MicroStrategy लगातार खरीद रही बिटकॉइन, पोर्टफोलियो 6 अरब डॉलर का हुआ

नए सिक्‍कों को जोड़ दिया जाए, तो MicroStrategy के पास बिटकॉइन की कुल संख्या 122,478 सिक्कों तक पहुंच गई है।

विज्ञापन
शॉमिक सेन भट्टाचार्जी, अपडेटेड: 10 दिसंबर 2021 17:31 IST
ख़ास बातें
  • 29 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच कंपनी ने करीब 1500 नए बिटकॉइन जोड़े
  • 43.4 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा गया एक सिक्‍का
  • कंपनी हर महीने बिटकॉइन की खरीद कर रही है

MicroStrategy ने 29 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच $57,477 (लगभग 43.4 लाख रुपये) की औसत कीमत पर लगभग 1500 बिटकॉइन खरीदे।

US-बेस्‍ड सॉफ्टवेयर डि‍वेलपमेंट कंपनी माइक्रोस्ट्रैटिजी MicroStrategy ने अपने कोष में नए बिटकॉइन जोड़े हैं। MicroStrategy ने 29 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच $57,477 (लगभग 43.4 लाख रुपये) की औसत कीमत पर लगभग 1500 बिटकॉइन खरीदे। नए सिक्‍कों को जोड़ दिया जाए, तो MicroStrategy के पास बिटकॉइन की कुल संख्या 122,478 सिक्कों तक पहुंच गई है। कंपनी ने प्रत्‍येक सिक्‍का $29,861 (लगभग 22.55 लाख रुपये) की औसत कीमत पर हासिल किया है। बिटकॉइन की मौजूदा कीमतों के हिसाब से यह रकम करीब 6 अरब डॉलर (लगभग 45305.56 करोड़ रुपये) के बराबर है।

MicroStrategy बिटकॉइन जुटाने की होड़ में रही है और सिक्‍के में गिरावट के दौरान इसे खरीद रही है। गुरुवार को CEO माइकल सैलर ने बिटकॉइन होल्डिंग को लेकर कंपनी में हुए नए डिवेलपमेंट के बारे में ट्वीट किया। इस ट्वीट में सैलर ने फॉर्म 8-K का लिंक शेयर किया, जिसे कंपनी ने यूनाइटेड स्‍टेट्स सिक्‍योरिटीज एंड एक्‍सचेंज कमिशन (SEC) में पेश किया। 
अगस्त में इस फर्म ने लगभग 177 मिलियन डॉलर (लगभग 1,336.51 करोड़ रुपये) के बिटकॉइन प्रति सिक्‍का  45,294 डॉलर (लगभग 34.2 लाख रुपये) पर खरीदे थे। तब यह क्रिप्‍टोकरेंसी लगभग $ 50,000 (लगभग 37.75 लाख रुपये) पर कारोबार कर रही थी।

सितंबर में भी कंपनी ने बिटकॉइन की खरीद जारी रखी और $242.9 मिलियन (लगभग 1,827.32 करोड़ रुपये) में 5,050 और बिटकॉइन खरीदे। अक्टूबर के अंत में सैलर ने बताया कि उनकी फर्म ने $46,876 (लगभग 35.39 लाख रुपये) की औसत कीमत पर 8,957 बिटकॉइन खरीदे। कंपनी ने नवंबर में भी 7,002 बिटकॉइन की खरीद की। 

सैलर ने यह भी खुलासा किया कि वह बिटकॉइन माइनिंग काउंसिल के एक सक्रिय सदस्य हैं और दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी के लिए उनका सपोर्ट इसमें गिरावट तक ही सीमित नहीं है। उनकी कंपनी बिटकॉइन में निवेश करने वाली पहली सार्वजनिक कंपनी के रूप में भी लिस्‍टेड है। 
Advertisement

सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाले कॉरपोरेशंस के पास बिटकॉइन में $71 बिलियन (लगभग 5,36,115.78 करोड़ रुपये) से अधिक हैं। कॉरपोरेट प्‍लेयर्स बिटकॉइन को औसतन 31 प्रतिशत लाभ के साथ रखते हैं। रॉइट ब्लॉकचेन और हट 8 माइनिंग सबसे सफल होल्‍डर्स हैं। उन्होंने अपने आवंटन में 400 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी की है।
 
 

ये भी पढ़ेंभारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: cryptocurency, MicroStrategy, Michael Saylor
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. मात्र 25 हजार से भी कम कीमत पर मिल रहा iPhone, अब तक की सबसे तगड़ी डील
  2. Samsung Galaxy A37 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, Geekbench पर लिस्टिंग
#ताज़ा ख़बरें
  1. AI अभी भी खा सकता है इतने लोगों की नौकरी! हेल्थ, फाइनेंस पर सबसे ज्यादा असर के आसार
  2. मात्र 25 हजार से भी कम कीमत पर मिल रहा iPhone, अब तक की सबसे तगड़ी डील
  3. Oppo A6x के लॉन्च से पहले कीमत लीक, 6GB रैम, 6500mAh बैटरी से होगा लैस!
  4. Samsung Galaxy A37 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, Geekbench पर लिस्टिंग
  5. Mahindra ने लॉन्च की XEV 9S इलेक्ट्रिक SUV, जानें प्राइस, फीचर्स
  6. ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म WinZO पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप, ED ने फाउंडर्स को किया गिरफ्तार
  7. Ai+ Laptab: यह टैबलेट नहीं, लैपटॉप भी है! Ai+ ने पेश किया कमाल का डिवाइस
  8. Black Friday Scam: 2,000 से ज्यादा 'फर्जी' वेबसाइट पकड़ी गईं, कहीं आपका बैंक अकाउंट न हो जाए खाली!
  9. Vivo S50 सीरीज में मिलेगा एयरोस्पेस ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम 
  10. Honor Magic 8 Pro Launched: इसमें हैं 7100mAh बैटरी, 200MP कैमरा और 16GB तक रैम जैसी खूबियां, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.