पिछले कुछ महीनों से क्रिप्टो मार्केट में वोलैटिलिटी है। हालांकि, इस मार्केट में जल्द तेजी आ सकती है। अमेरिकी प्रेसिडेंट Donald Trump ने क्रिप्टोकरेंसी का रिजर्व बनाने की घोषणा की है। ट्रंप की अगुवाई वाली अमेरिकी सरकार 7 मार्च को पहले क्रिप्टो समिट का भी आयोजन कर रही है।
ट्रंप की ओर से नियुक्त किए गए Crypto Czar, David Sacks ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया कि इस समिट में क्रिप्टो सेगमेंट से जुड़े फाउंडर्स, CEOs और इनवेस्टर्स शामिल होंगे। हालांकि, इस
क्रिप्टो समिट के एजेंडा के बारे में जानकारी नहीं मिली है। इसमें क्रिप्टो बिजनेस से जुड़े कुछ हाई-प्रोफाइल लोगों ने हिस्सा लेने की पुष्टि की है। इनमें ब्लॉकचेन नेटवर्क Chainlink के को-फाउंडर, Sergey Nazarov शामिल हैं। इसके अलावा Bitcoin की सबसे अधिक होल्डिंग रखने वाली सॉफ्टवेयर कंपनी MicroStrategy के फाउंडर, Michael Saylor और Paradigm के को-फाउंडर, Matt Huang भी इस समिट में मौजूद होंगे।
हाल ही में ट्रंप नेक्रिप्टोकरेंसीज का स्ट्रैटेजिक रिजर्व बनाने की घोषणा की थी। इसमें
Bitcoin, Ether, Solana और XRP जैसी क्रिप्टोकरेंसीज शामिल होंगी। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TruthSocial पर एक पोस्ट में क्रिप्टोकरेंसीज का रिजर्व बनाने की जानकारी दी थी। इसका उद्देश्य क्रिप्टो मार्केट को बढ़ावा देना है। इससे पहले ट्रंप ने डिजिटल एसेट्स से जुड़े एक एग्जिक्यूटिव ऑर्डर को साइन किया था। इस पोस्ट में ट्रंप ने कहा था, "अमेरिका के क्रिप्टो रिजर्व से पूर्व की बाइडेन सरकार के वर्षों के भष्ट हमलों के बाद इस सेगमेंट को बढ़ावा मिलेगा।" इसके साथ ही ट्रंप ने दुनिया में अमेरिका को क्रिप्टो की राजधानी बनाने की अपनी योजना को भी दोहराया है। उन्होंने कहा, "मैं यह पक्का करूंगा कि दुनिया में अमेरिका को क्रिप्टो की राजधानी बनाया जाए।"
इसके साथ ही ट्रंप ने दो बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज Bitcoin और Ether के लिए अपना समर्थन भी दोहराया था। उन्होंने कहा था कि ये दोनों क्रिप्टोकरेंसीज निश्चित तौर पर इस रिजर्व का प्रमुख हिस्सा होंगी। ट्रंप की इस घोषणा के बाद क्रिप्टो मार्केट में रिकवरी हुई थी। हाल ही में ट्रंप की अगुवाई वाली अमेरिका की नई सरकार ने क्रिप्टो सेगमेंट के लिए रेगुलेटरी फ्रेमवर्क तैयार करने का फैसला किया था। ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान Bitcoin का रिजर्व और क्रिप्टो के पक्ष में पॉलिसी बनाने का संकेत दिया था।