Nikon ने अपना नया मिररलेस कैमरा लॉन्च किया है। Nikon Z8 कंपनी की ओर से लेटेस्ट पेशकश है। Nikon Z9 की तरह इसमें कुछ बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस आने की बात कही गई है लेकिन प्राइस Z9 से कम रखा गया है। कंपनी के अनुसार इसे फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी, दोनों के लिए ही इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके डाइमेंशन 144 x 118.5 x 83 mm और वजन 910 ग्राम है। इसमें कौन से स्पेक्स और फीचर्स दिए गए हैं, इस पर एक नजर डाल लेते हैं।
Nikon Z8 price
Nikon Z8 की कीमत 3,43,995 रुपये बताई गई है। इसकी सेल 25 मई से शुरू होने की बात कही गई है। एक
प्रेस रिलीज के माध्यम से कंपनी ने इसके लॉन्च की जानकारी दी है। साथ ही इसे खरीद के लिए
अधिकारिक वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया है।
Nikon Z8 specifications, features
Nikon Z8 के बॉडी व डिजाइन की बात करें तो यह एक कॉम्पेक्ट कैमरा के रूप में आता है। इसके डाइमेंशन 144 x 118.5 x 83 mm और वजन 910 ग्राम है। कैमरा में 3.2 इंच की टच स्क्रीन मिलती है। इसमें 0.5 इंच का इलेक्ट्रॉनिक व्यू फाइंडर दिया गया है जिसमें कलर बैलेंस, और 18 लेवल की मेन्युअल ब्राइटनेस मिलती है। इसकी बिल्ट काफी मजबूत बताई गई है और यह धूल आदि में या हल्के झटके के साथ जल्दी से खराब नहीं हो सकता है। रात के समय में शूटिंग के लिए इस्तेमाल करना भी इसे आसान है, क्योंकि कंपनी ने इसमें बटनों के नीचे लाइट भी दी है।
कैमरा में 52.37 मेगापिक्सल का फुलफ्रेम CMOS सेंसर दिया गया है जिसमें EXPEED 7 इमेज प्रोसेसर मिलता है। इसमें 493 ऑटोफोकस पॉइंट दिए गए हैं। यह वाइड वीडियो फॉर्मेट भी सपोर्ट करता है जिसमें 12-bit RAW, 10-bit ProRes 422 HQ, और N-Log शामिल हैं। यह 30fps पर 8K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। साथ ही 120fps पर 4K UHD और FHD रिकॉर्डिंग भी कर सकता है।
Nikon Z8 में 25600 तक ISO सेंसिटिविटी दी गई है। इसमें हाई रिजॉल्यूशन जूम सपोर्ट भी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ. यूएसबी टाइप सी पोर्ट, यूएसबी पीडी, HDMI आउट, ऑडियो इनपुट और आउटपुट आदि का सपोर्ट दिया गया है। इसमें रीचार्ज की जा सकने वाली लीथियम आयन बैटरी पैक होकर आती है।