Bitcoin, Ether के प्राइस में पिछले सप्ताह की भारी गिरावट के बाद कुछ रिकवरी

Ether के प्राइस में शनिवार को 6.81 प्रतिशत की कमी आई थी लेकिन इस दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी ने इसके बाद से Bitcoin की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है और CoinSwitch Kuber पर इसका प्राइस 4,626 डॉलर (लगभग 3.48 लाख रुपये) का है

Bitcoin, Ether के प्राइस में पिछले सप्ताह की भारी गिरावट के बाद कुछ रिकवरी

कोरोना के नए वेरिएंट के कम घातक होने के संकेत मिलने के साथ रिस्क वाले एसेट्स में इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ी है

ख़ास बातें
  • Bitcoin की वैल्यू पिछले सप्ताह 11.6 प्रतिशत से अधिक घटी थी
  • Bitcoin के प्राइस में सोमवार से कुछ रिकवरी हुई है
  • Ether के प्राइस में शनिवार को 6.81 प्रतिशत की कमी आई थी
विज्ञापन
क्रिप्टो मार्केट में पिछले सप्ताह के अंत में भारी गिरावट आई थी और अधिकतर बड़ी क्रिप्टोकरंसीज के प्राइसेज काफी टूटे थे। Bitcoin शनिवार को लगभग 12 प्रतिशत गिरा था। भारतीय एक्सचेंज CoinSwitch Kuber पर इसका प्राइस मंगलवार को 54,211 डॉलर (लगभग 40.8 लाख रुपये) का था।

CoinMarketCap जैसे इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर Bitcoin के प्राइस में सोमवार से कुछ रिकवरी हुई और यह 4.05 प्रतिशत बढ़कर 51,141 डॉलर (लगभग 38.52 लाख रुपये) पर था। CoinGecko के अनुसार, Bitcoin की वैल्यू पिछले सप्ताह 11.6 प्रतिशत  से अधिक घटी थी।

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे से हुई बिकवाली का असर Bitcoin और अन्य क्रिप्टोकरंसीज पर पड़ा था। Ether के प्राइस में शनिवार को 6.81 प्रतिशत की कमी आई थी लेकिन इस दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी ने इसके बाद से Bitcoin की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है और CoinSwitch Kuber पर इसका प्राइस 4,626 डॉलर (लगभग 3.48 लाख रुपये) का है। इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर इसका प्राइस 4,354 डॉलर (लगभग 3.27 लाख रुपये) का था। Gadgets 360 के क्रिप्टोकरंसी ट्रैकर से पता चलता है कि Ether की वैल्यू पिछले सप्ताह केवल 2 प्रतिशत घटी थी।

ऑल्टकॉइन्स के प्राइसेज के लिए स्थिति मिली जुली रही। पिछले एक दिन में Tether, Polkadot, Ripple, Polygon और Litecoin की वैल्यू घटी है, जबकि Baby Doge Coin, Floki Inu और Kishu Inu के प्राइसेज में काफी तेजी आई। हालांकि, Dogecoin का प्राइस 0.44 प्रतिशत गिरा है और यह 0.1897 डॉलर पर है। Shiba Inu का प्राइस 4.92 प्रतिशत बढ़कर 0.000037 पर था।

कोरोना के नए वेरिएंट के कम घातक होने के संकेत मिलने के साथ रिस्क वाले एसेट्स में इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ी है। Glassnode के डेटा से पता चलता है कि Bitcoin के लॉन्ग-टर्म होल्डर्स ने पिछले सप्ताह की बिकवाली के दौरान भी ज्यादा प्रॉफिट बुकिंग नहीं की। इससे दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी को लेकर उनके बुलिश होने का इशारा है। कुछ बड़ी कंपनियों ने भी क्रिप्टोकरंसीज में पेमेंट लेने की शुरुआत की है। हाल ही में Croatia की बड़ी सुपरमार्केट चेन ‘कोंजम' ने अपने हजारों कस्‍टमर्स को क्रिप्टो में भी पेमेंट करने की सुविधा दी है। पेमेंट ऑप्‍शन के तौर पर इसने नौ क्रिप्‍टोकरेंसीज को जोड़ा है। इनमें बिटकॉइन, इथेरियम बिटकॉइन कैश, टीथर और USD कॉइन शामिल हैं। 



 

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Crypto, Bitcoin, Etherium, shiba inu
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung ने 55, 65 और 77 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किए नए एंट्री-लेवल OLED टीवी, जानें क्या कुछ है खास
  2. Sony Xperia 10 VI आया गीकबेंच पर नजर, Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ देगा दस्तक, जानें सबकुछ
  3. Xiaomi ने लॉन्च किया नया फोन से कंट्रोल होने वाला स्मार्ट वर्टिकल एयर कंडीशनर, हवा से बैक्टीरिया को भी हटाता है!
  4. Black Shark ने लॉन्च की रग्ड स्मार्टवॉच GS3, AMOLED डिस्प्ले, 21 दिन बैटरी लाइफ जैसे हैं फीचर्स, जानें कीमत
  5. जनवरी से अप्रैल… दुनियाभर की टेक कंपनियों ने 80 हजार लोगों को नौकरी से निकाला
  6. Apple का iPhone 15 Pro Max बना सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन
  7. Realme के GT Neo 6 में होगा Snapdragon 8s Gen 3
  8. Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट, 8GB रैम और Android 14 के साथ आएगा HMD का अपकमिंग फोन!
  9. कई पॉपुलर Android ऐप्स को फोन में रखना हो सकता है खतरनाक! Microsoft ने Google को किया सचेत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »