अगर आप घूमना पसंद करते हैं, तो कभी ना कभी गोवा (Goa) जाना चाहेंगे। हर साल लाखों की संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक गोवा पहुंचते हैं। गोवा घूमने जाने वालों को पता है कि वहां किराए पर गाड़ी मिल जाती है और लोग उसमें सवार होकर राज्य के पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस को विजिट करते हैं। अगले साल यानी 2024 से गोवा में किराए पर गाड़ी लेकर घूमने का अंदाज बदल जाएगा। गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में किराए पर उपलब्ध कराए जाने वाले सभी नए पर्यटक वीकल अगले साल से
इलेक्ट्रिक होंगे।
राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को यह जानकारी दी। वह पणजी में नीति आयोग द्वारा आयोजित एक एक इवेंट में बोल रहे थे। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बताया कि कैब सर्विस से जुड़े वीकल और किराए पर मिलने वालीं बाइक भी इलेक्ट्रिक होंगी। प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा की सरकार ने इलेक्ट्रिक वीकल को बढ़ावा देने के लिए बड़े सुधारों का प्रस्ताव दिया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि देश के तमाम राज्यों द्वारा खरीदे गए इलेक्ट्रिक वीकल्स (ईवी) की सूची में गोवा चौथे नंबर पर है। उन्होंने कहा कि अगले साल जनवरी से किराए पर दिए जाने वाले सभी नए पर्यटक वीकल, कैब और बाइक अनिवार्य रूप से इलेक्ट्रिक पावर्ड होंगे। सावंत ने यह भी कहा कि जनवरी 2024 से गोवा सरकार द्वारा खरीदे जाने वाले नए वीकल भी इलेक्ट्रिक होंगे।
गौरतलब है कि देश में इलेक्ट्रिक वीकल्स की
सेल तेजी से बढ़ रही है। अधिकतर लोग अब इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक साइकिल, इलेक्ट्रिक कार और यहां तक कि इलेक्ट्रिक SUV पर भी शिफ्ट हो रहे हैं। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) समय-समय पर इससे संबंधित आंकड़े जारी करती है।
मई 2023 में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल (EV Sale May 2023) की बात करें तो कुल 7,437 यूनिट्स बिकी हैं। जबकि मई 2022 में यह संख्या 2,961 थी। इसमें बात इलेक्ट्रिक कारों की सेल की जाए तो इनमें 151.17% ईयर ओवर ईयर ग्रोथ हुई है। महीना दर महीना के लिए यह प्रतिशत 27.48 का है।