Bitcoin, Ethereum को आने वाले समय में पछाड़ सकती हैं ये 5 क्रिप्टोकरेंसी!

एवैलॉन्च के बारे में कहा जा रहा है कि यह क्रिप्टो मार्केट का उभरता सितारा है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 28 नवंबर 2022 12:50 IST
ख़ास बातें
  • Dogecoin की कीमत एकदम से उछाल पर आ गई है।
  • Litecoin को बिटकॉइन का करीबी साथी माना जाता है।
  • कार्डानो भी एक स्टेबल क्रिप्टो ऑप्शन माना जाता है।

क्रिप्टो मार्केट क्रैश के बाद जहां बिटकॉइन को भारी नुकसान हुआ है, वहीं कुछ टोकनों को उभरने का मौका मिला है।

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में कुछ क्रिप्टोकरेंसी ऐसी हैं जो बहुत ऊंचे शिखर पर पहुंच चुकी हैं। इनमें बिटकॉइन और इथेरियम का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन अब बिटकॉइन की वैल्यू आधी से नीचे जाकर ठहर चुकी है। हालांकि एक समय था जब बिटकॉइन 65 हजार डॉलर को पार कर गया था। तब कहा जा रहा था कि यह आने वाले सालों में 1 लाख डॉलर पर भी पहुंच सकता है। लेकिन मार्केट क्रैश के बाद इसकी बढ़ोत्तरी पर जैसे ब्रेक लग गया है। ऐसे में दूसरे क्रिप्टो टोकनों को उभरने का मौका मिला है जो बिटकॉइन का विकल्प बनकर मार्केट में स्थापित हो सकते हैं। ऐसे कौन से डिजिटल कॉइन हैं जो बिटकॉइन, इथेरियम जैसे टॉप कॉइन्स को पछाड़ने का दम रखते हैं, एक नजर डालते हैं। 

सोलाना (Solana)
सोलाना एक ओपन सोर्स प्रोजेक्ट है जो ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित है। यह डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस सॉल्यूशन उपलब्ध करवाता है। यह डीसेंट्रलाइज्ड ऐप्स को सपोर्ट करने के हिसाब से डिजाइन किया गया है। वर्तमान में इसकी कीमत 1 हजार रुपये के आसपास चल रही है। यह एक ऐसा कॉइन में जिसमें कम पूंजी लगाकर मुनाफा कमाया जा सकता है। यह बिटकॉइन, इथेरियम का विकल्प बनने का दम रखता है।

कार्डानो (Cardano)
कार्डानो भी एक स्टेबल क्रिप्टो ऑप्शन माना जाता है। यह इस वक्त सबसे तेजी से ग्रो करने वाली क्रिप्टोकरेंसीज में से एक है। इसका खास फीचर है इसको माइन करने में ज्यादा एनर्जी का इस्तेमाल नहीं होता है। कम कीमत में निवेश विकल्पों के लिहाज से यह एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है। 

डॉजकॉइन (Dogecoin)
Dogecoin की कीमत एकदम से उछाल पर आ गई है। अक्टूबर के अंत में एलन मस्क ने जब से ट्विटर को अपने अधिकार में किया है, तब से ही टोकन में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। यहां पर इसकी संभावना भी है कि एलन मस्क आने वाले दिनों में डॉजकॉइन को ट्विटर के लिए पेमेंट ऑप्शन के रूप में भी जोड़ सकते हैं। इसलिए इस टोकन में बड़े मुनाफे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। यह बिटकॉइन को पछाड़ने का दम रखता है। 
Advertisement

लाइटकॉइन (Litecoin)
Litecoin को बिटकॉइन का करीबी साथी माना जाता है। दोनों ही क्रिप्टोकरेंसी एक जैसे अंदाज में काम करती हैं लेकिन लाइटकॉइन कुछ चीजों में बेहतर माना जाता है। मसलन, लाइटकॉइन के सिस्टम को बिटकॉइन के सिस्टम से 4 गुना तेजी से काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। दूसरा, बिटकॉइन के पास 2.1 करोड़ कॉइन्स की लिमिट है। जबकि लाइटकॉइन के पास 8.4 करोड़ कॉइन्स की लिमिट है। 
Advertisement

एवैलॉन्च (Avalanche)
इसके बारे में कहा जा रहा है कि यह क्रिप्टो मार्केट का उभरता सितारा है। AVAX इसका नेटिव कॉइन है। इसे ब्लॉकचेन के मैकेनिज्म और ट्रांजैक्शन फीस, दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। पिछले कुछ समय में इसकी मजबूती बढ़ी है और इसके साथ और भी नए एप्लीकेशंस जुड़ते जा रहे हैं जिसके कारण इसकी वैल्यू आने वाले समय में बढ़ने की संभावना भी है। 
Advertisement

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी इनवेस्टमेंट के लिए नहीं है। यह सिर्फ लेखक की अपना निजी राय है।हालांकि भारत में क्रिप्टो लीगल नहीं है, इसलिए इसमें निवेश करना सहीं है या नहीं इस बारे में आप अपने फाइनेंशियल एडवाइजर्स से जरूर बात कर लें। Gadgets 360 आपको इन कॉइन के भविष्य की गारंटी नहीं देता है। निवेश या ट्रेड से पहले हम आपको इन कॉइन के बारे में सभी जानकारियां अर्जित करने और इनकी पिछली परफॉर्मेंस को समझने की सलाह देंगे।
Advertisement

 

ये भी पढ़ेंभारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Litecoin, Litecoin crypto

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. HMD 100, HMD 101 फीचर फोन भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  2. 55, 43, 32 इंच बड़े डिस्प्ले के साथ Cellecor QLED Smart TV भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  3. Flipkart Buy Buy Sale 2025: Blaupunkt और Kodak स्मार्ट टीवी पर बंपर डील, कीमत मात्र 6,199 रुपये से शुरू
  4. 6300mAh बैटरी वाला Realme का धांसू स्मार्टफोन हुआ 6200 से भी सस्ता, देखें पूरा ऑफर
  5. Nothing Phone 3a Lite सेल भारत में शुरू, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ सस्ते में खरीदने का मौका
#ताज़ा ख़बरें
  1. Nothing Phone 3a Lite सेल भारत में शुरू, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ सस्ते में खरीदने का मौका
  2. OnePlus 15R में मिल सकता है 12GB तक RAM, जल्द होगा भारत में लॉन्च
  3. Airtel ग्राहकों के लिए बुरी खबर, कंपनी ने बंद किए 30 दिनों की वैधता वाले ये दो प्रीपेड प्लान
  4. 80 प्रतिशत नौकरियों पर लटक रही तलवार! AI एक्सपर्ट का डराने वाला बयान
  5. Cloudflare Outage: Groww, Canva, BookMyShow के साथ ठप्प पड़े कई ऐप्स और वेबसाइट्स!
  6. HMD 100, HMD 101 फीचर फोन भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  7. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नहीं चलाते इंटरनेट! बताया था हैरान करने वाला अमेरिकी कनेक्शन
  8. करोड़ों Android फोन्स खतरे में! चुटकी में हो सकते हैं हैक, Google ने जारी किया अपडेट
  9. आपके लैपटॉप, PC में है छिपा हुआ मुफ्त एंटीवायरस, ऐसे करें यूज
  10. Flipkart Buy Buy Sale 2025: Blaupunkt और Kodak स्मार्ट टीवी पर बंपर डील, कीमत मात्र 6,199 रुपये से शुरू
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.