पॉपुलर फ्रांसीसी स्पोर्ट्स रिटेलर और निर्माता Decathlon ने अपनी मौजूदा इलेक्ट्रिक बाइक लाइनअप में एक नए मॉडल LD 920 को जोड़ा है, जिसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी फुल चार्ज रेंज है। कंपनी दावा करती है कि यह ई-बाइक एक फुल चार्ज में करीब 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है, जो काफी प्रभावशाली है। हालांकि, कीमत में मामले में यह भारत में मिलने वाले सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर से भी महंगी है। Decathlon पिछले कुछ समय से ई-बाइक के क्षेत्र में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। कंपनी के पोर्टफोलियो में माउंटेन रॉकराइडर, शहरी और लंबी दूरी वाली इलेक्ट्रिक साइकिल शामिल हैं।
InsideEVs के
अनुसार, Decathlon ने B'Twin LD 920 E ई-बाइक को लॉन्च किया है। मूल रूप से इसे लंबी दूरी तय करने वालों के लिए डिजाइन किया गया है, जिसके लिए कंपनी दावा करती है कि ई-बाइक फुल चार्ज में 150 Km चल सकती है। B'Twin LD 920 E की कीमत 2,999 यूरो (लगभग 2.72 लाख रुपये) है।
खासियतों की बात करें, तो ई-बाइक लंबी दूरी के लिए बड़े बैटरी पैक के साथ आती है। इसमें ऑटोमेटिक गियर सिस्टम मिलता है। बेल्जियम स्थित कंपनी E2 Drives के सहयोग के साथ Decathlon ने इसमें दो मोटरों को फिट किया है, जो एडवांस सेंसर के साथ मिलकर पैडलिंग और गियर बदलने में मदद करती हैं।
ई-बाइक में बैटरी पैक को फ्रेम के अंदर रखा गया है, जिससे इसका डिजाइन काफी क्लीन लगता है। जैसा कि हमने बताया ई-बाइक लगभग 94 मील, यानी करीब 150 किलोमीटर तक की प्रभावशाली रेंज का दावा करती है। B'Twin LD 920 E में बिल्ट-इन GPS ट्रैकर मिलता है, जो चोरी होने पर ई-बाइक को ढूंढने में काम आ सकता है। इसके अलावा, एक टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जो स्पीड, बैटरी स्टेटस आदि जानकारी दिखाने का काम करता है। इसमें इको और बूस्ट जैसे मोड भी मिलते हैं। कंपनी ने इसमें फ्रंट लाइट और एक मजबूत रियर रैक भी दिया है।