Bitcoin यूज़र्स के लिए खुशखबरी: Amazon पर जल्द क्रिप्टोकरेंसी से कर सकेंगे पेमेंट!

Amazon की ओर से डिज़िटल करेंसी और ब्लॉकचेन की दुनिया में गहरा ज्ञान रखने वाले लीडर की तलाश से यह काफी हद तक माना जा सकता है कि Amazon आने वाले समय में क्रिप्टोकरेंसी को भुगतान के रूप में अपना सकती है।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 27 जुलाई 2021 11:32 IST
ख़ास बातें
  • Amazon ने डिज़िटल करेंसी और ब्लॉकचेन की समझ रखने वालों के खोली भर्ती
  • Digital Currency and Blockchain Product Lead की तलाश
  • Bitcoin समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसी को भुगतान के रूप में लेने की संभावना

Apple ने भी मई में क्रिप्टोकरेंसी की समझ रखने वाले एक व्यक्ति के लिए भर्ती निकाली थी

हाल ही में Tesla ने एक बार फिर अपनी इलेक्ट्रिक कार (Electric car) की खरीद पर भुगतान के रूप में क्रिप्टोकरेंसी लेने की घोषणा की थी और अब, Amazon की एक जॉब लिस्टिंग को देखा जाए, तो ई-कॉमर्स दिग्गज भी इसी तरह का कदम उठाने की तैयारी में प्रतीत होता है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट के जॉब पोर्टल में एक जॉब लिस्टिंग पोस्ट की है, जो नए 'डिज़िटल करेंसी एंड ब्लॉकचेन प्रोडक्ट लीड' (Digital Currency and Blockchain Product Lead) के लिए है। इससे पता चलता है कि कंपनी को एक ऐसे व्यक्ति की तलाश है, जिसे डिज़िटल करेंसी और ब्लॉकचेन सिस्टम का ज्ञान हो। Apple भी Tesla और Amazon से पीछे नहीं रहना चाहती है, क्योंकि हाल ही में कंपनी ने इसी प्रकार की एक जॉब लिस्टिंग साझा की थी।

Amazon ने अपने जॉब पोर्टल पर Digital Currency and Blockchain Product Lead की भर्ती के लिए एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट से पता चलता है कि कंपनी एक एक्सपर्ट की तलाश कर रही है, जो ब्लॉकचेन की समक्ष रखता हो। पोस्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, भर्ती के लिए आवेदन देने वाले व्यक्ति को प्रोडक्ट या प्रोग्राम मैनेजमेंट, प्रोडक्ट मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी या बिजनेस डेवलपमेंट की दुनिया में 10 से ज्यादा वर्षों का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा, उसे डिज़िटल / क्रिप्टोकरेंसी इकोसिस्टम और संबंधित टेक्नोलॉजी की गहरी समझ होनी चाहिए।

अमेजन लिस्टिंग कहती है (अनुवादित) ' Payments Acceptance & Experience टीम अमेजन की डिजिटल करेंसी और ब्लॉकचेन रणनीति और प्रोडक्ट रोडमैप विकसित करने के लिए एक अनुभवी प्रोडक्ट लीड की तलाश कर रही है। आप ब्लॉकचैन, डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर, सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी और क्रिप्टोकरेंसी में अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाएंगे, ताकि उन क्षमताओं को और विकसित किया जा सके, जिन्हें विकसित किया जाना चाहिए।'

कंपनी की ओर से डिज़िटल करेंसी और ब्लॉकचेन की दुनिया में गहरा ज्ञान रखने वाले लीडर की तलाश से यह काफी हद तक माना जा सकता है कि Amazon आने वाले समय में क्रिप्टोकरेंसी को भुगतान के रूप में अपना सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस संदर्भ में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। यह केवल हमारा अंदेशा है।

Business Insider को दिए एक बयान में Amazon के एक प्रवक्ता ने बताया यह [कंपनी] "क्रिप्टोकरेंसी स्पेस में हो रहे इनोवेशन से प्रेरित थी और वह इस तलाश में है कि यह [क्रिप्टोकरेंसी] अमेज़न पर कैसी लग सकती है।"
Advertisement

कुछ ऐसा ही टेक दिग्गज Apple भी कर चुकी है। कंपनी ने इस साल मई में एक बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के लिए जॉब लिस्टिंग पोस्ट की थी। कंपनी के अनुसार, आवेदन देने वाले व्यक्ति को "डिजिटल वॉलेट, बीएनपीएल, फास्ट पेमेंट्स, क्रिप्टोकरेंसी आदि जैसे वैकल्पिक पेमेंट प्रोवाइडर्स में या के साथ काम करना होगा।

Elon Musk ने भी पिछले हफ्ते एक कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उनकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla की ओर से संभावना है कि वह Bitcoin को पेमेंट के रूप में स्वीकार करना फिर से शुरू करेगी। बशर्तें की बिटकॉइन माइनिंग में इस्तेमाल होने वाली अक्षय ऊर्जा की मात्रा उचित हो।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Amazon, Amazon Cryptocurrency
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. ChatGPT Go भारत में 1 साल के लिए फ्री, 4 नवंबर से कर पाएंगे ज्यादा चैट, इमेज जनरेट, 4788 रुपये का फायदा
  2. 18.3 करोड़ पासवर्ड लीक! क्या आपका Gmail अकाउंट सुरक्षित है? ऐसे करें चुटकी में चेक
#ताज़ा ख़बरें
  1. स्मार्टफोन से खुलेगी गाड़ी, स्टार्ट भी होगी! Samsung ने महिंद्रा की इन कारों के लिए जारी किया कमाल का फीचर
  2. Apple का iPhone Air पर भरोसा बरकरार, मैन्युफैक्चरिंग नहीं होगी कटौती!
  3. महंगा स्मार्ट फ्रिज खरीदने के बाद मिला Samsung का सरप्राइज, स्क्रीन पर दिखने लगे Ads!
  4. 3 बार फोल्ड होने वाले फोन Galaxy Z Trifold की पहली झलक, मिलेगी 10 इंच बड़ी स्क्रीन!
  5. ये है HMD का नया स्मार्टफोन, मगर बॉक्स पर HMD नहीं, कुछ और लिखा है!
  6. Moto G67 Power जल्द होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  7. 4GB रैम, HD प्लस डिस्प्ले के साथ Tecno Pop 10 फोन गूगल की लिस्टिंग में आया नजर
  8. क्या है Jio का 51 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, जो दो रहा अनिलिमिटेड 5G इंटरनेट
  9. मोबाइल पर दिखेगा कॉल करने वाले का नाम, TrueCaller जैसे ऐप्स की नहीं होगी जरूरत
  10. PAN कार्ड आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन कैसे करें चेक, ये हैं दो आसान तरीके
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.