Shiba Inu में नई बर्निंग एक्टिविटी रिकॉर्ड की गई है। शिबा इनु आर्मी ने 27 करोड़ से ज्यादा टोकन बर्न किए हैं जबकि 16 करोड़ शिबा इनु टोकनों को एक सिंगल ट्रांजैक्शन में अनजाने वॉलेट से बर्न किया गया है। यह बर्निंग 24 घंटे के अंदर की गई है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मीम क्रिप्टोकरेंसी शिबा इनु की बर्निंग को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म ने जारी आंकडों में बताया है कि बीते दिन शिबा इनु के करोड़ों टोकनों को डेड वॉलेट्स में भेजा गया है जिससे टोकन की सर्कुलेटिंग सप्लाई को कम किया जा सके।
शिबा इनु बर्निंग ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म Shibburn के अनुसार, बीते दिन 22 ट्रांजैक्शनों में करोड़ों की संख्या में टोकनों को बर्न किया गया है। बर्न किए गए इन टोकनों की संख्या 276,280,888 बताई गई है। इसके अलावा एक अनजाने वॉलेट से 160,549,026 SHIB टोकन बर्न किए गए हैं। आमतौर पर शिबा इनु टीम द्वारा टोकनों की बर्निंग की जाती है, ताकि टोकन की सप्लाई मार्केट में कम की जा सके। यह प्रक्रिया पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी है। लेकिन एक अनजाने वॉलेट से भी बर्निंग ट्रांजैक्शन ट्रैक किया गया है। इस वॉलेट के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
शिबा इनु आर्मी के द्वारा 27 करोड़ से ज्यादा टोकन बर्न करने के बाद इसका बर्न रेट 25% बढ़ गया। कुल मिलाकर 410,378,568,111,971 शिबा इनु टोकन सर्कुलेटिंग सप्लाई से बाहर कर दिए गए। अभी भी 558,186,954,742,224 टोकन सर्कुलेटिंग सप्लाई में मौजूद हैं। इनकी संख्या को कम करने के लिए शिबा इनु आर्मी को बर्निंग के कई और ट्रांजैक्शन करने पड़ सकते हैं। इसमें काफी समय लग सकता है। टोकन को मार्केट सप्लाई से कम करने के लिए समय समय पर इसकी बर्निंग की जाती है ताकि टोकन की कीमत में बढ़ोत्तरी हो सके।
Shiba Inu की वर्तमान कीमत की बात करें तो आज, यानि 29 अगस्त को इसकी ट्रेड ओपनिंग लाल रंग में हुई। पिछले 24 घंटों में टोकन की कीमत में हल्की गिरावट आई है। आज इसका ट्रेड 1.40% के नुकसान के साथ खुला। भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर के अनुसार, खबर लिखे जाने के समय पर
शिबा इनु की कीमत 0.000958 रुपये पर थी। एक दिन पहले इस मीम टोकन की कीमत में 2.92% की बढ़ोत्तरी देखी गई थी।