आखिर क्‍यों Cryptocurrency का इस्‍तेमाल कर रहे क्‍यूबा के 1 लाख से ज्‍यादा लोग

यह ग्रोथ तब है, जब देश में इंटरनेट को पहुंच को महज तीन साल हुए हैं।

विज्ञापन
प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 9 मई 2022 11:21 IST
ख़ास बातें
  • Paypal, Revolut, और Zelle सभी इस इलाके में बैन हैं
  • यही वजह है कि अब यहां पेमेंट के तौर पर क्रिप्‍टो का इस्‍तेमाल बढ़ा है
  • काफी शॉप से लेकर हर छोटी-बड़ी दुकान पर क्रिप्‍टो इस्‍तेमाल हो रहे हैं

अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण यहां के नागरिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल नहीं कर सकते।

दुनियाभर के ऐसे देश, जो किसी न किसी वजह से बड़े देशों की ओर से लगाए गए आ‍र्थिक प्रतिबंधों की चपेट में हैं, क्रिप्‍टोकरेंसी को एक विकल्‍प के रूप में देखने लगे हैं। इन्‍हीं में से एक है क्‍यूबा। अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से क्‍यूबा के नागरिक अब एक्‍सचेंज के विकल्‍प के तौर पर क्रिप्‍टोकरेंसी (cryptocurrencies) का इस्‍तेमाल कर रहे हैं। बताया जाता है कि करीब एक लाख क्‍यूबिआई डिजिटल असेट्स इस्‍तेमाल कर रहे हैं। यह ग्रोथ तब है, जब देश में इंटरनेट को पहुंच को महज तीन साल हुए हैं।  

क्यूबा में कम्युनिस्ट पार्टी का शासन है। रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण यहां के नागरिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल नहीं कर सकते। Paypal, Revolut, और Zelle सभी इस इलाके में बैन हैं। यही वजह है कि अब यहां पेमेंट ऑप्‍शन के तौर पर क्रिप्‍टोकरेंसी का इस्‍तेमाल बढ़ रहा है। 

NBC न्यूज ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कुछ लोगों से बात की। उन्‍हीं में से एक हैं नेल्सन रोड्रिगेज, जो क्‍यूबा में कैफे मालिक हैं। वह अब पेमेंट के लिए बिटकॉइन (Bitcoin) और इथीरियम (Ethereum) दोनों को स्वीकार करते हैं। उन्‍होंने कहा कि वह क्रिप्‍टो की फ‍िलॉसफी में भरोसा करते हैं। यह ऐसी चीज है, जो फ्री मार्केट, प्रॉपर्टी राइट्स, सीमाहीनता और सेंसरशिप के खिलाफ मुकाबले पर काम करती है। 

हाल ही में क्यूबा के सेंट्रल बैंक ने घोषणा की है कि वह इस महीने से वर्चुअल असेट सर्विस प्रोवाइडर्स को लाइसेंस जारी करना शुरू कर देगा। गौरतलब है कि क्‍यूबा में इस बात पर चर्चा हो रही थी कि देश में पेमेंट के लिए क्रिप्‍टोकरेंसी को लीगलाइज किया जाए या नहीं। नेल्सन रोड्रिगेज कहते हैं, डिजिटल करेंसीज का सीधा मतलब है कि जो प्रतिबंध उन पर लगाए गए हैं, उनके कोई मायने नहीं हैं, क्‍योंकि पेमेंट सर्विस प्राेवाइडर अब हमारे लिए जरूरी नहीं हैं। 

क्‍यूबा के आमलोगों के साथ-साथ सिलेब्रिटी भी क्रिप्‍टो की ओर रुख कर रहे हैं। क्यूबा के संगीतकार अर्नेस्टो सिस्नेरोस ने कोविड 19 महामारी और प्रतिबंधों के कारण अपना बिजनेस गंवा दिया था। उन्‍होंने NFT की ओर रुख किया। वह अब अपना म्‍यू‍जिक, वीडियो और फोटो चेन पर स्‍टोर करते हैं और उन्हें ऑनलाइन बेचकर पैसे कमाते हैं। 
Advertisement

रिपोर्ट में कहा गया है कि भले ही क्यूबा की छोटी दुकानों में क्रिप्टोकरेंसी का इस्‍तेमाल करके देश पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों को कुछ हद तक बायपास किया जा सकता है, पर Chainalysis का दावा है कि सरकारों के लिए यह पूरी तरीके से व्‍यवहार्य नहीं है। बिनेंस के सीईओ चांगपेंग झाओ भी कहते हैं कि प्रतिबंधों से मुकाबले के लिए क्रिप्टो का इस्‍तेमाल करना एक मिथक है। वह कहते हैं कि क्रिप्‍टो को ट्रेस करना आसान है और दुनिया की सरकारें क्रिप्‍टो ट्रांजैक्‍शन पर नजर रख सकती हैं। 
 
 

ये भी पढ़ेंभारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 84 दिनों तक डेली 2GB, अनलिमिटिड कॉलिंग, Amazon Prime, JioHotstar, फ्री 50GB स्टोरेज वाला धांसू Jio प्लान!
  2. Huawei Mate 70 Air अक्टूबर अंत में होगा लॉन्च! iPhone Air को देगा टक्कर
  3. iPhone 16 पर 16 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट! Amazon पर तगड़ा ऑफर
#ताज़ा ख़बरें
  1. AI के लिए रिलायंस और Facebook ने हाथ मिलाया, 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का इनवेस्टमेंट
  2. Huawei Mate 70 Air अक्टूबर अंत में होगा लॉन्च! iPhone Air को देगा टक्कर
  3. नए घर में शिफ्ट होने पर ऐसे करें आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट
  4. Nothing Phone (3a) लॉन्च डेट, प्राइस लीक, अगले महीने देगा दस्तक! जानें सबकुछ
  5. 84 दिनों तक डेली 2GB, अनलिमिटिड कॉलिंग, Amazon Prime, JioHotstar, फ्री 50GB स्टोरेज वाला धांसू Jio प्लान!
  6. iPhone 16 पर 16 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट! Amazon पर तगड़ा ऑफर
  7. ISRO का Gaganyaan मिशन 90% पूरा हुआ, जानें स्पेस में कब जाएंगे भारतीय अंतरिक्ष यात्री?
  8. Lava Agni 4 भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिला BIS सर्टिफिकेशन, मिड-रेंज सेगमेंट में मचा सकता है धूम!
  9. RedMagic ने दूसरे ब्रांड्स की उड़ा दी खिल्ली, शेयर किया वीडियो, देखकर आपकी भी हंसी निकल जाएगी!
  10. Oppo Reno 15 में मिल सकता है MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट, 200 मेगापिक्सल रियर कैमरा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.