ऑनलाइन मार्केटप्लेस स्नैपडील ने गुरुवार को निजी क्लाउड प्लेटफार्म लांच किया, जिसका नाम 'स्नैपडील साइरस' रखा गया है और यह पूरी तरह से ओपेन सोर्स पर आधारित है। 'स्नैपडील साइरस' को असली हाइब्रिड क्लाउड बताते हुए स्नैपडील ने कहा कि इसका सार्वजनिक विस्तार किया जाएगा और विभिन्न एप्लीकेशनों के लिए यह उपलब्ध होगा।
स्नैपडील के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी राजीव मंगला ने एक बयान जारी कर कहा, "'स्नैपडील साइरस' वैश्विक स्तर पर सार्वजनिक क्लाउड के रूप में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होनेवाले कुछेक सफल उदाहरणों में से एक है और यह पूरी तरह ओपेनसोर्स तकनीक, जैसे ओपेनस्टेक और केफ पर आधारित है।"
कंपनी ने कहा कि 'स्नैपडील साइरस' से उपभोक्ताओं के निजी और प्रासंगिक अनुभव के लिए बड़े आंकड़े को संशोधित करने की तेजी से बढ़ती जरूरत को पूरा करने में मदद मिलेगी।