What is Arrow 3 System : क्‍या है इस्राइल का Arrow 3 डिफेंस सिस्‍टम, जिसने ईरानी मिसाइलों की ‘हवा’ निकाल दी!

Arrow 3 System : यह इस्राइल के कई लेयरों वाले एयर डिफेंस सिस्‍टम में सबसे ऊपरी लेयर पर काम करती है।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 16 अप्रैल 2024 16:16 IST
ख़ास बातें
  • इस्राइल के एरो 3 सिस्‍टम की हो रही चर्चा
  • दुश्‍मन की मिसाइलों को जमीन से 100km ऊपर कर देता है खत्‍म
  • एरो 3 सिस्‍टम को साल 2015 में डेवलप किया गया था

एरो का डेवलपमेंट 1980 के दशक के आखिर में शुरू हुआ। सबसे पहले आया Arrow 1 सिस्‍टम।

Photo Credit: Reuters

Isreal Iran Tension : रविवार को जब ईरान ने पहली बार सीधे तौर पर इस्राइल को मिसाइलों से निशाना बनाया, तो पूरी दुनिया टेंशन में आ गई। इस्राइल ने ईरान को करारा जवाब दिया! उसने अपने तमाम डिफेंस‍ सिस्‍टमों की मदद से ईरानी मिसाइलों को गिरने से पहले खत्‍म कर दिया। अबतक हम इस्राइल के आयरन डोम (Iron Dome) डिफेंस सिस्‍टम के बारे में जानते हैं, लेकिन इस हमले के बाद Arrow 3 (एरो डिफेंस) की चर्चा भी हो रही है। क्‍या है Arrow 3 सिस्‍टम? आइए जानते हैं।      

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इस्राइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने कहा कि ईरान ने सतह से सतह पर मार करने वाली दर्जनों मिसाइलों को उस पर टार्गेट किया। हमले को रोकने के लिए IDF ने एरो (Arrow) डिफेंस सिस्टम का भी इस्‍तेमाल किया और ज्‍यादातर हमलों को सफलता के साथ रोक दिया। इस्राइल का दावा है कि Arrow सिस्‍टम ने उसके क्षेत्र में आने वाले 99 फीसदी टार्गेट को रोक दिया।  
 

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स पर एरो और आयरन डोम सिस्‍टम्‍स से जुड़े कई वीडियोज शेयर हुए हैं, जि‍नमें इन सिस्‍टम्‍स को मिसाइलों को इंटरसेप्‍ट करते हुए देखा जा सकता है। एक वीडियो में आसमान में विस्‍फोट होता हुआ दिख रहा है, जो दर्शाता है कि इस्राइल ने ईरान की मिसाइल को वायुमंडल में खत्‍म कर दिया। 
 

What is the Arrow Aerial Defense System?

रिपोर्ट के अनुसार, इस्राइल की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने अमेरिकी मिसाइल डिफेंस एजेंसी के सहयोग से, एरो डिफेंस सिस्टम को तैयार किया है। यह इस्राइल के कई लेयरों वाले एयर डिफेंस सिस्‍टम में सबसे ऊपरी लेयर पर काम करती है।  

एरो का डेवलपमेंट 1980 के दशक के आखिर में शुरू हुआ। सबसे पहले आया Arrow 1 सिस्‍टम, जिसे 1990 के दौर में कई बार टेस्‍ट किया गया। इसके बाद Arrow 2 सिस्‍टम को साल 2000 में इस्राइल ने तैयार किया। Arrow 2 सिस्‍टम से इस्राइल को शॉर्ट और मिड‍ियम रेंज की मिसाइलों को इंटरसेप्‍ट करने की काबिलियत मिली। यह सिस्‍टम इस्राइल के ऊपर आने वाले मिसाइली खतरे को ऊपरी वायुमंडल में ही खत्‍म कर देता है। 
Advertisement

