Bitcoin, Ether, Dogecoin सहित सभी पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें गिरी, जानें लेटेस्ट प्राइस

बिटकॉइन और क्रिप्टो मार्केट में बुधवार को फिर से बदलाव हुआ है, क्योंकि निवेशकों ने तीन सालों में अमेरिकी ब्याज दरों में सबसे बड़ी वृद्धि में जोखिम से बचने का फैसला किया है।

विज्ञापन
शॉमिक सेन भट्टाचार्जी, अपडेटेड: 7 अप्रैल 2022 16:31 IST
ख़ास बातें
  • क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बुधवार को फिर से बदलाव हुआ है।
  • बिटकॉइन की कीमत में बुधवार को गिरावट आई है।
  • ईथर की कीमत में बुधवार को गिरावट आई है।

बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है।

Photo Credit: Pexels/Alesia Kozik

बिटकॉइन और क्रिप्टो मार्केट में बुधवार को फिर से बदलाव हुआ है, क्योंकि निवेशकों ने तीन दशकों में अमेरिकी ब्याज दरों आई में सबसे बड़ी वृद्धि के जोखिम से बचने का फैसला किया है। कीमत की बात करें तो दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बुधवार तक 5.01 प्रतिशत तक गिर गई। यह करीब दो हफ्तों में पहली बार ग्लोबल एक्सचेंज्स में 43,000 डॉलर यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 32 लाख रुपये से नीचे गिरी। खबर लिखते समय तक बिटकॉइन की कीमत बीते पिछले 24 घंटों में 4.24 प्रतिशत गिरी है और भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर 45,934 डॉलर यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीबन 34.5 लाख रुपये है।


बिटकॉइन में आई गिरावट

ग्लोबल एक्सचेंज्स पर बिटकॉइन की कीमत 44,000 डॉलर यानी कि करीब 33 लाख रुपये के करीब 43,779 डॉलर यानी कि 33 लाख रुपये के करीब है, जो कि बीते 24 घंटों में 3.69 प्रतिशत कीमत में गिरावट है। CoinGecko के डाटा के मुताबिक बीते कुछ दिनों में किए गए सुधारों में BTC की कीमत हफ्ते-दर-दिन 7.8 प्रतिशत गिरी है।
 

ईथर का प्रदर्शन भी नहीं रहा अच्छा

Ether दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है, जिसने मार्च में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अप्रैल के पहले हफ्ते तक समान नहीं रही। खबर लिखते हुए कॉइनस्विच कुबेर पर ईथर की कीमत 3,393 डॉलर यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 2.5 लाख रुपये है, जबकि ग्लोबल एक्सचेंज्स की कीमत में क्रिप्टो की वैल्यू 3,230 डॉलर यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 2.5 लाख रुपये है। क्वाइन में बीते 24 घंटों में 3.9 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।
 

इन क्रिप्टोकरेंसी का क्या रहा हाल

CoinGecko के डाटा से साफ होता है कि सकारात्मक निवेशक रुचि के बावजूद बीते एक हफ्ते में क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में 5.3 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है। Gadgets 360 के क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर के मुताबिक, आखिरी दिन अधिकतर ऐल्टक्वाइन के लिए भी सकारात्मक नहीं रहा है। बीते 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में 4.41 प्रतिशत की अधिक गिरावट आई। Terra, Solana, Cardano और Polkadot सभी कीमत में 7 प्रतिशत से ऊपर गिर गए हैं, जबकि Binance Coin, Polygon और Cosmos सभी में हानि हुई है।

Meme क्वाइन Shiba Inu और Dogecoin में भी बीते 24 घंटों में एक गिरावट आई है। बीते 24 घंटों में 10.27 प्रतिशत की गिरावट के बाद Dogecoin की कीमत वर्तमान में 0.15 डॉलर यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 12 रुपये) है। वहीं Shiba Inu की कीमत 0.000026 डॉलर यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 0.002 रुपये है जो कि बीते दिन के मुकाबले 5.53 प्रतिशत कम है।
 

ये भी पढ़ेंभारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Bitcoin, Ether, Cryptocurrency
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Samsung की Galaxy S25 FE के लॉन्च की तैयारी, मिल सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung जल्द लॉन्च करेगी Galaxy Tab A11 LTE, 5,000mAh हो सकती है बैटरी
  2. Samsung की Galaxy S25 FE के लॉन्च की तैयारी, मिल सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  3. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर बैन के बाद गेमिंग फर्मों ने बनाई एसोसिएशन
  4. Samsung के इन 2 स्मार्टफोन मॉडल्स पर फ्री में बदलेगी स्क्रीन, अगर फोन में...
  5. भारत में Apple का चौथा रिटेल आउटलेट अगले महीने पुणे में खुलेगा
  6. Blaupunkt Mini LED TV हुए भारत में लॉन्च: 75-इंच तक साइज, गेमिंग फीचर्स और 108W साउंड, जानें कीमत
  7. Realme के 15,000mAh की पावरफुल बैटरी वाले स्मार्टफोन में होगा बिल्ट-इन कूलिंग फैन
  8. इन Xiaomi, POCO और Redmi स्मार्टफोन्स को नहीं मिलेगा Android 16 अपडेट! यहां देखें अपना मॉडल
  9. OpenAI भारत में बांट रहा फ्री 5 लाख ChatGPT Plus अकाउंट, AI का होगा शिक्षा में उपयोग
  10. Vivo V60 Lite जल्द होगा लॉन्च, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.