फीचर ट्रैकर द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, WhatsApp वर्तमान में एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पर चलने वाले एडिटिंग टूल का इस्तेमाल करके अपनी फोटो को एडिट करने देगा। जब भविष्य में यूजर्स के लिए यह फीचर शुरू होगा तो यूजर्स एआई का इस्तेमाल करके किसी फोटो के बैकग्राउंड को क्विक एडिट करने, रिस्टाइल करने या एक्सपेंड कर पाएंगे। इस बीच, कंपनी एक ऐसे फीचर पर भी काम कर रही है जो यूजर्स को सीधे सर्च बार से कंपनी की 'मेटा एआई' सर्विस पर सवाल पूछने की सुविधा देगा।
फीचर ट्रैकर WABetaInfo के
अनुसार, मैसेजिंग ऐप पर नए फीचर्स को रोल आउट करने से पहले उनका पता लगाने का एक अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड वाला एक फीचर ट्रैकर, एंड्रॉइड 2.24.7.13 अपडेट के लिए नए वॉट्सऐप बीटा में एआई पर चलने वाले फोटो एडिटर के लिए कोड शामिल है। फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है तो वर्तमान में उन यूजर्स द्वारा टेस्ट नहीं किया जा सकता है जिन्होंने ऐप के बीटा वर्जन को पाने के लिए साइन अप किया है।
WABetaInfo द्वारा पब्लिश एक स्क्रीनशॉट में फीचर का शुरुआती वर्जन इंटरफेस पर नजर आता है जो एंड्रॉइड के लिए
वॉट्सऐप पर फोटो भेजते हुए नजर आता है। एचडी आइकन के बाईं ओर टॉप पर मौजूद एक ग्रीन आइकन नजर आता है और इसे टैप करने पर तीन ऑप्शन बैकड्रॉप, रीस्टाइल और एक्सपैंड नजर आते हैं। यह फीचर अभी भी तैयार किया जा रहा है, इसलिए यह वर्तमान में साफ नहीं है कि इनमें से प्रत्येक फीचर क्या करते हैं।
इस बीच एंड्रॉइड 2.24.7.14 वर्जन के लिए नए वॉट्सऐप बीटा में WABetaInfo
द्वारा सर्च किए गए एक अन्य फीचर की जानकारी शामिल है। फीचर ट्रैकर ने Meta AI से सवाल पूछने के लिए ऐप के टॉप पर सर्च बार का इस्तेमाल करने की कैपेसिटी देखी है। Meta प्रोडक्ट के लिए कंपनी का जेनरेटिव एसिस्टेंट ओपनएआई के चैटजीपीटी के साथ टक्कर देने के लिए डिजाइन किया गया है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि ये दोनों फीचर अभी भी तैयार की जा रही हैं इसलिए ऐप के नए वर्जन में अपडेट होने के बाद भी आप इनकी टेस्टिंग नहीं कर पाएंगे। इन फीचर्स को रिफाइंड और बेहतर बनाने की संभावना है, फिर इन्हें सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करने से पहले बीटा चैनल पर टेस्टिंग के लिए रोल आउट किया जाएगा। यह भी उम्मीद की जाती है कि ये iOS पर यूजर्स के लिए भी आएंगे।