भारतीय स्टार्टअप Matter ने Auto Expo 2023 में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक को दिखाया था, जिसे कंपनी भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरबाइक कह रही है। उस समय स्टार्टअप ने इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के नाम कुछ अन्य अहम जानकारियों से पर्दा नहीं उठाया था, लेकिन अब Matter ने इन डिटेल्स से पर्दा उठा दिया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम AERA है, जो चार वेरिएंट - AERA 4000, AERA 5000, AERA 5000+, AERA 6000+ में आएगी। इसकी कीमत का खुलासा भी कर दिया गया है।
गुजरात स्थित EV स्टार्टअप, Matter ने जानकारी दी है कि उसकी भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरबाइक का नाम AERA है, जो चार वेरिएंट्स में लॉन्च होगी। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत 1.43 लाख रुपये से शुरू होगी और 1.54 लाख रुपये तक जाएगी। इसके कुल चार वेरिएंट्स होंगे, जिन्हें AERA 4000, AERA 5000, AERA 5000+ और AERA 6000+ नाम दिया गया है।
फिलहाल प्री-रजिस्ट्रेशन केवल AERA 5000 और AERA 5000+ वेरिएंट के लिए ओपन हुए हैं। इच्छुक ग्राहक इनके लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से प्री-रजिस्टर कर सकते हैं। Matter AERA के साथ ग्राहकों को 3 साल या अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी और 3 साल की रोडसाइड असिस्टेंस और AMC/Labour कवरेज भी दिए जाने का वादा किया गया है।
Matter ने बताया है कि AERA इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल दो लिक्विड कूल्ड बैटरी पैक ऑप्शन - 5 kWh और 6 kWh में उपलब्ध होगी। हालांकि, 6 kWh का बैटरी पैक केवल AERA 6000+ मॉडल में उपलब्ध होगा, जो वर्तमान में उपलब्ध नहीं है। फिलहाल कंपनी ने इन दोनों बैटरी पैक से मिलने वाली रेंज का खुलासा भी नहीं किया है। दावा किया गया है कि बैटरी पैक को 5 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है या 2 घंटे में फास्ट चार्जर से फुल टॉप-अप किया जा सकता है।
Matter AERA 5000 और AERA 5000+ में 10 kW इलेक्ट्रिक मोटर फिट की गई है, जो हाइपरशिफ्ट 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के जरिए पावर जनरेट करेगी। कंपनी ने दावा किया है कि इलेक्ट्रिक बाइक 6 सेकंड से कम समय में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें चार राइडिंग मोड्स मिलते हैं। इसमें 9-एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट (IMU) भी है।
इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सिंगल चैनल ABS और डुअल सेंसर के साथ डिस्क ब्रेक से लैस आती है। AERA में 4G, WiFi और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का LCD टचस्क्रीन शामिल किया गया है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक बाइक बैटरी खपत के आंकड़ों को भी दिखाती है। इसमें बाइक शेयर करने और क्रैश का पता लगाने जैसी मॉनिटरिंग फीचर्स भी मिलतके हैं। सिस्टम को OTA अपडेट के जरिए अपडेट किया जाता रहेगा। एक स्मार्टफोन एप्लिकेशन भी है, जो यूजर्स को चल रही लागत बचत आदि की जानकारियां मुहैया कराएगा।