WhatsApp (व्हाट्सएप) ने मंगलवार को अपनी प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट को लेकर सफाई जारी की है। फेसबुक की पैरेंट वाली मैसेंजिंग सर्विस व्हाट्सएप ने अपने बयान में कहा है कि उसकी पॉलिसी में हालिया बदलावों से दोस्तों या फिर फैमिली मेंबर्स के साथ किए गए आपके मैसेज की प्राइवेसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। प्राइवेसी को लेकर यूजर्स के बीच उठे सवालों पर व्हाट्सएप ने अपने ऑफिशियल ट्टिटर हैंडल पर एक ट्टिट जारी किया है।
WhatsApp (
व्हाट्सएप) ने मंगलवार को प्राइवेसी विवाद और पॉलिसी पर अपना दूसरा स्पष्टीकरण दिया है। कंपनी ने कहा है कि उसने अपनी पॉलिसी में जो अपडेट किया है उससे दोस्तों या फिर फैमिली मेंबर्स के साथ किए गए आपके मैसेज की प्राइवेसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। व्हाट्सएप ने कहा है कि मार्केट में उसके प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर कई तरह की गलत अफवाहें चल रही है, जो बिल्कुल सच नहीं है। कंपनी ने कहा कि वह इन सभी अफवाहों का खंडन करती है और वह यूजर्स के प्राइवेट मैसेज को एंड टू एंड इनक्रिप्शन के जरिए सिक्योर रखना जारी रखेगी।
WhatsApp (व्हाट्सएप) ने कहा है कि कोई भी आपके प्राइवेट मैसेज को नहीं पढ़ सकता है और न ही कोई आपकी कॉल को सुन सकता है। इसके अलावा कंपनी ने इस बात पर भी जोर देते हुए कहा है कि उसकी पैरेंट कंपनी
फेसबुक भी व्हाट्सएप यूजर्स के मैसेज और कॉल को नहीं पढ़ और सुन सकती है। व्हाट्सएप ने यह बयान ऐसे समय पर जारी किया है जब कंपनी की प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट को लेकर यूजर्स ने उसे अपने निशाने पर ले लिया है। कंपनी की प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट 8 फरवरी से सभी यूजर्स के लिए एप्लिकेबल हो जाएगी।
WhatsApp ने ट्वीट में कहा, "हम उन अफवाहों को दूर करना चाहते हैं और 100 प्रतिशत साफ करना चाहते हैं कि हम आपके निजी संदेशों को एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के साथ सुरक्षित रखना जारी रखेंगे। प्राइवेसी पॉलिसी में अपडेट से आपके दोस्तों या परिवार के साथ किए गए कम्युनिकेशन पर कोई असर नहीं पड़ेगा"। इससे पहले आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर काफी विवाद हो रहा है। हाल में गूगल (Google) पर सर्च करने पर एक बार फिर व्हाट्सएप प्राइवेट ग्रुप दिखाई दे रहे हैं। इसके जरिए कोई भी गूगल पर सर्च करके व्हाट्सएप के प्राइवेट ग्रुप ढूंढ सकता है और उन्हें जॉइन कर सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।