MG Cyberster: 580Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक सेडान MG ने भारत में दिखाई, जानें बाकी खूबियां

MG ने इस कार में दो बैटरी पैक और मोटर ऑप्शन दिए हैं। एंट्री-लेवल मॉडल में 64kWh बैटरी पैक के साथ सिंगल 308 hp रियर एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जिसकी दावा की गई रेंज 520 किमी है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 20 मार्च 2024 19:36 IST
ख़ास बातें
  • Cyberster EV को भारत में शोकेस किया गया है
  • इलेक्ट्रिक सेडान के इस साल के अंत तक चीन में उपलब्ध होने की उम्मीद है
  • इसमें दो ट्रिम्स आएंगे, जिनकी रेंज 520-580 किमी बताई गई है
MG ने JSW ग्रुप के साथ साझेदारी की घोषणा के साथ-साथ भारत में अपनी इलेक्ट्रिक सेडान, Cyberster को भी दिखाया है। JSW MG Motor India के नाम से कहलाने वाली कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक सुपरकार को पहली बार 2021 में प्रदर्शित किया था। इसके बाद, 2023 में इसका प्रोडक्शन रेडी मॉडल दुनिया के समाने पेश किया गया। EV के इस साल के अंत तक चीनी और यूरोपीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है। Cyberster इलेक्ट्रिक सेडान की मुख्य खासियत इसका दमखम है, क्योंकि कंपनी दावा करती है कि ईवी मात्र 3.2 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके अलावा, इसमें सिंगल चार्ज में 580 किलोमीटर रेंज मिलने का भी दावा किया गया है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

JSW MG India ने Cyberster EV को भारत में शोकेस किया, जिसका कॉन्सेप्ट सबसे पहले 2021 में दिखाया गया था। इलेक्ट्रिक सेडान के इस साल के अंत तक चीन में उपलब्ध होने की उम्मीद है। 2017 ई-मोशन कूप कॉन्सेप्ट पर निर्मित एक बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर आधारित इस ईवी में स्पोर्टी डिजाइन मिलता है, जिसमें सामने की ओर DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स और नीचे एक एयर इनटेक शामिल है। पीछे की तरफ इसमें तीर के आकार की टेल लाइट्स और स्प्लिट रियर डिफ्यूजर फिट किया गया है। डिजाइन आपको बीते दशक की फरारी या पोर्श के कूप मॉडल्स की याद दिलाएगा। इसमें 19 से 20 इंच तक के डायमंड-कट अलॉय व्हील फिट किए गए हैं। कार में सीजर डोर्स हैं।

Cyberster EV की लंबाई 4,533 mm, चौड़ाई 1,912 mm, ऊंचाई 1,328 mm और व्हीलबेस 2,689 mm है। वहीं, पावरट्रेन की बात करें, तो MG ने इस कार में दो बैटरी पैक और मोटर ऑप्शन दिए हैं। एंट्री-लेवल मॉडल में 64kWh बैटरी पैक के साथ सिंगल 308 hp रियर एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जिसकी दावा की गई रेंज 520 किमी है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ एक बड़ा 77kWh बैटरी पैक भी मिलेगा जो संयुक्त रूप से 535hp और 725Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसकी दावा की गई रेंज 580 किमी है। इतना ही नहीं, MG ने दावा किया है कि टॉप-एंड वेरिएंट केवल 3.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।

साइबरस्टर के अंदर केबिन में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए तीन स्क्रीन हैं, जिसमें एक वर्टिकल इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जिसे खास इस तरह बनाया और फिट किया गया है, जिससे ड्राइवर को अच्छा व्यू मिले। कार में Apple CarPlay और Android Auto के लिए वायरलेस कनेक्टिविटी, एक बिल्ट-इन 5G सिम, कनेक्टेड कार फीचर, वायरलेस चार्जिंग, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटेलेटिड सीट्स, विभिन्न ड्राइविंग मोड, एक प्रीमियम Bose ऑडियो सिस्टम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8155 चिप शामिल है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. HMD 100, HMD 101 फीचर फोन भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  2. भारत में इलेक्ट्रिक बसों और ई-स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग करेगी VinFast
  3. करोड़ों Android फोन्स खतरे में! चुटकी में हो सकते हैं हैक, Google ने जारी किया अपडेट
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 15R में मिलेगी 7400mAh की बड़ी बैटरी, 17 दिसंबर को होगा भारत में लॉन्च
  2. Motorola Edge 70 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6.67 इंच डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  3. Indigo की फ्लाइट हुई कैंसल, तो कपल ने ऑनलाइन अटैंड कर लिया अपनी ही शादी का रिसेप्शन!
  4. 10 मिनट में घर बैठे मिलेंगे Samsung के टैबलेट, स्मार्टवॉच, चार्जर भी! कंपनी ने बढ़ाई सर्विस
  5. भारत में इलेक्ट्रिक बसों और ई-स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग करेगी VinFast
  6. Apple के वीडियो कॉलिंग ऐप FaceTime को रूस ने किया ब्लॉक, जानें वजह
  7. Xiaomi की भी ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी, सर्टिफिकेशन साइट पर हुई लिस्टिंग
  8. Nothing Phone 3a Lite सेल भारत में शुरू, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ सस्ते में खरीदने का मौका
  9. OnePlus 15R में मिल सकता है 12GB तक RAM, जल्द होगा भारत में लॉन्च
  10. Airtel ग्राहकों के लिए बुरी खबर, कंपनी ने बंद किए 30 दिनों की वैधता वाले ये दो प्रीपेड प्लान
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.