जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी BMW, मिनी इलेक्ट्रिक साइकिल लाने के लिए फ्रेंच ई-बाइक कंपनी Angell Mobility के साथ साझेदारी कर रही है। BMW के पास मोटरसाइकिल की बड़ी रेंज और पावरफुल हाई परफॉर्मेंस वाली मोटरबाइक्स का बड़ा कलेक्शन भी है। अब कंपनी ई-बाइक इंडस्ट्री में एंट्री कर रही है। आइए आगामी Mini-Angell इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में जानते हैं।
नई
BMW-Angell पार्टनरशिप मिनी ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक बाइक डिलीवर करेगी। मिनी ने कई इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ अपनी ईवी कैपेसिटी में विस्तार किया है, जिसमें अब इस पार्टनरशिप से इजाफा होगा। Mini Cooper EV SE कथित तौर पर जल्द ही पेश होने वाली है। अब नई मिनी इलेक्ट्रिक साइकिल ग्राहकों के लिए अतिरिक्त आकर्षण है। Mini Cooper EV SE एक शानदार ईवी है, जिसके साथ नई मिनी इलेक्ट्रिक साइकिल ग्राहकों के लिए के लिए बेहतर विकल्प होगी।
Bike Europe के अनुसार, एंजल मोबिलिटी अपनी शुरुआत के तीन साल बाद नई मिनी ई-बाइक्स को बाजार में पेश करेगी। बाइक एक यूनिक डिजाइन के साथ दमदार परफॉर्मेंस प्रदान करेगी। एंजल पूरे यूरोप में अपने डिलीवरी नेटवर्क का विस्तार करने का प्लान बना रही है, जिसके साथ लाइनअप में विस्तार हो रहा है। BMW और Angell की पार्टनरशिप BMW की ऑल-इलेक्ट्रिक बाइक्स में विस्तार करने के लिए है। मिनी के चीफ एग्जीक्यूटिव स्टेफनी वर्स्ट के मुताबिक, ब्रांड स्वच्छ वातावरण बरकरार रखते हुए सस्टेनबिलिटी के साथ वाहन लेकर आ रहा है। इसके चलते ज्यादा से ज्यादा ग्राहक ब्रांड से जुड़ रहे हैं। ई-बाइक मार्केट में कंपनी का यह कदम नई टेक्नोलॉजी को आगे लेकर जाने के लिए है।
Angell S Rapide कम्यूट ई-बाइक: फिलहाल आगामी Mini-Angell
इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में खास जानकारी नहीं है। मगर ऐसी संभावना है कि आगामी मॉडल परफॉर्मेंस, स्टाइल और प्रैक्टिकल पर बेस्ड होंगे। ऐसे में नई इलेक्ट्रिक साइकिल में एडवांस टेक्नोलॉजी की भी उम्मीद की जा सकती है, जिनमें जियोफेंसिंग, मल्टीपल राइड मोड्स, ऐप सपोर्ट और काफी कुछ शामिल होगा।