प्राइवेट कंपनियां डिलिवरी के लिए कर सकती हैं ड्रोन का इस्‍तेमाल, लेकिन मानने होंगे नियम

प्राइवेट कंपनियों द्वारा ड्रोन निर्माण के विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पिछले साल सितंबर में प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना को अधिसूचित किया था।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 2 अगस्त 2022 20:11 IST
ख़ास बातें
  • राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में वीके सिंह ने दी जानकारी
  • कहा, प्राइवेट प्‍लेयर्स ड्रोन का इस्‍तेमाल करने को लेकर स्वतंत्र हैं
  • लेकिन ‘ड्रोन रूल्‍स 2021’ का करना होगा अनुपालन

सरकार ने कहा कि ड्रोन, अर्थव्यवस्था के लगभग सभी क्षेत्रों को जबरदस्त लाभ देते हैं।

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री और रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने सोमवार को राज्यसभा में बताया कि प्राइवेट प्‍लेयर्स ‘ड्रोन रूल्‍स 2021' का अनुपालन करते हुए डिलिवरी से जुड़े उद्देश्यों के लिए ड्रोन का इस्‍तेमाल करने को लेकर स्वतंत्र हैं। मंत्रालय के अनुसार, प्राइवेट प्‍लेयर्स के लिए ड्रोन सर्विसेज के बारे में राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में वीके सिंह ने कहा कि ड्रोन, अर्थव्यवस्था के लगभग सभी क्षेत्रों को जबरदस्त लाभ देते हैं। इनमें कृषि, वैक्सीन डिलिवरी, सर्विलांस समेत खोज और बचाव, परिवहन, मैपिंग, डिफेंस एंड लॉ एनफोर्समेंट शामिल हैं। 

रिपोर्टों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्राइवेट कंपनियों द्वारा ड्रोन निर्माण के विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पिछले साल सितंबर में प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना को अधिसूचित किया था।

योजना के तहत तीन वित्तीय वर्षों में 120 करोड़ रुपये का इंसेंटिव दिया जाता है। उन्‍होंने बताया कि एक मैन्‍युफैक्‍चरर के लिए पीएलआई कुल वार्षिक आउटले का 25 फीसदी होगा। 23 पीएलआई लाभार्थियों की प्रोविजनल सूची 6 जुलाई 2022 को जारी की गई थी। इनमें 12 मैन्‍युफैक्‍चरर्स ड्रोन से जुड़े हैं, जबकि 11 ड्रोन कॉम्‍पोनेंट्स मैन्‍युफैक्‍चरर्स हैं। 

उन्‍होंने कहा कि सरकार ड्रोन सर्विस प्राेवाइडर्स की सर्विसेज का इस्‍तेमाल वैक्सीन डिलिवरी के साथ ही तेल पाइपलाइनों और बिजली ट्रांसमिशन लाइनों के निरीक्षण, कृषि छिड़काव, माइंस के सर्वेक्षण व SVAMITVA योजना के तहत कर रही है। सिंह ने कहा कि ड्रोन नियम, 2021 के अनुपालन के तहत प्राइवेट प्‍लेयर्स डिलीवरी के मकसद के लिए ड्रोन का इस्‍तेमाल करने के लिए स्वतंत्र हैं।

उन्होंने बताया कि 25 अगस्त 2021 को नोटिफाई हुए ड्रोन रूल्‍स, 2021, ड्रोन के कमर्शल इस्‍तेमाल के लिए जरूरी रेगुलेटरी फ्रेमवर्क तैयार करते हैं। इन नियमों में विभिन्न पहलुओं जैसे- टाइप सर्टिफिकेशन, ड्रोन का पंजीकरण और संचालन, हवाई क्षेत्र प्रतिबंध, ड्रोन पर रिसर्च, विकास और परीक्षण, ट्रेनिंग और लाइसेंसिंग, अपराध और दंड आदि को शामिल किया गया है। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. ChatGPT Go भारत में 1 साल के लिए फ्री, 4 नवंबर से कर पाएंगे ज्यादा चैट, इमेज जनरेट, 4788 रुपये का फायदा
  2. क्रिप्टोकरेंसी को अदालत ने माना प्रॉपर्टी, इनवेस्टर्स को हो सकता है फायदा
  3. 300-इंच साइज में देखें मूवी और खेलें गेम्स, XElectron ने भारत में लॉन्च किए 2 LED प्रोजेक्टर, जानें कीमत
  4. iQOO 15 अगले महीने होगा भारत में लॉन्च, Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट
  5. Realme C85 Pro जल्द होगा लॉन्च, 7,000 mAh हो सकती है बैटरी 
#ताज़ा ख़बरें
  1. ChatGPT Go भारत में 1 साल के लिए फ्री, 4 नवंबर से कर पाएंगे ज्यादा चैट, इमेज जनरेट, 4788 रुपये का फायदा
  2. 18.3 करोड़ पासवर्ड लीक! क्या आपका Gmail अकाउंट सुरक्षित है? ऐसे करें चुटकी में चेक
  3. 4000 से ज्यादा सस्ता मिल रहा 50MP कैमरा, 5110mAh बैटरी वाला Poco का स्मार्टफोन
  4. Realme C85 Pro जल्द होगा लॉन्च, 7,000 mAh हो सकती है बैटरी 
  5. Oppo Find X9, Find X9 Pro Launched: 200MP कैमरा, 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  6. क्रिप्टोकरेंसी को अदालत ने माना प्रॉपर्टी, इनवेस्टर्स को हो सकता है फायदा
  7. Samsung के Galaxy Z Fold 8 में दी जा सकती है ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी
  8. Redmi Turbo 5 में मिल सकता है 6.5 इंच LTPS डिस्प्ले
  9. 300-इंच साइज में देखें मूवी और खेलें गेम्स, XElectron ने भारत में लॉन्च किए 2 LED प्रोजेक्टर, जानें कीमत
  10. Samsung ने दिखाया ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन का डिजाइन, जल्द हो सकता है लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.