इन 8 क्रिप्टोकरेंसी की कीमत फिलहाल 1 डॉलर से भी कम!

आज भी क्रिप्टो मार्केट में कुछ altcoins ऐसे हैं, जिनके लिए आपको एक डॉलर से भी कम पैसे निवेश करने होंगे।

इन 8 क्रिप्टोकरेंसी की कीमत फिलहाल 1 डॉलर से भी कम!
ख़ास बातें
  • साल 2022 क्रिप्टोकरेंसी बाजार के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ
  • क्रिप्टोकरेंसी में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है
  • Gadgets 360 आपको इन कॉइन के भविष्य की गारंटी नहीं देता है
विज्ञापन
क्रिप्टोकरेंसी से कौड़ियों के करोड़ बनाने वालों की संख्या जितनी ज्यादा है, उससे ज्यादा करोड़ों को कौड़ियों में बदलने वाली की संख्या भी है। शुरुआत में Bitcoin और Ether ने लोगों को जबरदस्त मुनाफा दिया और देखते ही देखते ये दोनों सबसे बड़े क्रिप्टो कॉइन बन गए। हालांकि इन सब में जिन लोगों ने ऑल टाइम हाई में इनवेस्ट किया वो अभी बहुत नुकसान में हैं। बहरहाल Bitcoin और Ether की सफलता के बाद मीम कॉइन सहित कई छोटे altcoins ने बाजार में दस्तक दी और रातो रात लोगों को जबरदस्त मुनाफा दिया।

भले ही साल 2022 क्रिप्टोकरेंसी बाजार के लिए अच्छा साबित न हुआ हो, लेकिन कई इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले कुछ वर्ष क्रिप्टो बाजार के लिए सकारात्मक प्रभाव लेकर आएंगे। आज हम आपको मार्केट में उपलब्ध ऐसे क्रिप्टो के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो अभी 1 डॉलर प्राइस से नीचे चल रहे हैं।  

Tether

Tether उन दमदार स्टेबलकॉइन में से एक है, जिसे मूल रूप से डॉलर के समान वैल्यू रखने के लिए डिजाइन किया गया था। खबर लिखे जाने तक टीथर का प्राइस लगभग 1 डॉलर के करीब था।  

USD Coin

USDC एक डिजिटल डॉलर है, जिसे एक स्टेबलकॉइन के रूप में भी जाना जाता है। यूएसडीसी एक देसी ऑनलाइन करेंसी है, जो दुनिया के कई सबसे उन्नत ब्लॉकचेन पर चलती है। हर दिन, अरबों USDC का एक्सचेंज होता है और USDC का प्रत्येक डिजिटल डॉलर हमेशा 1:1 रेशियो के साथ कैश के लिए ट्रेड किया जा सकता है।

XRP

इस क्रिप्टो का प्राइस भी खबर लिखे जाने तक 1 डॉलर से कम था। रिपल यानी XRP एक ओपन पेमेंट नेटवर्क पर काम करता है जिसके तहत करेंसी को ट्रांसफर किया जाता है। यह एक रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट है, जिसे 'वास्तविक समय' पर और एक 'सकल' आधार पर एक बैंक से दूसरे में ट्रांसफर किया जा सकता है।

Dogecoin

लॉन्ग टर्म निवेश के लिए Dogecoin एक बेहतरीन कॉइन साबित हो सकता है, क्योंकि यह कई प्रमुख altcoin एक्सचेंजों पर ट्रेड होता है। इस मीम कॉइन को दुनिया के सबसे अमीर शख्स में से एक Elon Musk का जबरदस्त सपोर्ट मिला हआ है। इसकी कीमत में 1 डॉलर से कम है।

