10 क्रिप्टोकरेंसी जो 2025 तक मार्केट से हो सकती हैं गायब! Shiba Inu भी शामिल

Uniswap एक पॉपुलर डीसेंट्रलाइज्ड प्रोटोकॉल है जिसे DeFi में ऑटोमेटेड ट्रेडिंग के लिए जाना जाता है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 26 नवंबर 2022 14:09 IST
ख़ास बातें
  • Zcash को दुनिया की माहिर टेक्निकल टीमों में से ने लॉन्च किया था।
  • Elrond एक ब्लॉकचेन प्रोटोकॉल है जो सबसे तेज ट्रांजैक्शन स्पीड देती है।
  • Shiba Inu की कीमत में पिछले कुछ महीनों से लगातार गिरावट जारी है।

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में चल रही मंदी के चलते कुछ क्रिप्टोकरेंसी लुप्त होने के कगार पर हैं।

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के हालात महीनों बाद भी सुधरते नहीं दिख रहे हैं। बिटकॉइन समेत पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसीज की कीमतें लगातार नीचे आती जा रही हैं। ऐसे में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के भविष्य को लेकर भी कई तरह के कयास लगने लगे हैं। बिटकॉइन दुनिया की सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी है और सबसे महंगी भी। लेकिन कुछ क्रिप्टोकरेंसी ऐसी हैं जो साल-दो साल पहले ही अस्तित्व में आईं और एकदम से शिखर पर पहुंच गई। लेकिन मार्केट की अस्थिरता के चलते ये क्रिप्टोकरेंसी फिर से नीचे आती जा रही हैं। वहीं मार्केट के कुछ जानकार ये भी कहने लगे हैं कि कुछ क्रिप्टोकरेंसी आने वाले कुछ सालों में गायब ही हो जाएंगीं। ऐसी कौन सी क्रिप्टोकरेंसी हैं जिनके गायब हो जाने का खतरा दिखने लगा है, एक नजर डालते हैं। 

कार्डानो (Cardano)
कार्डानो को एक स्टेबल क्रिप्टो ऑप्शन माना जाता रहा है। इसका खास फीचर है इसको माइन करने में ज्यादा एनर्जी का इस्तेमाल नहीं होता है। लेकिन मार्केट में चल रही मंदी का असर टोकन पर जबरदस्त तरीके से पड़ रहा है। इसकी कीमत में बहुत अधिक बढ़ोत्तरी पिछले कुछ समय में नहीं देखी गई है। मार्केट एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि कंपीटिशन में यह टोकन जल्द ही पिछड़ जाएगा। दूसरा कारण फेडरल रिजर्व को भी माना जा रहा है जिसके कारण कार्डानो समेत पूरी क्रिप्टो मार्केट ही मंदी झेल रही है। 

ऐपकॉइन (Apecoin)
Apecoin दुनिया में सबसे पॉपुलर एनएफटी कलेक्शन के लिए जाना जाता है। यह Bored Ape Yacht NFT के नाम से जाना जाता है। यह APE सिस्टम का यूटीलिटी टोकन है। इस क्रिप्टोकरेंसी के बारे में कहा जा रहा है कि यह 2025 के शुरू होते होते बहुत कमजोर पड़ चुकी होगी, यहां तक कि यह डिजिटल करेंसी मार्केट से गायब भी हो सकती है। 

शिबा इनु (Shiba Inu)
Shiba Inu की कीमत में पिछले कुछ महीनों से लगातार गिरावट जारी है। मार्केट के जानकार कह रहे हैं कि इसकी कीमत में मामूली सुधार तो आएगा लेकिन जैसे ही cryptocurrency में फिर से मंदी शुरू होगी, इसकी कीमत और नीचे चली जाएगी। टोकन को लेकर सबसे बड़ी चिंता की बात ये बताई जा रही है कि इसके ट्रांजैक्शंस में लगातार कमी आ रही है। जिसके कारण होल्डर्स अकाउंट्स की संख्या भी कम हो रही है। इसलिए बियर मार्केट ट्रेंड में टोकन फेल हो सकता है। 
Advertisement

टैरा (Terra)
टेरा लूना बुरी तरह से क्रैश हो गया था, ये बात किसी से छुपी नहीं है। इसका असर इतना गहरा था कि पूरी क्रिप्टो मार्केट में मंदी छा गई थी। अप्रैल में जहां इसकी कीमत 118 डॉलर पहुंच गई थी, वहीं मई में यह एकदम से जीरो पर आ गया था। इसलिए इस क्रिप्टोकरेंसी के 2025 तक गायब होने के आसार काफी बताए जा रहे हैं। इसी के साथ ही TerraUSD भी ऐसी क्रिप्टोकरेंसी कही जा रही है, जिसका भविष्य बहुत अच्छा नहीं रहने वाला है। यह भी 2025 तक मार्केट से लुप्ट हो सकती है। 
Advertisement
जीकैश (Zcash)
Zcash को दुनिया की माहिर टेक्निकल टीमों में से एक द्वारा लॉन्च किया गया था। यह पहला प्रोजेक्ट था जिसमें zk-SNARKs क्रिप्टोग्राफी का इस्तेमाल किया गया था। जिससे कि डिजिटल करेंसी मार्केट में सबसे मजबूत प्राइवेसी दी जा सकती है। इसमें कई सारी ऑर्गेनाइजेशंस का निवेश समाहित है, लेकिन अब जल्द ही इसके मार्केट से गायब होने की बात कही जा रही है।
Advertisement

कॉस्मॉस (Cosmos)
Cosmos एक ऐसी क्रिप्टोकरेंसी है जो ब्लॉकचेन के पूरे ईकोसिस्टम को चलाने का काम करती है। इसकी टीम का मकसद ब्लॉकचेन का एक जाल निर्मित करना है, ताकि ये डीसेंट्रलाइज्ड तरीके से एक दूसरे के साथ ऑपरेट कर सकें। इस क्रिप्टोकरेंसी के लिए भी भविष्य उज्जवल नहीं कहा जा रहा है। 
Advertisement

एलरॉन्ड (Elrond)
Elrond एक ब्लॉकचेन प्रोटोकॉल है जो सबसे तेज ट्रांजैक्शन स्पीड देती है। इसे नए इंटरनेट का टेक्नोलॉजी सिस्टम भी कहा जा सकता है। इसमें फिनटेक, डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस और IoT भी समाहित है। इसका नेटिव टोकन भी है जिसे eGold या EGLD कहा जाता है। इसे नेटवर्क फीस, स्टेकिंग और रिवॉर्डिंग आदि के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 

एवालॉन्च (Avalanche)
इस टोकन की कीमत भी लगातार नीचे आ रही है। जिसके कारण निवेशक अपना हाथ इससे खींच रहे हैं। मार्केट मंदी का असर झेल रहा यह टोकन अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर से 80 प्रतिशत नीचे आ चुका है। इसके बारे में कहा जा रहा है कि यह जल्द ही मार्केट से गायब हो सकता है। 

यूनीस्वैप (Uniswap)
Uniswap एक पॉपुलर डीसेंट्रलाइज्ड प्रोटोकॉल है जिसे DeFi में ऑटोमेटेड ट्रेडिंग के लिए जाना जाता है। इसे नवंबर 2018 में लॉन्च किया गया था। पिछले दो-तीन सालों से इसकी पॉपुलरिटी लगातार बढ़ रही थी। लेकिन अब इसकी कीमत में बढ़ोत्तरी रुकी हुई है। इसके लिए भी कहा जा रहा है कि 2025 तक यह क्रिप्टोकरेंसी मार्केट से गायब होने के कगार पर होगी। 

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी इनवेस्टमेंट के लिए नहीं है। यह सिर्फ लेखक की अपना निजी राय है।हालांकि भारत में क्रिप्टो लीगल नहीं है, इसलिए इसमें निवेश करना सहीं है या नहीं इस बारे में आप अपने फाइनेंशियल एडवाइजर्स से जरूर बात कर लें। Gadgets 360 आपको इन कॉइन के भविष्य की गारंटी नहीं देता है। निवेश या ट्रेड से पहले हम आपको इन कॉइन के बारे में सभी जानकारियां अर्जित करने और इनकी पिछली परफॉर्मेंस को समझने की सलाह देंगे।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 50 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy A07 4G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  2. Vivo Y500 होगा 8200mAh बैटरी के साथ लॉन्च, होगी अब तक की सबसे बड़ी बैटरी
#ताज़ा ख़बरें
  1. 50 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy A07 4G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  2. Google Pixel 10 सीरीज लॉन्च होने के बाद ये फोन हुआ 30 हजार रुपये सस्ता, जानें क्या है ऑफर
  3. Oppo के Find X9 Ultra में मिल सकते हैं 4 रियर कैमरा
  4. Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Tab S10 Lite, जानें स्पेसिफिकेशंस
  5. Flipkart Black मेंबरशिप लॉन्च: सिंगल पैकेज में कैशबैक, अर्ली डील्स और Free YouTube Premium, जानें कीमत
  6. Honor X7d जल्द होगा लॉन्च, 6,500mAh की बैटरी 
  7. सिंतबर महीना धमाकेदार होगा! iPhone 17 से लेकर Lava Agni 4 तक, लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन
  8. Realme के नए स्मार्टफोन में होगी 15,000mAh की जंबो बैटरी
  9. GTA Online खेलने वाले प्लेयर्स को मिलेंगे 2 मिलियन डॉलर, बस करना होगा ये काम!
  10. OnePlus Pad 3 की भारत में जल्द शुरू होगी बिक्री, 2 कलर्स के होंगे ऑप्शन
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.