Bitcoin लगातार चल रहा Rs 45 लाख के पार, Shiba Inu में रिकॉर्ड 15% की बढ़त!

Bitcoin 11वें दिन भी लगातार 60,000 डॉलर (लगभग 45,01,050 रुपये) से ऊपर ट्रेड कर रहा है। हालांकि पिछले 24 घंटों में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव इसकी कीमत में नहीं हुआ है।

विज्ञापन
शॉमिक सेन भट्टाचार्जी, अपडेटेड: 27 अक्टूबर 2021 18:46 IST
ख़ास बातें
  • Tether, Ripple और Polkadot में दर्ज हुई बढ़ोत्तरी।
  • Cardano में फिर से गिरावट दर्ज की गई है।
  • बिटकॉइन 20 अक्टूबर को 66,930 डॉलर (लगभग 50,20,921 रुपये) तक पहुंच गया था।

Shiba Inu पिछले 24 घंटों में 15 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज कर चुका है।

Bitcoin 11वें दिन भी लगातार 60,000 डॉलर (लगभग 45,01,050 रुपये) से ऊपर ट्रेड कर रहा है। हालांकि पिछले 24 घंटों में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव इसकी कीमत में नहीं हुआ है। दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी ने बुधवार को 48,67,354 रु. (लगभग 64,882 डॉलर) पर ट्रेड शुरू किया था। मगर खबर लिखने के समय तक यह घटकर 47,68,811 रु. (लगभग 63,666 डॉलर) पर आ गया था। ऐसा लग रहा है कि निवेशक कुछ समय के लिए इसी लेवल के आसपास ही बने रहना चाह रहे हैं। मगर उम्मीद है कि जल्द ही एक ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है। बिटकॉइन 20 अक्टूबर को 66,930 डॉलर (लगभग 50,20,921 रुपये) तक पहुंच गया था, जो कि बिटकॉइन फ्यूचर्स एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) के यूएस डेब्यू के बाद इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। 

Bitcoin में आई स्टेबिलिटी का ईथर की प्रोग्रेस पर कोई असर नहीं पड़ा है। गैजेट्स 360 के क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर से पता चलता है कि दूसरी सबसे कीमती क्रिप्टोकरेंसी में छोटी मगर लगातार बढ़त देखी जा रही है। ईथर फिलहाल 3,32,593 रु. (लगभग 4,440 डॉलर) पर ट्रेड कर रहा है।  

वहीं Shiba Inu एक बड़ी बढ़त की ओर जाने का इशारा कर रहा है। Robinhood पर इस कॉइन को लिस्ट करने के लिए Change.org पर एक पिटीशन डाली गई थी जिस पर 325,000 से अधिक सिग्नेचर मिले। भले ही एलन मस्क ने हाल ही में Shiba Inu को लेकर एक नेगेटिव स्टेटमेंट दिया मगर बावजूद इसके यह पिछले 24 घंटों में 15 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज कर चुका है। इससे साफ होता है कि इसकी चाल फिलहाल काफी मजबूत है। 

सप्ताह के दौरान पॉजीटिव ग्रोथ जारी रखते हुए Tether, Ripple और Polkadot आदि सभी ने दिन की शुरुआत प्रोफिट के साथ की, जबकि Cardano में फिर से गिरावट आई। बिटकॉइन की वैल्यूएशन में अभी किसी बहुत बड़े उछाल की उम्मीद नहीं है फिर भी इसके मेन स्टेकहोल्डर्स में इस ऐसेट के लिए एक्साइटमेंट वैसे ही बनी हुई है। Federal Deposit Insurance Corporation की चेयरपर्सन Jelena McWilliams ने खुलासा किया है कि अमेरिकी बैंक रेगुलेटर्स बैंकों को अपने ग्राहकों को क्रिप्टो ऐसेट्स के साथ जुड़ने के लिए एक रोडमैप देने की कोशिश कर रहे हैं। कई बार मार्केट एक्सपर्ट्स के द्वारा यह बयान जारी किया जा चुका है कि बिटकॉइन की कीमत इस साल के अंत तक उस स्तर को छू सकती है जिसके बारे में शायद अभी अंदाजा भी लगाना मुश्किल है। आने वाले समय में यह सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी कई रिकॉर्ड बना सकती है।

 

ये भी पढ़ेंभारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Bitcoin
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Oppo Find X9 सीरीज अगले सप्ताह भारत में होगी लॉन्च, लीक हुए प्राइस
  2. 172km रेंज के साथ फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक बाइक Matter Aera 5000+ हुई लॉन्च, जानें सबकुछ
  3. BSNL ने कर दी मौज! 251 रुपये में 100GB डेटा, अनलिमिटिड कॉल, Free बेनिफिट्स वाला धांसू प्लान
#ताज़ा ख़बरें
  1. BSNL ने कर दी मौज! 251 रुपये में 100GB डेटा, अनलिमिटिड कॉल, Free बेनिफिट्स वाला धांसू प्लान
  2. Philips ला रही भारत में स्मार्टफोन, टैबलेट! Philips Pad Air के डिटेल्स लीक
  3. स्टोरेज हो गई फुल? बिना फोटो डिलीट करे ऐसे करें फ्री
  4. Mobile गर्म होने पर अपनाएं ये 5 स्टेप्स
  5. ये 10 विंडोज 11 शॉर्टकट करेंगे समय की बचत, चाहे कोई भी कर रहे हों काम
  6. Honor 500 Pro में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 6.55 इंच डिस्प्ले
  7. पहियों पर चलने वाला रोबोट! Unitree ने लॉन्च किया G1-D रोबोट, ऐसे करता है काम
  8. Bitcoin में भारी गिरावट, 96,000 डॉलर से कम हुआ प्राइस
  9. 172km रेंज के साथ फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक बाइक Matter Aera 5000+ हुई लॉन्च, जानें सबकुछ
  10. Oppo Find X9 सीरीज अगले सप्ताह भारत में होगी लॉन्च, लीक हुए प्राइस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.