Polestar ने Cake ब्रांड के साथ मिलकर Makka ई-मोपेड का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है, जो खास नीले रंग में आता है। इस एडिशन में मूल मॉडल के ऊपर ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। नए लिमिटेड एडिशन में Polestar और Cake के बीच साझेदारी दर्शाने के लिए दोनों ब्रांड्स का नाम लिखा गया है। यह Cake के साथ साझेदारी के तहत Polestar का दूसरा लिमिटेड एडिशन है। यह इलेक्ट्रिक मोपेड 45km/h और 25km/h के साथ दो टॉप स्पीड ऑप्शन के साथ आता है और इसकी सिंगल चार्ज रेंज 54 Km है।
Cake Makka Polestar Limited Edition ई-मोपेड की कीमत 5,300 यूरो (लगभग 4.38 लाख रुपये) है। कंपनी इस मॉडल को अमेरिका, कनाडा, स्वीडन, जर्मनी सहित कुछ अन्य यूरोपीय मार्केट में बेचेगी। इस इलेक्ट्रिक मोपेड को Cake के
आधिकारिक स्टोर से खरीदा जा सकता है।
जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि Polestar
Geely का इलेक्ट्रिक कार सब-ब्रांड है, जबकि Cake एक स्वीडिश स्कूटर निर्माता है। इससे पहले दोनों ब्रांड्स ने मिलकर 2021 में इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया था।
ई-मोपेड का यह लिमिटेड एडिशन
Polestar 3 इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट और Cake के ई-स्कूटर दोनों के लिए मार्केटिंग के पहलू से लोगों का ध्यान आकर्षित करने का काम करेगा। नया Cake Makka Polestar Edition ई-मोपेड LED हेडलाइट्स और डैम्पर्स के साथ आता है। इसमें एक रिमूवेबल रैक ऑप्शन भी मिलता है। इसके अलावा, बॉक्स, लगेज रैक, रियर सीट आदि ऑप्शन भी शामिल हैं।
इसका वजन 70 किलोग्राम है और इसमें सेटिंग के आधार पर 45 किमी/घंटा और 25 किमी/घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। यह 2.8kW
इलेक्ट्रिक मोटर पर काम करता है और 1.4kWh के बैटरी पैक के साथ जुड़ा आता है। ई-मोपेड की फुल चार्ज रेंज 54 km बताई गई है। इसके साथ 10A चार्जर मिलता है, जो कंपनी के दावे अनुसार, बैटरी पैक को करीब 2 घंटे में 80% चार्ज किया जा सकता है।