Facebook के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग एप WhatsApp फॉरवर्डिंग इनफो फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। बता दें कि यह फीचर यूज़र को इस बात की जानकारी देगा कि मैसेज़ को कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है। इसके अलावा फ्रीक्वेंटली फॉरवर्डेड जो कि एक तरह का लेबल है, यह केवल उन्हीं मैसेज पर दिखाई देगा जिन्हें चार से अधिक बार फॉरवर्ड किया गया होगा। हालांकि, फीचर को अभी तक ऐनेबल नहीं किया गया है।
लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इसमें से एक फीचर को सभी टेस्टर के लिए ओपन बीटा चैनल के जरिए मुहैया करा दिया गया है। WhatsApp बीटा अपडेट (वर्जन 2.19.87) में यह दिखाई दे रहा है कि आखिर मैसेज को कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है। इसके अलावा अपडेट के साथ WhatsApp में डार्क मोड की भी झलक देखने को मिली है। लेकिन फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर इस फीचर का स्टेबल बिल्ड कब जारी किया जाएगा।
व्हाट्सऐप फॉरवर्डिंग इनफो (WhatsApp Forwarding Info)
एक सप्ताह पहले बीटा बिल्ड में यह फीचर 'बाय डिफॉल्ट डिसेबल' था लेकिन WhatsApp बीटा वर्जन 2.19.87 अपडेट में अंततः मैसेज फॉरवर्ड इनफो फीचर को ऐनेबल कर दिया गया है। जिन भी यूज़र्स को बीटा अपडेट मिल गया है वह इस फीचर को देख पाएंगे। हालांकि, हमने पाया कि यह जानकारी केवल तभी उपलब्ध है जब आप मैसेज के सेंडर हैं।फॉरवर्ड मैसेज को दबाकर रखें और फिर ऊपर दिख रहे इनर्फोमेशन आइकन ('i') पर क्लिक करें।
हालांकि, अगर आपको कई यूज़र को भेजा गया फॉरवर्ड मैसेज मिलता है तो आप इस बात की जानकारी प्राप्त नहीं कर पाएंगे कि आखिर मैसेज को कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है। इसके अलावा 'फ्रीक्वेंटली फॉरवर्डेड' टैग जो चार से अधिक बार फॉरवर्ड किए मैसेज के बारे में बताता है, इस फीचर को लेटेस्ट बीटा बिल्ड में स्पॉट नहीं किया गया है।
व्हाट्सऐप डार्क मोड (WhatsApp Dark Mode)
व्हाट्सऐप बीटा बिल्ड ट्रैकर
WABetaInfo ने व्हाट्सऐप एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.19.87 में डार्क मोड को भी स्पॉट किया है। कुछ समय पूर्व व्हाट्सऐप बीटा (2.19.82) में इस फीचर के बारे में
जानकारी सामने आई थी। व्हाट्सऐप एंड्रॉयड डार्क मोड फीचर की वज़ह से प्रोफाइल सेक्शन में ब्लैक कलर स्कीम की झलक देखने को मिली है।
WhatsApp Dark Mode की मिली झलक
Photo Credit: WABetaInfo
डार्क मोड ऐनेबल होने के बाद 'रिक्वेस्ट अकाउंट इनफो' और 'टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन' जैसे कुछ सब-सेक्शन थे जिनमें डार्क कलर स्कीम की झलक देखने को नहीं मिली। लेकिन उम्मीद है कि आगामी बीटा बिल्ड में इनमें भी बदलाव देखने को मिलेगा। गौर करने वाली बात यह है कि डार्क मोड फीचर को आधिकारिक रूप से बीटा टेस्टर के लिए जारी नहीं किया गया है। अभी इस संबंध में जानकारी नहीं है कि डार्क मोड का स्टेबल या फिर बीटा अपडेट व्हाट्सऐप एंड्रॉयड के लिए कब तक आएगा।