंगल चार्ज में 585km तक जा सकती है। कंपनी 330 से लेकर 425 किलोमीटर रेंज का अनुमान लगा रही है। 

Tata Curvv EV के सभी वेरिएंट में फ्रंट एक्सल पर 167hp की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है। कहा तो यह भी जा रहा है कि यह ईवी 8.6 सेकंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ सकती है और 160kph की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है। 

कंपनी दावा कर रही है कि Tata Curvv EV को 70kW चार्जर पर 15 मिनट चार्ज करके 150 किलोमीटर तक जाने के लिए तैयार किया जा सकता है। यह 40 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है। इसका ग्राउंड क्‍लीयरेंस 190mm है। 

Tata Curvv EV का इंटीरियर इसके Curvv मॉडल जैसा है। कार का डैशबोर्ड टाटा की नेक्‍सॉन सा लगता है। इसमें 500 लीटर का बूट स्‍पेस है। 
Advertisement

कार की फ्रंट सीट्स एडजेस्‍टेबल हैं। फ्रंट और रियर में 45W टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है। पैनोरमिक सनरूफ, जेस्‍चर कंट्रोल की सुविधाएं हैं। टॉप मॉडलों में जेबीएल का साउंड सिस्‍टम लगा है। नई टाटा ईवी छह एयरबैग के साथ आती है।
Advertisement
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Google Pixel 10 Series LIVE Launch: Pixel 10 Pro Fold होगा इवेंट का मेन अट्रैक्शन! जानें क्या होगा खास
  2. Google Pixel 10, Pixel 10 Pro XL में मिल सकता है कैमरा कोच फीचर
  3. Google Pixel 10 सीरीज आज हो रही लॉन्च, ऐसे देखें Made by Google Event लाइव स्ट्रीम
#ताज़ा ख़बरें
  1. HMD Vibe 2 के स्पेसिफिकेशन्स लीक: 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ आएगा बजट स्मार्टफोन!
  2. Google आज लॉन्च कर रहा है Pixel 10 स्मार्टफोन, जानें मार्केट में किन स्मार्टफोन से लेगा टक्कर!
  3. Xiaomi 16 Pro में मिल सकता है 6.3 इंच डिस्प्ले, 6,300mAh बैटरी
  4. Vivo का T4 Pro 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल Sony टेलीफोटो कैमरा
  5. Google Pixel 10 Series LIVE Launch: Pixel 10 Pro Fold होगा इवेंट का मेन अट्रैक्शन! जानें क्या होगा खास
  6. Realme ने Snapdragon 7 Gen 4 और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ P4 Pro 5G किया लॉन्च, जानें सबकुछ
  7. Realme P4 5G भारत में 50MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  8. Google Pixel 10, Pixel 10 Pro XL में मिल सकता है कैमरा कोच फीचर
  9. Jio के बाद Airtel ने भी बंद किया 249 रुपये वाला सस्ता प्लान, अब 299 रुपये वाला मिलेगा प्लान
  10. Google ने टीजर वीडियो में दिखाया Pixel 10 Pro Fold का डिजाइन, लॉन्च से पहले जानें सबकुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.