Crypto से रिटर्न का झांसा देकर बिजनेसमैन से Rs 10 लाख की धोखाधड़ी, 3 अरेस्‍ट, जानें पूरा मामला

Crypto Scam : यह पहला मामला नहीं है, जिसमें क्रिप्‍टो के नाम पर फ्रॉड किया गया।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 22 नवंबर 2023 15:11 IST
ख़ास बातें
  • क्रिप्‍टोकरेंसी में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी
  • नागपुुर के बिजनेसमैन को लगी 10 लाख रुपये की चपत
  • मामले में 3 लोगों को किया गया अरेस्‍ट

एसआईटी की एक टीम भी लंबे समय से चल रहे एक क्रिप्टो फ्रॉड का पता लगाने के लिए हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तलाशी ले रही है।

क्रिप्‍टोकरेंसी (Cryptocurrency) में निवेश करने पर हाई रिटर्न मिलेगा, ऐसा झांसा देकर नागपुर में एक बिजनेसमैन से 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी के अनुसार धोखाधड़ी के आरोप में तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़‍ित को पैसे गंवाने का एहसास हो गया था। उसे रिटर्न भी नहीं मिला, जिसके बाद पीड़‍ित ने पुलिस में शिकायत करने का फैसला किया। आरोपियों की पहचान किरण भालेराव, महेश कुमार दादवाड़ी और सुमित बोरिया के रूप में हुई है। 

यह मामला वाडी पुलिस स्टेशन का है। 37 वर्षीय शख्‍स रुकेश वायकर ने पुलिस में शिकायत दी थी। धोखाधड़ी समेत अन्‍य धाराओं में केस दर्ज कराया था। हालांकि यह पहला मामला नहीं है, जिसमें क्रिप्‍टो के नाम पर फ्रॉड किया गया। क्रिप्‍टोकरेंसी में निवेश के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कई बार हुई है। 

इस महीने की शुरुआत में ओडिशा की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने 'यस वर्ल्ड क्रिप्टो टोकन' के कंट्री हेड संदीप चौधरी (40) को जयपुर से गिरफ्तार किया था। पुलिस को जांच में पता चला था कि यस वर्ल्ड एक बड़ी पोंजी योजना थी। माना जा रहा है कि इस स्‍कीम ने हजारों लोगों को चूना लगाया है। 

इस बीच, एसआईटी की एक टीम भी लंबे समय से चल रहे एक क्रिप्टो फ्रॉड का पता लगाने के लिए हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तलाशी ले रही है। एसआईटी जांच में पता चला है कि इस फर्जीवाड़े में कम से कम एक लाख लोगों को चूना लगाया गया है। एसआईटी को 2.5 लाख आईडी मिली हैं, जिनमें एक ही व्यक्ति की कई आईडी शामिल हैं।

पिछले महीने नवी मुंबई साइबर पुलिस ने ऐसे कई बैंक अकाउंट्स को फ्रीज किया था, जिनमें 32.66 करोड़ रकम थी। 2 वर्ष पहले तक क्रिप्‍टोकरेंसी की पॉपुलैरिटी काफी ज्‍यादा थी, लेकिन सरकारी नकेल के बाद यह क्षेत्र तेजी से नीचे आया है।  
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 12GB रैम, 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले वाला Motorola फोन Rs 3 हजार से ज्यादा सस्ता खरीदने का मौका
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में Tesla को मिल रहा कमजोर रिस्पॉन्स, सेल्स में 37 प्रतिशत की गिरावट 
  2. पृथ्वी के बाहर इस ग्रह के चांद पर जीवन की सबसे ज्यादा आस!
  3. कीबोर्ड के दिन जाने वाले हैं! 2028 तक वॉइस AI खत्म कर देगा कीबोर्ड का काम- स्टडी
  4. सर्दियां आ गईं! मात्र Rs 1500 से भी सस्ते मिल रहे Amazon पर बेस्ट रूम हीटर, जानें पूरी लिस्ट
  5. Jio का Google AI Pro फ्री सब्सक्रिप्शन अब सभी यूजर्स के लिए LIVE, ऐसे करें एक्टिवेट
  6. ViewSonic ने 24.5 इंच बड़ा गेमिंग मॉनिटर 165Hz डिस्प्ले के साथ किया लॉन्च, जानें कीमत
  7. 25000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग वाला पावर बैंक Cuktech ने किया लॉन्च, जानें कीमत
  8. 12GB रैम, 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले वाला Motorola फोन Rs 3 हजार से ज्यादा सस्ता खरीदने का मौका
  9. भारत में लॉन्च हुई BMW की इलेक्ट्रिक Mini Countryman SE All4, जानें प्राइस, फीचर्स
  10. 1000 रुपये से भी सस्ते में Amazon पर मिल रहे boAt, Zebronics, Portronics के ये साउंडबार
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.