IAA Mobility 2025 में Skoda Auto ने Epiq शो कार पेश की, जो कंपनी की अब तक की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV होगी।
Skoda Epiq पहला मॉडल है जो कंपनी की नई "Modern Solid" डिजाइन लैंग्वेज को अपनाता है
Photo Credit: Skoda
IAA Mobility 2025 के दौरान Skoda Auto ने Epiq शो कार से पर्दा उठाया, जो कंपनी की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV की झलक पेश करती है। कॉम्पैक्ट ऑल-इलेक्ट्रिक SUV को 2026 में प्रोडक्शन के लिए तैयार किया जाएगा। Skoda के मुताबिक, Epiq आने वाले समय में ब्रांड के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का एंट्री-लेवल मॉडल होगा और इसकी कीमत कई बाजारों में पेट्रोल वर्जन Kamiq के करीब रखी जाएगी।
Skoda ने फिलहाल Epiq की कीमत और सेल डेट को शेयर नहीं किया है। हालांकि, Skoda ने कन्फर्म किया है कि Epiq का प्रोडक्शन Volkswagen के Navarra प्लांट, स्पेन में होगा। इसे VW ग्रुप की Electric Urban Car Family पहल के तहत रोल आउट किया जाएगा, जिसमें Skoda, Volkswagen और SEAT/Cupra के लिए किफायती EVs शामिल होंगे।
डिजाइन की बात करें तो Skoda Epiq पहला मॉडल है जो कंपनी की नई "Modern Solid" डिजाइन लैंग्वेज को पूरी तरह अपनाता है। शो कार में ब्लैक Tech-Deck फेस, T-शेप्ड LED रनिंग लाइट्स और साफ-सुथरी प्रोफाइल दी गई है। Cashmere मैट फिनिश और टॉर्नेडो लाइन इसे मिनिमलिस्ट लेकिन रगेड लुक देते हैं।
Epiq की लंबाई 4.1 मीटर है और यह सिटी क्रॉसओवर सेगमेंट में आती है। इसके बावजूद इसमें पांच लोगों के बैठने की जगह और 475 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह EV एक बार चार्ज करने पर 425 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है, जो इसे बड़े EVs के करीब ले आती है।
इंटीरियर में Skoda का “Simply Clever” अप्रोच साफ झलकता है। कार में बैग हुक्स, छिपे हुए स्टोरेज और अंडरफ्लोर स्पेस जैसी डिटेल्स दी गई हैं। डैशबोर्ड में डिजिटल और फिजिकल कंट्रोल का कॉम्बिनेशन है, जिसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, हैप्टिक स्क्रॉल व्हील्स और जरूरी बटन्स शामिल हैं। Skoda का कहना है कि यह डिजाइन “मोबाइल फर्स्ट” फिलॉसफी को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जहां प्रैक्टिकलिटी और डेली यूज सबसे अहम हैं।
Epiq का प्रोडक्शन वर्जन 2026 के मध्य में वर्ल्ड प्रीमियर करेगा और कंपनी के पोर्टफोलियो में यह सबसे सस्ता ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल होगा। Skoda का कहना है कि यह लॉन्च EVs को मास मार्केट तक पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।
इसका प्रोडक्शन वर्जन 2026 के मध्य में वर्ल्ड प्रीमियर करेगा।
कंपनी के अनुसार यह EV एक बार चार्ज करने पर 425 किलोमीटर तक चलेगी।
यह Volkswagen के Navarra प्लांट, स्पेन में प्रोड्यूस की जाएगी।
आधिकारिक कीमत अभी घोषित नहीं है, लेकिन यह Skoda Kamiq के करीब पोजिशन होगी।
यह Skoda का पहला मॉडल है जो पूरी तरह नई "Modern Solid" डिजाइन लैंग्वेज को अपनाता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।