Shiba Inu

जहां Dogecoin की बात आती है, वहां Shiba Inu जरूर होता है। यह डॉज का सबसे बड़ा प्रतियोगी है। ऐसा अक्सर देखा गया है कि Dogecoin की कीमत में इजाफा होने के साथ SHIB की कीमत में भी सुधार आता है। पिछले कुछ महीनों से शीबा को जबरदस्त तेजी से बर्न भी किया जा रहा है। Shiba Inu की कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से 1 रुपये से भी काफी कम है।

Cardano

ADA (कार्डानो) एक मजबूत, दीर्घकालिक निवेश माना जाता है, जो आने वाले वर्षों में अच्छी तेजी से बढ़ सकता है। कार्डानो के पास सबसे उन्नत प्रूफ-ऑफ-वर्क एल्गोरिदम है, जो इसे सिक्योरिटी और डीसेंट्रलाइजेशन के मामले में मजबूत बनाता है। खबर लिखे जाने तक इसका प्राइस भी 1 डॉलर से काफी कम था।

Polygon

Polygon इथेरियम स्केलिंग और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए पहला अच्छी तरह से संरचित, उपयोग में आसान प्लेटफॉर्म है। MATIC टोकन का अस्तित्व बना रह सकता है और यह सिस्टम को सुरक्षित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसलिए यह भी निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसकी कीमत भी 1 डॉलर से कम है।
 

TRON

ट्रॉन दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टो एसेट में से एक है। यदि आप अधिक स्थिर क्रिप्टोकरेंसी चाहते हैं, तो ट्रॉन (TRX) एक शानदार विकल्प है। यह ब्लॉकचेन-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट चलाने में सक्षम है, जिससे डेवलपर्स डीसेंट्रलाइज्ड ऐप (dApps) डिजाइन कर सकते हैं। इसकी कीमत भी 1 डॉलर से काफी कम है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी इनवेस्टमेंट के लिए नहीं है। यह सिर्फ लेखक की अपना निजी राय है।हालांकि भारत में क्रिप्टो लीगल नहीं है, इसलिए इसमें निवेश करना सहीं है या नहीं इस बारे में आप अपने फाइनेंशियल एडवाइजर्स से जरूर बात कर लें। Gadgets 360 आपको इन कॉइन के भविष्य की गारंटी नहीं देता है। निवेश या ट्रेड से पहले हम आपको इन कॉइन के बारे में सभी जानकारियां अर्जित करने और इनकी पिछली परफॉर्मेंस को समझने की सलाह देंगे।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 64MP कैमरा, 6050mAh बैटरी जैसे तगड़े फीचर्स वाला रग्ड फोन Ulefone Armor X31 Pro लॉन्च, जानें कीमत
  2. 16GB रैम, 6400mAh बैटरी वाले OnePlus Ace 5, Ace 5 Pro फोन के फुल स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक!
  3. BSNL लॉन्च करेगी eSIM, अगले वर्ष जून तक पूरे देश में होगा 4G नेटवर्क
  4. 'HR करेंगे बात ...' Ola सीईओ भाविश अग्रवाल का यह ईमेल सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जानें वजह
  5. Realme 14x 5G vs Poco M7 Pro 5G: Rs 15 हजार में कौन सा है दमदार स्मार्टफोन? जानें
  6. WhatsApp New Year Stickers: नए साल 2025 के लिए Whatsapp में आए खास फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल
  7. Maruti Suzuki की 500 Km रेंज वाली e Vitara इलेक्ट्रिक SUV का भारत में लॉन्च कंफर्म! जानें क्या होगा खास?
  8. गलती से iPhone मंदिर की दानपेटी में गिरा, वापस मांगा तो प्रशासन बोला- 'नहीं मिलेगा, अब यह भगवान का ...'
  9. Ursid Meteor Shower 2024: दिसंबर में इस दिन होगी उल्काओं की बारिश! ऐसे देखें अद्भुत नजारा
  10. JioTag Go vs JioTag Air: Rs 1,499 में कौन सा डिवाइस ट्रैकर है बेस्ट?
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »