प्राइवेट कंपनियां डिलिवरी के लिए कर सकती हैं ड्रोन का इस्‍तेमाल, लेकिन मानने होंगे नियम

प्राइवेट कंपनियों द्वारा ड्रोन निर्माण के विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पिछले साल सितंबर में प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना को अधिसूचित किया था।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 2 अगस्त 2022 20:11 IST
ख़ास बातें
  • राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में वीके सिंह ने दी जानकारी
  • कहा, प्राइवेट प्‍लेयर्स ड्रोन का इस्‍तेमाल करने को लेकर स्वतंत्र हैं
  • लेकिन ‘ड्रोन रूल्‍स 2021’ का करना होगा अनुपालन

सरकार ने कहा कि ड्रोन, अर्थव्यवस्था के लगभग सभी क्षेत्रों को जबरदस्त लाभ देते हैं।

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री और रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने सोमवार को राज्यसभा में बताया कि प्राइवेट प्‍लेयर्स ‘ड्रोन रूल्‍स 2021' का अनुपालन करते हुए डिलिवरी से जुड़े उद्देश्यों के लिए ड्रोन का इस्‍तेमाल करने को लेकर स्वतंत्र हैं। मंत्रालय के अनुसार, प्राइवेट प्‍लेयर्स के लिए ड्रोन सर्विसेज के बारे में राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में वीके सिंह ने कहा कि ड्रोन, अर्थव्यवस्था के लगभग सभी क्षेत्रों को जबरदस्त लाभ देते हैं। इनमें कृषि, वैक्सीन डिलिवरी, सर्विलांस समेत खोज और बचाव, परिवहन, मैपिंग, डिफेंस एंड लॉ एनफोर्समेंट शामिल हैं। 

रिपोर्टों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्राइवेट कंपनियों द्वारा ड्रोन निर्माण के विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पिछले साल सितंबर में प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना को अधिसूचित किया था।

योजना के तहत तीन वित्तीय वर्षों में 120 करोड़ रुपये का इंसेंटिव दिया जाता है। उन्‍होंने बताया कि एक मैन्‍युफैक्‍चरर के लिए पीएलआई कुल वार्षिक आउटले का 25 फीसदी होगा। 23 पीएलआई लाभार्थियों की प्रोविजनल सूची 6 जुलाई 2022 को जारी की गई थी। इनमें 12 मैन्‍युफैक्‍चरर्स ड्रोन से जुड़े हैं, जबकि 11 ड्रोन कॉम्‍पोनेंट्स मैन्‍युफैक्‍चरर्स हैं। 

उन्‍होंने कहा कि सरकार ड्रोन सर्विस प्राेवाइडर्स की सर्विसेज का इस्‍तेमाल वैक्सीन डिलिवरी के साथ ही तेल पाइपलाइनों और बिजली ट्रांसमिशन लाइनों के निरीक्षण, कृषि छिड़काव, माइंस के सर्वेक्षण व SVAMITVA योजना के तहत कर रही है। सिंह ने कहा कि ड्रोन नियम, 2021 के अनुपालन के तहत प्राइवेट प्‍लेयर्स डिलीवरी के मकसद के लिए ड्रोन का इस्‍तेमाल करने के लिए स्वतंत्र हैं।

उन्होंने बताया कि 25 अगस्त 2021 को नोटिफाई हुए ड्रोन रूल्‍स, 2021, ड्रोन के कमर्शल इस्‍तेमाल के लिए जरूरी रेगुलेटरी फ्रेमवर्क तैयार करते हैं। इन नियमों में विभिन्न पहलुओं जैसे- टाइप सर्टिफिकेशन, ड्रोन का पंजीकरण और संचालन, हवाई क्षेत्र प्रतिबंध, ड्रोन पर रिसर्च, विकास और परीक्षण, ट्रेनिंग और लाइसेंसिंग, अपराध और दंड आदि को शामिल किया गया है। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. क्या ChatGPT बन जाएगा नया Google?, यूजर्स भेज रहे रोजाना 2.5 बिलियन प्रॉम्ट
  2. 50MP कैमरा वाले OnePlus स्मार्टफोन की गिरी कीमत, यहां खरीदने पर मिलेगा इतना डिस्काउंट
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में स्मार्टफोन्स की सेल्स में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी, Vivo को मिला पहला रैंक
  2. Excitel का मॉनसून ऑफर, 200 Mbps प्लान Rs 600 रुपये से कम कीमत में! जानें पूरी डील
  3. Dreame F02: एक चार्ज में 90 दिन तक चलेगा यह इलेक्ट्रिक ब्रश, सफाई के लिए 3 मोड्स भी! जानें कीमत
  4. क्या ChatGPT बन जाएगा नया Google?, यूजर्स भेज रहे रोजाना 2.5 बिलियन प्रॉम्ट
  5. OnePlus Nord 5 vs Poco F7 vs Motorola Edge 60 Pro: 40 हजार में कौन सा फोन रहेगा बेहतर?
  6. 50MP कैमरा वाले OnePlus स्मार्टफोन की गिरी कीमत, यहां खरीदने पर मिलेगा इतना डिस्काउंट
  7. Amazon में बड़ा ले ऑफ, 10% कर्मचारियों की नौकरियां AI ने छीनी, इन पर मंडराया खतरा
  8. Google Pixel 10 का डिजाइन लीक, कैमरा, बैटरी और कलर्स से लेकर जानें सबकुछ
  9. Instagram रील देखने के लिए हाथों का नहीं करना पड़ेगा इस्तेमाल, आ रहा नया फीचर
  10. क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX ने चोरी हुए 378 करोड़ रुपये के फंड की रिकवरी के लिए दिया बड़े इनाम का ऑफर 
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.