Bitcoin, Ether समेत सभी बड़े-छोटे कॉइन लुढ़के, Crypto मार्केट पर छाया लाल रंग!

CoinSwitch Kuber पर ईथर पिछले 24 घंटों में 6.84 प्रतिशत गिरकर 4,406 डॉलर (लगभग 3.27 लाख रुपये) पर पहुंच गया।

विज्ञापन
शॉमिक सेन भट्टाचार्जी, अपडेटेड: 19 नवंबर 2021 16:58 IST
ख़ास बातें
  • Cardano, Polygon, Ripple, Polkadot और Tether में बड़ी गिरावट देखी गई।
  • Dogecoin में पिछले 24 घंटों में 9.21 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है।
  • पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन में 7.55 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।

ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन में कुल मिलाकर 5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

एक दिन पहले रिकवरी के संकेत देने के बावजूद बिटकॉइन की कीमत को क्रिप्टोकरेंसी प्राइस चार्ट में हरा रंग नसीब नहीं हुआ। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में लगातार गिरावट जारी है। बिटकॉइन वर्तमान में भारतीय एक्सचेंज CoinSwitch Kuber पर 60,879 (लगभग 45.2 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रहा है, जबकि CoinMarketCap जैसे ग्लोबल एक्सचेंजों में सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी का प्राइस 55,950 डॉलर (लगभग 41.5 लाख रुपये) है। प्रतिशत की बात करें तो पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन में 7.55 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। यह पिछले कुछ दिनों से मँडरा रहे 60,000 डॉलर (लगभग 44.7 लाख रुपये) के स्तर से काफी नीचे है। एक महीने में इस क्रिप्टोकरेंसी का यह सबसे कम वैल्यूएशन है। जबकि पिछले हफ्ते यह 68,990 डॉलर (लगभग 51.18 लाख रुपये) के उच्चतम स्तर को हासिल कर चुकी थी। मगर अब स्थित उसके उलट हो गई है।

ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन में कुल मिलाकर 5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। बिटकॉइन का संघर्ष तो निंरतर चल ही रहा है, मगर अब लगता है कि दूसरी क्रिप्टोकरेंसी भी इसी राह पर चल पड़ी हैं। CoinSwitch Kuber पर ईथर पिछले 24 घंटों में 6.84 प्रतिशत गिरकर 4,406 डॉलर (लगभग 3.27 लाख रुपये) हो गया, जबकि ग्लोबल एक्सचेंजों पर कीमतों में 5.28 प्रतिशत की औसत गिरावट हुई और कीमत 4,042 डॉलर (लगभग 3 लाख रुपये) आंकी गई। गैजेट्स 360 के क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर से पता चलता है कि इथेरियम-आधारित क्रिप्टोकरेंसी ने 10 नवंबर के अपने उच्चतम 4,870 डॉलर (लगभग 3.61 लाख रुपये) के बाद से 15% से अधिक का सुधार देखा है।

क्रिप्टो निवेश प्लैटफॉर्म Mudrex के सीईओ और को-फाउंडर एडुल पटेल कहते हैं- "क्रिप्टो बाजार में 24 घंटे में उतार-चढ़ाव देखा गया क्योंकि बीटीसी 57,000 डॉलर [लगभग 42.3 लाख रुपये] तक गिर गया। सबसे बड़ा altcoin ईथर 4000 डॉलर [लगभग 2.96 लाख रुपये] के करीब चला गया। टॉप 30 क्रिप्टो में से सभी, स्टेबल कॉइन को छोड़कर, लाल रंग में दिखे। सप्ताह के अंत के आने के साथ आने वाले 24 घंटे बाजार के लिए अस्थिर रहने की संभावना है"।

क्रिप्टो मार्केट ट्रैकर निश्चित रूप से आज देखने में अच्छा नहीं लग रहा है क्योंकि लाल रंग पूरे चार्ट पर हावी है। पिछले 24 घंटों में इससे हरा रंग गायब हो चुका है। Cardano, Polygon, Ripple, Polkadot और Tether में बड़ी गिरावट देखी गई।

DOGE वर्तमान में पिछले 24 घंटों में 9.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 0.23 डॉलर (लगभग 17.80 रुपये) पर ट्रेड कर रहा है, शीबा इनु की कीमत 0.000042 डॉलर (लगभग 0.003149 रुपये) पर चल रही है, जो कि 11.95 प्रतिशत की गिरावट दर्ज कर चुकी है।
Advertisement

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मुख्य भाषण के दौरान कहा कि सभी लोकतांत्रिक देशों को एक साथ काम करना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि क्रिप्टोकरेंसी "गलत हाथों में न जाए, जो हमारे युवाओं को खराब कर सकती है"। क्रिप्टोकरेंसी के विषय पर पीएम मोदी का पहला कमेंट पिछले हफ्ते मार्केट प्लेयर्स के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाने के बाद आया है। बैठक को क्रिप्टो रेगुलेशन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने और भारत में अनियमित क्रिप्टो मार्केट पर चिंताओं को सुनने के लिए आयोजित किया गया था।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Nothing Phone (3a) Lite आया गीकबेंच पर नजर, मीडियाटेक डाइमेंसिटी, एंड्रॉयड 15 से होगा लैस
  2. 98 इंच बड़े डिस्प्ले वाला Redmi TV X 98 लॉन्च, 144Hz रिफ्रेश रेट, धांसू गेमिंग फीचर्स से लैस, जानें कीमत
  3. 98 इंच डिस्प्ले के साथ Xiaomi TV S Pro Mini LED Series 2026 लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  4. Honor Magic 8 Lite के लॉन्च की तैयारी, 7,500mAh हो सकती है बैटरी
  5. OnePlus 15 में मिलेगी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, Amazon के जरिए होगी बिक्री
  6. OnePlus 15 अगले हफ्ते हो रहा लॉन्च, 10 बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए
  7. Redmi Watch 6 हुई लॉन्च: 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 24 दिन तक का बैटरी बैकअप! जानें कीमत और फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Gmail से Zoho Mail में कैसे करें स्विच, ये है आसान तरीका
  2. Honor Magic 8 Lite के लॉन्च की तैयारी, 7,500mAh हो सकती है बैटरी
  3. Nothing Phone (3a) Lite आया गीकबेंच पर नजर, मीडियाटेक डाइमेंसिटी, एंड्रॉयड 15 से होगा लैस
  4. Xiaomi ला रही गजब सिक्योरिटी कैमरा, 2K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ रात में भी मिलेगी क्लियर फुटेज!
  5. Samsung के इस पॉपुलर फोन के यूजर्स नहीं उठा पाएंगे Android 17 के लुत्फ, मिल रहा है आखिरी अपडेट
  6. OnePlus 15 में मिलेगी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, Amazon के जरिए होगी बिक्री
  7. Zoho Pay: तैयार हो जाइए! गूगल पे, फोन पे, पेटीएम को टक्कर देने आ रहा Zoho का पेमेंट ऐप
  8. कंप्यूटर से कनेक्ट हो जाएगा मोबाइल, ये हैं सिंपल स्टेप्स
  9. AI का बुरा असर दिखने लगा है! 2025 में लाखों लोग गवां चुके हैं नौकरी, ये भारतीय कंपनियां भी नहीं हैं पीछे
  10. OnePlus 15 अगले हफ्ते हो रहा लॉन्च, 10 बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.