इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में आग लगने की घटनाएं केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में रिपोर्ट की जा रही है, जिसमें से हालिया हादसा न्यूजीलैंड के वेलिंगटन से सामने आया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, बीचे सोमवार की सुबह कथित Peugeot e-208 GT इलेक्ट्रिक कार में आग लग गई, जिसके बाद अग्निशामक दल ने आग पर काबू पाया। Peugeot ने e-208 GT इलेक्ट्रिक कार को न्यूजीलैंड की मार्केट में पिछले साल के आखिर में लॉन्च किया था।
सोमवार को, न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में Peugeot e-208 GT इलेक्ट्रिक कार में आग लग गई थी, अग्निशामक दल ने आग पर समय रहते काबू पा लिया। रिपोर्ट कहती है कि हादसा उस समय हुआ, जब कार पार्किंग पर खड़ी थी। Stuff का कहना है कि
उनके द्वारा देखी हादसे के बाद की तस्वीर से पता चलता है कि
इलेक्ट्रिक वाहन में आग आगे की तरफ से शुरू हुई, क्योंकि कार का फ्रंट फेंडर और फायरवॉल के कंपोनेंट पूरी तरह से जल चुके थे। इसके अलावा, विंडशील्ड भी चकनाचूर हो गई थी।
रिपोर्ट आगे बताती है कि हादसे के बाद भी इलेक्ट्रिक कार की प्राइमरी ट्रैक्शन बैटरी को क्षति नहीं पहुंची थी, जिससे पता चलता है कि
आग का कारण ये बैटरी नहीं थी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि आग लगने की वजह EV की 12-वोल्ड बैटरी हो सकती है, जो बोनट के नीचे फिट थी।
हालांकि, Stuff को दिए एक बयान में
Peugeot New Zealand के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि इस हादसे की जांच शुरू हो चुकी है, जिसे Peugeot की मूल कंपनी Stellantis के साथ मिलकर अंजाम दिया जा रहा है।
बयान में कहा गया है, (अनुवादित) "हमें घटना की जानकारी है और कार हमारे कब्जे में है। हम स्टेलेंटिस के साथ गहन जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक आधार पर, हम जो जानते हैं वह यह है कि ट्रैक्शन बैटरी प्रभावित नहीं हुई थी।"