मौजूदा वक्‍त में इस्राइल के पास आयरन डोम, डेविड स्लिंग और एरो डिफेंस सिस्टम के रूप में अलग-अलग स्‍तरों वाली सुरक्षा प्रणाली है। आयरन डोम को विशेष रूप से ड्रोन और कम दूरी वाले खतरों से निपटने के लिए पूरे इस्राइल में लगाया गया है। हालांकि यह सिर्फ शॉर्ट रेंज हमलों से निपट सकता है। इसके बाद काम करता है डेविड स्लिंग सिस्‍टम, जोकि मीडियम से लॉन्‍ग रेंज मिसाइलों को इंटरसेप्‍ट करके उनसे निपटता है।  
 

How Does the Arrow Defence System Work?

जैसाकि हमने बताया Arrow 2 सिस्‍टम को साल 2000 में इस्राइल ने इस्‍तेमाल करना शुरू किया। यह सिस्‍टम अब Arrow 3 तक डेवलप हो गया है, जो किसी भी देश से आने वाली लंबी दूरी की मिसाइलों को वायुमंडल में नष्‍ट कर सकता है। Arrow 3 सिस्‍टम से जिस रॉकेट को फायर किया जाता है, वह साउंड की स्‍पीड से 9 गुना तेज अपने टार्गेट तक पहुंचकर उसे खत्‍म कर देता है। 

Advertisement
Arrow 3 डिफेंस सिस्‍टम में मिसाइल लॉन्‍चर, रडार, कंट्रोल सेंटर और मैनेजमेंट सेंटर जैसी चीजें शामिल हैं। इस डिफेंस सिस्‍टम की मदद से इस्राइल 2400 किलोमीटर की रेंज में मिसाइली खतरे से निपट सकता है और जमीन से 100 किलोमीटर ऊंचाई तक दुश्‍मन को मिटा सकता है। 

Arrow 3 डिफेंस सिस्‍टम को सबसे पहले साल 2015 में टेस्‍ट किया गया था। पिछले साल नवंबर में इसे पहली बार यूज किया गया, जब इस सिस्‍टम ने यमन में रेड सी के ऊपर एक बैलिस्टिक मिसाइल को सफलतापूर्वक रोका और नष्ट कर दिया था। 
Advertisement
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Airtel ग्राहकों के लिए बुरी खबर, कंपनी ने बंद किए 30 दिनों की वैधता वाले ये दो प्रीपेड प्लान
  2. फोन में पावर बैंक! Honor X80 में होगी 10,000mAh बैटरी, लीक में खुलासा
  3. Flipkart Buy Buy 2025 Sale: Rs 24 हजार सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 Ultra, फोन पर सबसे धांसू ऑफर
#ताज़ा ख़बरें
  1. फोन में पावर बैंक! Honor X80 में होगी 10,000mAh बैटरी, लीक में खुलासा
  2. Flipkart Buy Buy 2025 Sale: Rs 24 हजार सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 Ultra, फोन पर सबसे धांसू ऑफर
  3. नासा की चेतावनी! 4 एस्टरॉयड आज होंगे पृथ्वी के करीब, जानें कितना है खतरा
  4. एस्टरॉयड में चीनी! NASA की नई खोज ने चौंकाया
  5. Realme P4x 5G vs Vivo T4x 5G: मिडरेंज में कौन सा फोन है बेस्ट? जानें यहां
  6. सावधान! मोबाइल में खतरनाक वायरस, चुटकी में बैंक अकाउंट कर सकता है खाली
  7. OnePlus 15R में मिलेगी 7400mAh की बड़ी बैटरी, 17 दिसंबर को होगा भारत में लॉन्च
  8. Motorola Edge 70 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6.67 इंच डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  9. Indigo की फ्लाइट हुई कैंसल, तो कपल ने ऑनलाइन अटैंड कर लिया अपनी ही शादी का रिसेप्शन!
  10. 10 मिनट में घर बैठे मिलेंगे Samsung के टैबलेट, स्मार्टवॉच, चार्जर भी! कंपनी ने बढ़ाई सर्विस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.