क्रिप्टो मार्केट में पिछले सप्ताह के अंत में भारी गिरावट आई थी और अधिकतर बड़ी क्रिप्टोकरंसीज के प्राइसेज काफी टूटे थे। Bitcoin शनिवार को लगभग 12 प्रतिशत गिरा था। भारतीय एक्सचेंज CoinSwitch Kuber पर इसका प्राइस मंगलवार को 54,211 डॉलर (लगभग 40.8 लाख रुपये) का था।
CoinMarketCap जैसे इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर
Bitcoin के प्राइस में सोमवार से कुछ रिकवरी हुई और यह 4.05 प्रतिशत बढ़कर 51,141 डॉलर (लगभग 38.52 लाख रुपये) पर था। CoinGecko के अनुसार, Bitcoin की वैल्यू पिछले सप्ताह 11.6 प्रतिशत से अधिक घटी थी।
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे से हुई बिकवाली का असर Bitcoin और अन्य क्रिप्टोकरंसीज पर पड़ा था। Ether के प्राइस में शनिवार को 6.81 प्रतिशत की कमी आई थी लेकिन इस दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी ने इसके बाद से Bitcoin की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है और CoinSwitch Kuber पर इसका प्राइस 4,626 डॉलर (लगभग 3.48 लाख रुपये) का है। इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर इसका प्राइस 4,354 डॉलर (लगभग 3.27 लाख रुपये) का था। Gadgets 360 के
क्रिप्टोकरंसी ट्रैकर से पता चलता है कि Ether की वैल्यू पिछले सप्ताह केवल 2 प्रतिशत घटी थी।
ऑल्टकॉइन्स के प्राइसेज के लिए स्थिति मिली जुली रही। पिछले एक दिन में Tether, Polkadot, Ripple, Polygon और Litecoin की वैल्यू घटी है, जबकि Baby Doge Coin, Floki Inu और Kishu Inu के प्राइसेज में काफी तेजी आई। हालांकि, Dogecoin का प्राइस 0.44 प्रतिशत गिरा है और यह 0.1897 डॉलर पर है। Shiba Inu का प्राइस 4.92 प्रतिशत बढ़कर 0.000037 पर था।
कोरोना के नए वेरिएंट के कम घातक होने के संकेत मिलने के साथ रिस्क वाले एसेट्स में इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ी है। Glassnode के डेटा से पता चलता है कि Bitcoin के लॉन्ग-टर्म होल्डर्स ने पिछले सप्ताह की बिकवाली के दौरान भी ज्यादा प्रॉफिट बुकिंग नहीं की। इससे दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी को लेकर उनके बुलिश होने का इशारा है। कुछ बड़ी कंपनियों ने भी क्रिप्टोकरंसीज में पेमेंट लेने की शुरुआत की है। हाल ही में Croatia की बड़ी सुपरमार्केट चेन ‘कोंजम' ने अपने हजारों कस्टमर्स को क्रिप्टो में भी पेमेंट करने की सुविधा दी है। पेमेंट ऑप्शन के तौर पर इसने नौ क्रिप्टोकरेंसीज को जोड़ा है। इनमें बिटकॉइन, इथेरियम बिटकॉइन कैश, टीथर और USD कॉइन शामिल हैं।