Cryptocurrency मार्केट की मंदी निवेशकों को भले ही डरा रही हो लेकिन क्रिप्टो का विस्तार दुनियाभर में लगातार बढ़ता जा रहा है। फैशन ब्रैंड्स से लेकर फूड चेन तक इसको अपनी सर्विसेज में शामिल कर चुकी हैं। अब एयरलाइन इंडस्ट्री से एक और नया नाम इस लिस्ट में शामिल हुआ है। Vueling एयरलाइन्स ने क्रिप्टो में पेमेंट स्वीकार करने की घोषणा की है। इसके लिए कंपनी ने पॉपुलर क्रिप्टो पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर प्लेटफॉर्म BitPay के साथ भागीदारी की है। Vueling स्पेन की एयरलाइन कंपनी है और क्रिप्टो कड़ी में शामिल होने वाली लेटेस्ट कंपनी है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह पेमेंट के इस डिजिटल मेथड में 13 क्रिप्टोकरेंसी को शामिल करेगी।
स्पेनिश एयरलाइन कंपनी Vueling ने अपनी पेमेंट सर्विस में
क्रिप्टोकरेंसी को जोड़ने की घोषणा करते हुए कहा है कि वह 2023 से डिजिटल करेंसी में भुगतान की सेवा को शुरू कर देगी। कंपनी क्रिप्टो पेमेंट्स को पेमेंट के वैकल्पिक तरीके के रूप में शुरू करेगी। इसके लिए कंपनी ने क्रिप्टो प्लेटफॉर्म BitPay और पेमेंट नेटवर्क Universal Air Travel Plan (UATP) के साथ करार किया है। कंपनी ने कहा है कि 2023 शुरू होते ही इसके पैसेंजर एक दर्जन से ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी को रिजर्वेशन करते समय भुगतान के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे जिसमें
Bitcoin भी शामिल है। यह विकल्प केवल एकल यानि इंडिविजुअल पैसेंजर्स को ही दिया जाएगा।
Vueling यूरोप की पहली किफायती एयरलाइन कंपनी होगी जो
क्रिप्टो के रूप में पेमेंट को स्वीकार करेगी। जबिक यूरोप की अन्य बड़ी एयरलाइन कंपनी जैसे airBaltic और LOT Polish Airlines ने पहले ही क्रिप्टो पेमेंट्स को अपनी सर्विसेज में लागू कर दिया था। ये कंपनियां 2014 से ही क्रिप्टो पेमेंट्स को अपना चुकी हैं। पेमेंट नेटवर्क Universal Air Travel Plan (UATP) ने दावा किया है कि जब कोई ग्राहक क्रिप्टो में पेमेंट करेगा तो यह ट्रांजैक्शन पुश ट्रांजैक्शन के रूप में किया जाएगा ताकि लेन देन में किसी तरह का फ्रॉड न किया जा सके और न ही ग्राहक को किसी तरह के झांसे में फंसाया जा सके।
Vueling में डिस्ट्रीब्यूशन एंड अलायंसेज मैनेजर जीसस मॉन्जो ने कहा, "इस समझौते के साथ Vueling ने फिर से साबित कर दिया है कि वह एक डिजिटल एयरलाइन है। हमें BitPay के साथ भागीदारी करने की बेहद खुशी है, जिससे कि हमारे ग्राहक क्रिप्टोकरेंसी में ट्रांजैक्शन कर सकेंगे और यह सब पूरी सक्योरिटी और भरोसे के साथ संभव हो सकेगा।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।